मेरी ख़ामोशी में भी
हर लफ्ज को पहचानती है
वो माँ ही है जो हर मंदिर में
मेरे सलामती की दुआ मांगती है।
की है एक कर्ज जो सबपर सवार रहता है,
वो माँ का प्यार है जनाब
जो सबपर उधार रहता है।
तकलीफ मुझे होती है
और वो पूरी रात नहीं सोती,
कैसे बताऊ उसके बारे में
अरे यार माँ सब्दो में बयां नहीं होती।
MAA KE LIYE SAD SHAYARI HINDI
जरा सी महॅगी जो माँ की दवाई हो गयी
तीनो बेटों में जम कर लड़ाई हो गयी।
तू रख्खेगा इसे कल मेरे साथ थी
रात गुजरी तो माँ भी पराई हो गयी।
अब है बच्चे मेरे की अब मै बच्चा नहीं रहा
अब है बच्चे मेरे की अब मै बच्चा नहीं रहा
माँ से प्यारी तो यार लुगाई हो गयी।
काम धाम करती नहीं
अब ये किस काम की…
पहले अम्मा फिर दादी
और अब ये दाई हो गयी।
हार रख्खुँगा मैं की चूड़ी तुम बाँट लेना–२
अरे माँ के जाने पहले तो बिदाई हो गयी।
स्टाम बनवा लिए की अब रहे ना रहे…
अरे खून से महगी तो स्याही हो गयी।
मैंने बहुत गोर और काले इंसान को देखा है
बहोत अपने तो कई मेहमान को देखा है,
दौलत होते हुए भी नाकाम
और कमजोर को है,
माँ बाप के रूप में मैंने भगवन को देखा है
ANSH PANDIT MAA SHAYARI
की उस पुराने पीपल की
छाव लेने मैं गाव जा रहा हूँ,
जल्दी बहोत है इसलिए नंगे पाँव जा रहा हूँ
और ये मोटर गाड़ी बंगला ये सब तुम रख लो
मैं माँ से मिलाने गाव जा रहा हूँ।
अगर वक्त मिले दो पल का तो हाल पूछ लेना
अगर जिंदगी सवाल पूछे तो हाल पूछ लेना
और जिन्होंने सिखाया है पैरों पर चलना…२
कभी उन माँ बाप का भी ख्याल पूछ लेना।
Quotes on mom in hindi
मोहब्बत शब्द से बस
एक माँ की याद आती है,
हम सिंगल है जनाब
हमें अपनी नींद बड़ी भाती है।
की हमें नहीं पता
की क्या, क्यू और कैसी होती है
अरे–
हमें नहीं पता
की क्या, क्यू और कैसी होती है….
बस अच्छे कर्मों का फल बहन होती है।
बस ठीक हूँ कह देने से
नही मानती है माँ,
जिगर के टुकड़े है उनके
वो सब जानती है माँ।
हर तकलीफ में,
हर मुश्किल का हल मिल जाता है,
माँ की दुवाओ से सब
तकलीफ हल हो जाता है।
हर आहट तक को पहचानती है
दिल मे क्या है माँ सब जानती है,
नाराज होती है, फिर प्यार से दुलारती है
खाना खिलाये बिना, किसी की नही मानती है।