Hello
friends यहाँ हम आपके लिए बहुत ही मस्त शायरी का कलेक्शन लेकर आये है इस
पोस्ट में आप अंश पंडित के बैहतरीन शायरी पढने को मिलेगी, हलाकि टिकटोक
इंडिया में बैन हो चूका है, फिर भी अंश पंडित की दिल छू जाने वाली शायरियां इस पोस्ट में आपको पढ़ने को मिलेंगी।Ansh Pandit Shayari lyrics, Ansh Pandit Ki Shayari, Ansh Pandit tiktok shayari, ansh pandit shayari in hindi.
![]() |
Ansh Pandit Shayari lyrics |
ANSH PANDIT SHAYARI: अंश पंडित शायरी लिरिक्स
● ना करे कोई मुझसे बात मुझे कोई गम नहीमिलता है आईने में मुझे मेरे जैसा शक्शजो किसी से कम नही।
● Naa kare koi mujhase baat mujhe koi gam nahi,Milata hai aaine me mujhe mere jaisa shakshJo kisi se kam nahi.
● एक उम्मीद मिली थी तुम्हारे आने से
अब शायद वो भी टूट गयी
वफ़ादारी की आदत थी हमें
अब शायद वो भी छुट गयी।
● मत पूछना कहानी भुला दूंगा मै,
मत पूछना कहानी भुला दूंगा मै...
कितना हॅसता खेलता चेहरा है आपका
ख़ामख़ा रुला दूंगा मै।
● Mat puchhana kahani bhula
Dunga main...2
Etana hanshata khelata chehara hai aapaka
khamakha rula dunga mein
● की अर्ज किया है हुस्न हो या दीदार
बस तेरा ही नाम है,-२
खर्चा हो या बिल भरना मेरा ही काम है।
● ये मोहब्बत के हादसे अक्सर
दिल को तोड़ देते है...
तुम मंजिल की बात करते हो
लोग अक्सर रास्तों में साथ छोड़ देते है।
● हर बार हमपर इल्जाम लगा देते हो मोहब्बत का... कभी खुद से पूछा है
इतनी खूबसूरत क्यों हो।
● तुम पूछो और मैं न बताऊ अभी ऐसे हालत नहीं
बस एक छोटा सा दिल टुटा है
और कोई बात नहीं।
● जान तक देने की बात करते है यहाँ लोग
पर सच कहूं दुआ तक दिल से नहीं करते।
● मुश्किलों में इंकार और
खुशियों में प्यार करते है --२
जनाब अब तो लोग रिश्तों में भी कारोबार करते है।
● बहोत गजब सा नजारा है
इस अजीब सी दुनियां का --२
लोग बहोत कुछ बटोरने में लगे है
खाई हाथ जाने के लिए।
● वजह क्या थी तेरे रूठ जाने की,
की कुसूर सिर्फ मेरा था,
अरे मैंने तो सिर्फ तेरी बात मानी थी
बात न करने का फैसला तो सिर्फ तेरा था।
ANSH PANDIT SHAYARI LYRICS: टिक टोक शायरी अंश पंडित
● पैसे से हर चीज हांसिल नहीं की जा सकती,
मेरे दोस्त दिल की अमीरी रखोगे तो
शोहरते भी कदम चूमेगी।
● चहरे पर मोहब्बत और
दिल में नफरत लिए बैठे है--२
जो दोस्त बता रहे है खुद को मरे
वही आस्तीन में खंजर लिए बैठे है।
● क्यों इश्क़ इश्क़ तुम कराती है
ये इश्क़ तुम्हे तड़पा देगा --२
तुम सीधी साधी लड़की हो
ये तुमको रुला देगा।
● तकदीर, वफ़ा, मोहब्बत
सबको मैंने गैर कर लिया --२
चिरागों पर लिखा तेरे नाम
और आज अंधेरों से बैर कर लिया।
● दुनिया में झूठे लोगों को बहोत हुनर आते है
सच्चे लोग तो बस इल्जाम से मर जाते है।
● इस दिल के बाजार में दौलत नहीं देखि जाती
प्यार हो जाये तो सूरत नहीं देखि जाती,
लुटा दो एक ही इंसान पर सब कुछ
क्योकि पसंद आ जाये चीज तो कीमत नहीं देखी जाती।
● उसके ख्यालो के सिवा
और हम कही शामिल न थे --२
जान छिड़ते थे जिसपर वो
ही मेरे मोहब्बत के काबिल न थे।
● Usake khyaalo ke siva
aur ham kahi shaamil na the
jaan chhidate the jisapar vo
hi mere mohabbat ke kaabil na the.
● बात दिन की नहीं अब रात से ड़र लगता है
घर है कच्चा बरसात से दर लगता है,
प्यार को छोड़कर तुम कोई और बात कर लो --२
अब मुझे प्यार की हर बात से ड़र लगता है।
● Baat din kee nahi ab raat se dar lagata hai
Ghar hai kachcha barasaat se dar lagata hai,
Pyaar ko chhodakar tum koee aur baat kar lo
Ab mujhe pyaar kee har baat se dar lagata hai.
ANSH PANDIT KI SHAYARI IN WRITTEN
● हजारों महफिले है, लाखों मेले है
पर जहाँ तुम नहीं वहां मेरा दिल भी अकेले है।
● Hajaaron mahaphile hai, laakhon mele hai
Par jahaan tum nahi vahan mera dil bhi akela hai.
● बातों से ही तो इश्क़ हुआ करता है जनाब
शक्ल देखकर तो बस सादियाँ हुआ करती है।
● Baaton se hee to ishq hua karata hai janaab,
Shakl dekhakar to bas sadiyan hua karati hai
● अब कोई पसंद आ भी गया
तब भी इजहार नहीं करेंगे--२
पहले बहोत धोखे खा लिए
अब दोबारा प्यार नहीं करें।
● Ab koi pasand aa bhi gaya
Tab bhi ejahar nahi karenge...2
Pahale bahot dhokha kha liya
Ab dobara pyar nahi karenge.
● फितरत किसी की न अजमाया कर जिंदगी
हर सक्श अपनी हद में लाजवाब ही होता है।
● इश्क भी करता हूँ
और वो भी कराती है
फर्क सिर्फ इतना है की मैं उससे करता हूँ
और वो किसी और से कराती है ।
PANDIT ANSH SHAYARI LYRICS IN HINDI: अंश की शायरी
● क्या कहा,
बुलंदी पर पहोचाना चाहते हो
ये तुम्हारी ख्वाहिश है --२
कोशिश खुद करोगे या
उसके लिए भी बाप की कमाई है।
● मुझमे और मेरी किस्मत में
हर बार यही जंग है --२
मैं उसके फैसलों से तंग हूँ
और वो मेरे हौसलों से दंग है।
● कहते नहीं बनता, कुछ करना पढ़ता है
भुलाकर सारी मुश्किलों को
अपने जिद पर अड़ना पड़ता है
इतना असान नहीं है
सपनों का हकीकत हो जाना...२
कभी दुनियां से तो
कभी खुद से लड़ना पढ़ता है
PANDIT ANSH (tik tok ) SHAYARI LOVE
● की वो हमें चाहे न चाहे ये बात है,--२
मगर हम भी कोशिस न करे
यार ये गलत बात है।
● उसे हमने बहोत चाहा पर पा न सके--२
उसके सिवा ख्यालों में
किसी और को ला न सके
आँखों के आँशु तक सूखा गए उन्हें देखकर --२
लेकिन किसी और को देखकर हम मुस्कुरा न सके।
● दिल की हर एक बात
ज़माने को बता देते है
अपने हर एक राज से पर्दा उठा देते है
चाहने वाला हमे चाहे न चाहे --२
पर हम जिसे चाहते है
उसपर जान लुटा देते है।
● सोचा ही नहीं था जिंदगी में की
ऐसे फ़साने होंगे --२
रोना भी जरुरी होगा और
आँशु भी छुपाने होंगे।
● तुम्हे चाहते तो है
पर जता नहीं पाते,
दिल में है कितना प्यार ये बता नहीं पाते
काश मेरी नज़रों को पढ़ पाते तुम --२
की तेरे बिना अब हम रह नहीं पाते।
ANSH PANDIT KI SHAYRI HINDI ME :
बड़े भ्रस्टाचारी है बेटा
पंगे ना लो नाक में दम कर देंगे
तुम वकील बदलते रह जाओगे,
हम जज खरीद लेंगे।
Bade bhrastachari hai beta
Pange na lo naak mein dam kar denge
Tum vakeel badalate rah jaoge,
Ham jaj khareed lenge.
ANSH PANDIT HINDI SHAYARI LYRICS:
● मुझे हिरे का भाव वो लोग बताते है...2
की जिनकी कौडियन भर औकात न थी ज़माने में।
● Mujhe hire ka bhav vo log batate hai...2
Ki jinaki kaudiyon bhar
aukaat n thi jamane me.
● जाते ही शमसान में मिट गयी सब लकीर...२
पास पास ही जल रहे थे राजा और फ़क़ीर।
● Jaate hi shamasan me mit gayi sab lakir...2
Paas paas hi jal rahe the,
Raja aur fakir.
● मत करना इश्क बहुत झमेले है ...२
हसते साथ है रोते अकेले है।
● mat karana eshq bahut jhamela hai...2
hanste sath hai rote akela hai.
आशा है दोस्त आपको Ansh Pandit Shayari Lyrics जरूर पसंद आयी होगी, अगर आप भी अपने सोशल साइट्स के फोटोज के साथ एक बेहतरीन शायरी या स्टेटस लगाना, या स्टोरी कोट्स लगाना पसंद करते है तो आपके लिए हम इस साइट पर रोज नयी नयी शायरी पोस्ट करते है, कुछ Ansh Pandit Ki Shayari,लिखी है, अपने विचार हमे नीचे कमेंट में बताये धन्यवाद।
इसे भी पढ़िए :-
इसे भी पढ़िए :-
Nice post bhai
ReplyDeletethanks
DeletePyarr ki bus yhi Kahani hai
ReplyDeletePass rehte to haste dur hue to rulate hi
sahi kaha apane
DeleteOssum
ReplyDeleteNice shayari
ReplyDeleteNice post thanks for u bhai
ReplyDeleteNice Ansh Pandit Shayari .
ReplyDeletenice and best Ansh Pandit Shayari thx for sharing
ReplyDeleteBahi ansh pandit ne aaj tak kitni shayri banai hai un sabki ek lyrics banao
ReplyDeleteOop bhai Mera ansh pandit
ReplyDeleteAll Shariya my best friends
ReplyDeleteThank you