30+ एकतरफा प्यार (TOP) Love At First Sight Shayari In Hindi

कुछ प्यार सच्चे होते है पर one side love होते है, हम उन्हें अपने मन की बात बताना चाहते है पर बात नही पाते है इस पोस्ट में अपने लिए कुछ एआई ही Love At First Sight Shayari In Hindi, एकतरफा प्यार शायरी लेकर आये है।

कभी कभी हम जिससे लव करते है, उसका प्यार पाना मुमकिन नही होता, वो अपने फीलिंग्स को समझ नही पाते है, उस वक्त दिल जैसे टूट ही जाता है कुछ ऐसी हो भावनाओ को हमने पाने इस शायरी पोस्ट में व्यक्त किया है।

अपने दिल की फीलिंग को व्यक्त करने के लिए हम कभी कभी शायरी या स्टेटस का सहारा लेते है, ऐसे ही कुछ बेहतरीन लव पर शायरी एकतरफा मोहब्बत शायरी 2 लाइन, one side love status, Ek tarafa pyar shayari in hindi, one sight love quotes, quotes for sad love. अगर आपको हमरी शायरी पसंद आयी तो अपनी फेल्लिंग हमे कमेंट में लिखे।

Love At First Sight Shayari In Hindi: Quotes By Heart:

 
हम शायद तुझे पसंद नही, 
ना जाने किस्मत का क्या इरादा है 
मुझसा कोई और ना मिल पायेगा तुझे 

ये मेरा वादा है।

1.
जहाँ तुम्हारी क़दर ना हो,
वहाँ जाना छोड़ देना चाहिए
चाहे वो किसी का घर हो
या किसी का दिल💔.
2.
ये दिल अब भी उससे प्यार करता है
अकेले में इसका इज़हार करता है
वो ठुकरा चुकी है अपनी मोहब्बत को
लेकिन ये कमबख्त फिर भी उससे आश करता है।
3.
मिल जाए तू मुझे बस यही काफी है,
मेरी हर साँस ने बस यह ही दुआ मांगी है,
जहाँ कही दिल खींचा जाता है तेरी तरफ,
लगता है तूने भी मुझे पाने की दुआ मांगी है।
4.
जो छोड़कर गया उसे याद मत कर,
गिरी हुए चीजों की फरियाद मत कर।
यहाँ सभी किरदार झूठे है…
तू किसी पर एतबार न कर।
5.
बहोत माँगा उसे रब से,
अब अपने लिए कुछ फरियाद कर।
6.
बड़े नादान थे हम उस वक्त
जो इश्क़ में बह आये,
मोहब्बत थी उससे बेतहासा 
जो आज उसी इश्क़ में बिखर गए। 

7.
तुम से खफा होकर हम जायेंगे कहाँ,
तुम सा साथी हम पयेगे कहाँ,
दिल को कैसे भी समझा लेंगे लेकिन,
आँखों से आप का प्यार छुपायेंगे कहाँ।
8.
मिट जाये दूरी अगर  तुम चाहो,
ना कोई हो मजबूरी अगर तुम चाहो,
हमें  चाहने वाली और बहुत मगर,
हमारी है ये तमन्ना की  हमें  तुम चाहो।
9.
यू बात ना करके हमसे
क्यू तड़पा रहे हो,
कोई ख़ता हुई क्या हमसे,
या अपनी अहमियत बता रहे हो।
10.
कोई होता जो मेरे लिए दुआ करता
अपनों में मुझे भी गिना करता
खुसनसीब समझते हम खुद को
अगर कोई दूर रहकर हमे याद किया करता।
11.
यादें ही बस रह जाती है
लोग बिछड़ जाते है।
12.
भीगी पलकों से तेरा दीदार करता है
तुझे पाना एक ख्वाब है
यह जानकर भी तुझसे प्यार करता है।
13.
अब मेरा दिल, वो नही रहा
जो तेरा नाम सुनकर मुस्कुरा दे।
14.
आँखों में है नींद बड़ी
 पर सोने का वक्त नहीं
दिल है ग़मों से भरा हुआ
पर रोने का वक्त नहीं।
15.
अपने जिंदगी का सफ़र कुछ यू निकला,
सारे दुनिया के दर्द अपने ही तकदीर में निकला
जिसके नाम हमने जिंदगी के सभी लम्हा कर दिया,
वही मेरी चाहतों से बेख़बर निकला।
16.
दिल की बात जानता नहीं कोई
कहना आँखों का मानता नहीं कोई
हम तो जान भी लुटा देते खुशी से
पर एहमियत इस जान की जनता नहीं कोई।
17.
उनके लिए हम क्या रोये
जो किसी और के लिए हँस रहे है।
18.
मेरे इश्क़ की बात ही कुछ ख़ास थी
वो लौट कर आएगी इसकी आश थी।

19.
न इश्क़ बा अदब रहा
ना हुस्न में हया रही
हवस ही धूम धाम है
सहर सहर गली गली।

20.
हर वक़्त मिलती है मुझे एक अनजानी सी सजा
मैं तकदीर से कैसे पुछू मेरा कशूर क्या है।

 एक तरफा मोहब्बत शायरी इन हिंदी 

21.
अब फिर कभी नही हो सकता इश्क़ मुझे
क्योकि वो शख्स एक ही था,
और मेरा दिल भी एक ही है।

22.
कैसे बताऊ मैं अपने इस दिल की उलझन,
तेरे गले लगाकर,
 तेरी ही शिकायत करने का दिल करता है।

23.
गुजर जाते है वो लम्हे, मुसाफिर की तरह
यादें रुक जाती है दिलों में
उन रास्तों की तरह।

24.
हमे अकेले रहने से डर लगने लगा,
बस तेरो ही याद आती है हर वक्त।

25.
अगर तेरे बिना जीना आसान होता,
तो कसम मोहब्बत की
तेरा नाम लेना भी गुनाह समझते।

26.
दिल भी एक जैसा, गुज़रते दिन भी एक जैसे
लोग भी एक जैसे, और उनकी बातें भी एक जैसी।

27.
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है
दिल ना चाह कर भी
खामोश रह जाता है….
कोई सब कुछ कहकर प्यार जताता है,
और कोई बिना बोले ही सब कह जाता है।

28.
वो आपका पलके झुका के मुस्कुराना,
वो आपका नजरे झुका के शर्मना…
आपको पता है या नहीं हमे पता नहीं
पर इस दिल को मिल गया है आपके दिल का ठिकाना।

29.
है यही तमन्ना की एक रात तुम आओ मेरे ख्वाबो में,
और उस रात की कभी सुबह ही न हो !!

30.
तेरी प्यारी आँखों ने मुझपे ऐसा जादू किया,
की दिल ने सबको छोड़ के
तुझको ही अपने दिल में बसा लिया।

31.
जरा सी जगह छोड देना अपनी नींदों  में,
 क्योकि आज रात तेरे ख्बाबो मै मेरा ही बसेरा होगा.

 

हमें कमेंट में बताये दोस्त आपको यह Love At First Sight Shayari, एक तरफ प्यार स्टेटस इन हिंदी, One sight love shayari, frist side love status hindi, quotes for one side love ,कैसी लगी।  इस तरह की बेहतरीन पोस्ट के लिए विजिट करे हमारी साइट पर।





Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top