कभी कभी हम जिससे लव करते है, उसका प्यार पाना मुमकिन नही होता, वो अपने फीलिंग्स को समझ नही पाते है, उस वक्त दिल जैसे टूट ही जाता है कुछ ऐसी हो भावनाओ को हमने पाने इस शायरी पोस्ट में व्यक्त किया है।
अपने दिल की फीलिंग को व्यक्त करने के लिए हम कभी कभी शायरी या स्टेटस का सहारा लेते है, ऐसे ही कुछ बेहतरीन लव पर शायरी एकतरफा मोहब्बत शायरी 2 लाइन, one side love status, Ek tarafa pyar shayari in hindi, one sight love quotes, quotes for sad love. अगर आपको हमरी शायरी पसंद आयी तो अपनी फेल्लिंग हमे कमेंट में लिखे।
Love At First Sight Shayari In Hindi: Quotes By Heart:
हम शायद तुझे पसंद नही,ना जाने किस्मत का क्या इरादा हैमुझसा कोई और ना मिल पायेगा तुझेये मेरा वादा है।
19.
न इश्क़ बा अदब रहा
ना हुस्न में हया रही
हवस ही धूम धाम है
सहर सहर गली गली।
20.
हर वक़्त मिलती है मुझे एक अनजानी सी सजा
मैं तकदीर से कैसे पुछू मेरा कशूर क्या है।
एक तरफा मोहब्बत शायरी इन हिंदी
अब फिर कभी नही हो सकता इश्क़ मुझे
क्योकि वो शख्स एक ही था,
और मेरा दिल भी एक ही है।
22.
कैसे बताऊ मैं अपने इस दिल की उलझन,
तेरे गले लगाकर,
तेरी ही शिकायत करने का दिल करता है।
23.
गुजर जाते है वो लम्हे, मुसाफिर की तरह
यादें रुक जाती है दिलों में
उन रास्तों की तरह।
24.
हमे अकेले रहने से डर लगने लगा,
बस तेरो ही याद आती है हर वक्त।
25.
अगर तेरे बिना जीना आसान होता,
तो कसम मोहब्बत की
तेरा नाम लेना भी गुनाह समझते।
26.
दिल भी एक जैसा, गुज़रते दिन भी एक जैसे
लोग भी एक जैसे, और उनकी बातें भी एक जैसी।
27.
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है
दिल ना चाह कर भी
खामोश रह जाता है….
कोई सब कुछ कहकर प्यार जताता है,
और कोई बिना बोले ही सब कह जाता है।
28.
वो आपका पलके झुका के मुस्कुराना,
वो आपका नजरे झुका के शर्मना…
आपको पता है या नहीं हमे पता नहीं
पर इस दिल को मिल गया है आपके दिल का ठिकाना।
है यही तमन्ना की एक रात तुम आओ मेरे ख्वाबो में,
और उस रात की कभी सुबह ही न हो !!
30.
तेरी प्यारी आँखों ने मुझपे ऐसा जादू किया,
की दिल ने सबको छोड़ के
तुझको ही अपने दिल में बसा लिया।
31.
जरा सी जगह छोड देना अपनी नींदों में,
क्योकि आज रात तेरे ख्बाबो मै मेरा ही बसेरा होगा.
हमें कमेंट में बताये दोस्त आपको यह Love At First Sight Shayari, एक तरफ प्यार स्टेटस इन हिंदी, One sight love shayari, frist side love status hindi, quotes for one side love ,कैसी लगी। इस तरह की बेहतरीन पोस्ट के लिए विजिट करे हमारी साइट पर।