दोस्तों आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाए।यहाँ आपको Makar sankranti ki shayari, Shayari on makar sankranti, Makar sankranti special shayari, और Happy makar sankranti shayari, Makar sankrati wishes hindi, Best wishing quotes मकर संक्रान्ति’ हिंदुओं का एक प्रसिद्द त्यौहार है।जो नए साल की ख़ुशी के बाद का महत्वपूर्ण त्यौहार है, यह भारत में और उत्तर भारत के कई हिस्सों में और भी कुछ अन्य भागों में मनाया जाता है। मकर संक्रान्ति आम तौर पर हर साल 14 जनवरी को और 15 जनवरी को मनाया जाता है।
हिन्दू कैलेंडर के अनुसार पौष मास में जब सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है तभी इस त्यौहार को मनाया जाता है। मकर संक्रान्ति के दिन से ही सूर्य की उत्तरायण गति भी प्रारम्भ होती है। इसलिये इस पर्व को कहीं-कहीं उत्तरायणी भी कहते हैं।
माघ मेले का पहला स्नान मकर संक्रान्ति से शुरू होकर शिवरात्रि के आख़िरी स्नान तक चलता है। मकर संक्रान्ति के दिन स्नान के बाद दान देने की भी परम्परा है। भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में मकरसंक्रांति को खिचड़ी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन खिचड़ी खाने एवं दान देने का अत्यधिक महत्व ऐसी मान्यता है।इस त्यौहार को बच्चे बहुत ही हर्ष और उल्लाश के साथ मानते है अपनी रंग बिरंगी पतंगों के साथ आशमान जैसे खिल उठता है, और हम गुड़, चूड़ा, और भी बहुत से मीठे खाते और दूसरों को भी खिलते है। मकर संक्रान्ति मुख्य रूप से ‘दान का पर्व’ है।
इस पोस्ट में हम आपके लिए मकरसंक्रांति के लिए Makar sankranti ki shayari, Makar sankranti ke liye shayari, Shayari for makar sankranti, Shayari on makar sankranti in hindi,
MAKAR SANKRANTI KI SHAYARI | मकरसंक्रांति शायरी शुभकामनाएं
- रंगीन पतंगों का ये त्यौहार हो, मन में मस्ती खुशियाँ अपार हो मुबारक आपको खिचड़ी का त्यौहार हो।
- पतंगों सी मस्ती और गुड सा मिठास हो यह मकरसंक्रांति आप सब के लिए ख़ास हो। मकरसंक्रांति की शुभकामनाये !
- पतंग उड़ना है खूब मीठा भी खाना है मेरे दोस्त तुम्हारा ही इतजार है।
- डोर में गाठ मत पड़ने देना दोस्त… रिश्ता हो या पतंग दोनो के टूटने का डर होता है।
पतंगों से मोहब्बत छूट सी गयी ज़नाब
जब से ये धागे क़ातिल हो गये।
गुड की मिठास रिश्तों में भी बनी रहे
हमारी दोस्ती में कभी गाठ न पड़ने पाए
भले ही ये खिचड़ी कई बार और जाये।
माँझे से जुड़कर पतंग आसमान का बादशाह था
कटते ही लोगों ने लूट लिया उसे ।
है प्यारा रंगीन यह पर्व हमारा,
नया दिन और नया उजाला
मिट जाए सब कलेश दिलों से
मकर संक्रांति पर यही सन्देश हमारा।
HAPPY MAKAR SANKRANTI 2020
नाम लिखकर पतंग मैंने भी उड़ा दिया उसे
कटकर न जाने किसके हिस्से मे आएगी ।
चलो कुछ धूम मचाये,
इस आसमान को पतंगों से भर ये,
पतंग तो हम सबकी खूब काटेंगे,
पर खुशियां सबके साथ बाटेंगे।
रिश्ते भी पतंग की डोर जैसे होते है
दोस्त हाथ से छूटे तो दूर चले जाते है !
खुश रहे अपनों के साथ रहे।
मकर संक्रांति की शुभकामनाये
Rishte bhi patang ki dor jaise hote hai Dost
Hath se chhute to dur chale jate hai.
#happy Makarsankranti
यूं तो जिंदगी में बहोत रिस्क है पर जानबूझकर
उनसे अपनी पतंग कटवा लेना भी इश्क है।
बेखौफ उड़ता था मैं भी पतंगों सा
जब कटा तो लोग लूटने मे जुट पड़े ।
पतंग उनके घर की तरफ उड़ने को तैयार थी
पर आज हवा ही इश्क के खिलाफ थी।
गुड़, लाई, चूड़ा, और मीठे की थाली तैयार हो,
पतंगबाजो धूम मचने को तैयार हो,
कुछ कटो और कटो ये खेल दमदार हो।
मुबारक आपको मकर संक्रांति का त्यौहार हो।
मंदिर में घंटी, पूजा की थाली,
इस ठंडी में आपके चेहरे पर लाली,
सदा रहे आपके जिंदगी में खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको खिचड़ी का त्योहार।
नीले- नीले आसमां मे
उड़ती रंग बिरंगी पतंगे
मन में भर जाती है खुशियों की तरंगे,
मजा आएगा संक्रांति का त्यौहार
जब होंगे साथ अपने पुराने यार।
नीला असमान पतंगों से भरा है
लूटने और उड़ाने दोनों में मजा है
आज तो बस सब कुछ भूल जाते है
सरे दिन बस पतंगो के पेच लड़ते है !!
QuotesOn Makar Sankranti In Hindi,
पतंगों सी होती है जिंदगी की कहानी
आपकी ऊचाई लोगों से बर्दास्त नहीं होती !!
ऊँची पतंग खुला आसमान हो,
सब खुश रहे और चहरे पर मुस्कान हो,
यह साल आपके जीवन में खुशहाली लाये,
#Happy Makar Sankranti To You And Your Family
सपनों को लेकर मन में,
उड़ेगी पतंग हमारी आसमान में
ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग
जो भर देगी खुशियां जीवन के हर अरमान में।
#मकर संक्रांति की सुभकामनाए
लाई, चूड़ा, गुड़ साथ रहेगा,
पतंग उड़ेगा, धूम मचेगा।
हैप्पी मकरसंक्रांति
सोचा किसी अपने से बात करे
अपने किसी अजीज को याद करे,
किया जो फैसला मकरसंक्रांति की सुभकामनाये देने का
दिल ने कहा क्यों न अपने से शुरुवात करे |
उगता हुआ सूरज #दुआ दे आपको,
खिलता हुआ #फूल खुशबु दे आपको,
हम तो कुछ भी देने के #काबिल नहीं है
देने वाला #सारी खुशियाँ दे आपको।
#आप सभी को मकर संक्रांति की ढेर सारी सुभकामनाए
तन में मस्ती मन में उमंग,
देकर सबको अपनापन गुड़ में जैसे मीठापन,
होकर साथ हम उड़ायें पतंग और
भर दे आशमान में भी खुशियों के रंग।
तिल गुड़ को मिलाते हैं.
उसे और भी स्वादिस्ट बनाते है,
आप हमें खिलाये हम आपको खिलते है,
और खुशियों के रंग इस जहाँ में फैलते है।
MAKAR SANKRANTI PAR SHAYARI
सूरज की राशि बदलेगी
बहुतों की किस्मत बदलेगी
यह साल का पहला पर्व होगा
जब हम सब मिलकर खुशियाँ मनायेगें अपार।
#HAPPY MAKAR SANKRANTI
मीठी बोली, मीठी जु़बान,
खुशियों के रंग भरे आशमान
इस त्योहार का यही है पैगाम,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्यौहार।
Makar Sankranti Ki Shayari: patango ki shayari
पतंगों से सारा आसमान ढक जायेगा,
चारो ओर बस पतंग ही नजर आएगा,
नाहा धोकर बस छत पर चढ़ जाओ
और इस त्यौहार का असली मजा उठाओ।
“हैप्पी मकर संक्रांति”
पतंगों का नशा,
मांझे की धार,
सर्दी की मार, फिर भी हम तैयार
दिल भी है बेक़रार,
मुबारक हो आपको पतंगों का त्यौहार
“हैप्पी मकर संक्रांति”
पतंग सी हो गयी है जिंदगी, आखिर कहाँ तक ले जाएगी,
रात हो या उम्र, एक ना एक दिन कट
ही जाएगी।
सूर्य का मकर संक्रांति का त्यौहार आया,
आपके लिए खुशियां अपार लाया
आपको आपकी मंजिल मिल जाएगी,
ये त्यौहार आपके जीवन में खुशियां भर जाएगी।
#WISH YOU HAPPY KHICHADI
तन में मस्ती, मन में उमंग,
मीठी हो जिंदगी, मीठे हो रंग
चलो मिल कर उड़ाए खूब पतंग
इस मकर संक्रांति हम आपके संग।
ये आजाद उड़ती पतंग आसमां में मेरी,
किसी और के हाथ लगते ही याद दिलाती है तेरी !
“मुबारक हो आपको खिचड़ी का त्यौहार”
ये पतंगे न जाने कहाँ गायब हो गयी आसमानो से,
न जाने कैसा असर हो गया इस मोबाइल का इंसानो पे।
HAPPY KHICHADI
मांझा, और पतंग तैयार हो,
एक जंग सुबह के लिए तैयार हो,
ये सारा जोर आज हम पतंगों पर दिखाएंगे,
आज तो हम बस पतंग ही उड़ाएंगे।
ये त्यौहार आपके जीवन और मन में खुशहाली लाये,
पतंगों की तरह आपको खुशियां भी रंगीन हो जाये।
हमें आशा है दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट makar sankranti ki shayari, makar sankranti par shayari, हैप्पी मकर संक्रांति wishes हिंदी, hindi quotes for makar sankranti. जरूर अच्छी लगी होगी, अपनी राय हमें कमेंट जरूर करे, और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ऐसी ही नयी और बेहतरीन पोस्ट के लिए विजिट करते रहे।