ZINDAGI KI SACHAI SHAYARI IN HINDI:
अपना खेल जारी रख्खो दोस्त
पुराने किरदार जाते है
ज़िन्दगी अपने नए किरदार तलाश लेती है !
गुनाह किसी का भी हो
उसके साथ होने की सजा
ज़िदगी तुझे जरुर देगी !
सफ़र ख्वाब बेगाने है, ख्यालों से सिकायत कैसी
क्या गुरुर करे अपनी हथेली पर जो मेरा था ही नहीं
उसकी नाराजगी कैसी |
दूसरों की नज़रों में खुद की तलाश ना कर
जिन्हें खुद की औकात नहीं पता
वि ही तुझे जज करेंगे |
बेचैन है हर इन्सान जिंदगी में
मश्वरें सबके पास है
मगर साथ किसी का नहीं
● ज़िन्दगी के रथ में लगाम बहुत है
अपनो के अपनो पर ‘इल्जाम’ बहुत है
ये शिकायतों का दौर देखता हूँ तो थम सा जाता हूँ,
लगता है उम्र कम है और ‘इम्तिहान’ बहोत है।
● संघर्ष में बस इतना याद रखो
या तो जीत मिलेगी या जीत का रास्ता।
● जिस इंसान के पास समाधान करने
की शक्ति जीतनी अधिक होती है
उसके रिश्तों का दायरा उतना ही अधिक होता है,
उचाई पर वो लोग पहुंचते है
जो ‘बदला’ लेने की नहीं बल्कि
‘बदलाव’ के बारे में सोचते है।
● कमाल है ,
जिस घर को बनाने में
जिंदगी लगा दी …
आज उसी घर में ,
रहने से बेचैन है इंसान…
● जमाने भर की डिग्रियाँ रखकर भी
हम अपनो की तकलीफ ना पढ़ सके
तो अनपढ़ ही हुए हम।
● बदला लेने की नहीं
बदलाव लाने की सोच रखिये,
दो पल के गुस्से से
प्यार भरा रिश्ता बिखर जाता है,
होश जब तक आता है तब तक
वक्त निकल जाता है…..
ZINDAGI KI SACHAI SHAYARI IN HINDI FONT| ज़िन्दगी का सच शायरी
● उम्मीद तैरती रहती है
कस्तियाँ डूब जाती है,
कुछ घर सलामत रहते है
आंधियां जब भी आती है,
बचा ले जो हर तूफान से
उसे आशा कहते है…
बड़ा मजबूत होता है ये धागा
जिसे विस्वाश कहते है।
● बड़ो के गुस्से को उनकी नफरत न समझिए,
क्योकि उनके गुस्से में आपकी फिकर छुपी होती हैं..
● दोष सिर्फ अंधेरे का नहीं होता…
कभी कभी ज्यादा रोशनी भी,
अंधा बना देती है…
● जब मन खराब हो
तब बुरे शब्द ना बोलें,
क्योंकि.. खराब मन को
बदलने के मौके बहुत मिल जायेंगे
लेकिन शब्दों को बदलने के मौके फिर नहीं…मिलेंगे.
● कर्मों से डरिये ईश्वर से नहीं
क्योकि ईश्वर माफ़ कर देता है
कर्म माफ़ नहीं करते।
Yeh zindagi hindi shayari,
● न जाने वो कैसे इंसानके मुकद्दर की
किताब लिख देता है,
साँसे गिनती की देता है
और ख्वाहिशे बेहिसाब लिख देता है।
● ज़िन्दगी में खत्म होने जैसा कुछ नहीं होता
हमेशा इक नयी सुरुवात आपका इंतजार कराती है।
● इच्छाये पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है
इच्छाये पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है।
ZINDAGI KI KADAVI SACHAI IN HINDI |
● निश्वार्थ कर्म करते रही
जो भी होगा अच्छा होगा,
थोड़ा LATE होगा
लेकिन LATEST होगा।
● गुरु का ज्ञान और समुद्र दोनों गहरे होते है,
फर्क सिर्फ इतना है, समुन्द्र की गहराई में लोग
डूब जाते है और गुरु के ज्ञान में लोग तर जाते है।
● उम्र थका नहीं सकती
टोकर गिरा नहीं सकती,
अगर जितने की ज़िद हो तो
परिस्थितियां भी हरा नहीं सकती।
JEEVAN KI SACHAI SHAYARI HINDI
● उन्हें कामयाबी में सुकून नजर आया
तो वो दौड़ते गए,
हमें सुकून में कामयाबी दिखी
तो हम ठहर गए,
ख्वाहिशों के बोझ में दबकर तू क्या कर रहा है
इतना तो जीया भी नहीं अभी तू जितना मर है।
जी लो जिंदगी शायरी: Jivan ki sikh in hindi:
● उदाशियों की वजह तो बहुत है ज़िन्दगी में
पर बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और रहता है।
● नसीहत वो सत्य है,
जिसे कोई गौर से नहीं सुनता
और तारीफ वह धोखा है…
जिसे सब पुरे ध्यान से सुनते है।
Zindagi Ki Haqeeqat Shayari|
● ऐसे जीयो की को पसंद आ सको
दुनिया वालों की पसंद तो
पल पल बदलती रहती है।
● छू ना सको आसमान तो कोई बात नहीं
किसी के दिल को छू लेने का एहसास भी लाजवाब होता है।
● बड़ी अजीब सी है सहरो की रोशनी,
उजाले के बावजूद चहरे पहचानना मुश्किल है।
● भरोषा, प्यार और आशीर्वाद दिखाई नहीं देता
लेकिन असम्भव को भी संभव बना देता है।
● समस्या हमारे जीवन में बिना किसी वजह के आती है,
उसका आना एक इसारा है,
की हमें अपने जीवन में कुछ बदलना है।
ZINDAGI KI SACHAI QUOTES IN HINDI
◆जिंदगी क्या है?…
एक ख़्वाहिशों का
खाली समुंदर,
और बात है ताउम्र
इसे बूँद-बूँद भरने की…
◆ जमीन जल चुकी है, आसमान बाकी है
सूखे कुँए तुम्हारा इम्तिहान बाकी है…
वक्त पर बरष देता ए मेघ अगर,
किसी का घर गिरवीं है….
किसी का लगान बाकी है।
◆ उम्र थका नही सकती,
ठोकरें गिरा नही सकती,
अगर जिद है जीतने की तो…
हार भी तुमको हरा नही सकती।
ZINDAGI KI SACHAI SHAYARI HINDI: JIVAN KI SIKH SHAYARI
◆ शराब से हो गए है हम
किसी को बहोत पसन्द आते है,
किसी को मेरे नाम से ही नफ़रत है।
◆ खुद को बहोत कुछ समझने वालों को
हम कुछ नही समझा करते।
◆ गिरते आँशुओ की परवाह कौन करता है…
यहाँ तो सब दिखावे के दीवाने है।
◆ तरक्की मिलेगी तो गिराने वाले भी मिलेंगे…
तैयार रहना हमेशा, यू आजमाने वाले भी मिलेंगे।
आओ बैठ कर जिंदगी की कुछ बात कहे
तुम अपने किस्से कहना, हम भी अपनी बात कहे !!
Bahut badiya shayari h bhai
Super shayari. Mst post
Lajawaab