दुनिया में डर कर रहने वाले लोगो को लोग और डरते है, अगर आप अपने अंदाज में रहेंगे तो लोग शांत रहेंगे। आपके धाकड़अंदाज के लिए हिला कर रख देने वाली स्टेटस katilana attitude status in hindi.
दोस्तों इस साइट आपके लिए बेह्तरीन और बेस्ट शायरी ही मिलेगी, फालतू के कोई पोस्ट नहीं जो मिलेगा धाकड़ ही मिलेगा, हमने आपके लिए यूनिक हुए स्पेशल शायरी लिखी है जो आपको जरूर पसंद आएगी।
इस पोस्ट में आपके पसंदीदा ऐटिटूड की शायरी लिखी है, जैसा की आज सभी लोग अपने फोटोज के साथ स्टेटस पोस्ट करते है, यह DhakAttitude Status in hindi, Branded kamina status in hindi, Branded Status In Hindi, kadak attitude shayari in hindi, harami attitude status in hindi आपके फोटो के बेहतरीन लुक आकर्षक बना देगा।
BAWAL DHAKAD ATTITUDE STATUS HINDI:
हमसे तो यु खफ़ा रहता है
सारा जमाना…
क्योकि हमारे खून में नहीं सर झुकाना।
ज्यादा लगाव ना रख मुझसे
मेरे दुश्मन कहते हे मेरी उम्र छोटी है,
डर मुझे अपनी मौत का नही तेरे अकेलेपन का है …
हमारे तेवर कुछ ऐसे है…
दोस्त बनकर आओगे तो दिल में जगह पाओगे
दुसमन बन कर आओगे,
क्या पता वापस भी जा पाओगे।
अपने राज छुपाकर,
चेहरे पर मुस्कान रखते है
कुछ लोगो के पास रहकर भी
हम उनसे अनजान रहते है।
डर कर वापस आ जाऊ,
ऐसी कोई बात नही, तू हरा सके मुझे,
इतनी तेरी औक़ात नही।
ये जान भी तेरे लिए लूटा दिया होता का
दुश्मनी से पहले दोस्त बना लिया होता।
लोग आपके बारे में क्या सोचता है,
क़भी बताएंगे नही।
हमसे उलझने वाले,
हमारा कुछ नही बिगाड़ पाओगे,
सेर की खाल पहनने से सेर नही बन जाओगे।
आपकी जिंदगी का इक ही वसूल है,
जो कील बनकर बार-बार चुभे,
उसे एक बार हथौड़ी बन कर ठोक दो।
हमारी सराफत…
जिंदगी की उलझनों ने कम कर दी,
और लोग समझने लगे हम सरीफ हो गए है।
अब तो सम्हल जा, पीछे हट जा
सेर के इलाके में Attitude लेकर मत जा।
अपन में ऐसा कुछ खाश नहीं,
पर कोई अपने खिलाफ बोले ये
मुझसे बर्दाश नहीं
सबकी अपनी अपनी अकड़ होती है,
पर बेटा हमारी अकड़ तुम्हारी पकड़ से परे है।
इतनी उछाल ना मारो,
वक़्त की लहरों से टकरा जाओगे,
कुछ नाम कमा लो अभी,
मोहब्बत तो पा ही जाओगे।
हद कर दी आज अपने,
पर एक बात समझ आई।
आप भी उन्हीं में से हो,
जिन्हें सीधी बात समझ न आई।
ख़तरों से रोज की तुम्हारी इबादत पड़ जाएगी,
मुझसे बात करो मेरी आदत पड़ जाएगी।
सुनो जो डर गए वो घर गए
जिसने हिम्मत रख्खी वो कुछ कर गए।
पुरे शहर में नाम का सिक्का चलता हैं,
फ़ोटो लगे हैं थाने मैं…
शेर जैसा जिगरा चाहिऐ “अपन” को हाथ लगाने में।
SARAFAT ATTITUDE STATUS:
सराफत अच्छी बात है,
पर हम भी सरीफ हो जाते तो
तुझें तेरी औक़ात कौन दिखाता।
इतना मुश्किल भी नही उतना आसान भी नही,
तुझे चलना है,
अकेले क्योकि कोई तेरे साथ नही।
किसी के सहारे की जरूरत नही,
अकेला ही काफी हु,
इस मतलब की दुनिया के लिए।
अकेले चलकर बादशाह बना हु दोस्त,
यहाँ तो साथ चलने वाले ही आगे पैर लगा देंते है।
वो वक्त का खेल था….
जो अब बीत गया
अब हम अपना हुनर दिखाएगे..
और वक़्त हमारा खेल देखेगा।
तब तक मेहनत करते रहना है दोस्त
जब तक खुद की पहचान बताने की जरूरत ना पड़े।
तू मोहब्बत है मेरी,
इसीलिए दूर है मुझसे..
अगर जिद होती तो शाम तक बाहों में होती ।
बदल गई है रंगत जमाने की जनाब
आजकल वही अनजान बनते हैं
जो सब कुछ जानते हो,।
DHAKAD ATTITUDE STATUS IN HINDI
अपनी औकात में रहना, सीख ले बेटा वर्ना
जो हमारी आँखों में खटकते हैं
वो श्मशान में भटकते हैं।
जिंदगी की सारी गलतियां ख़ुद कुबूल कर जाओगे,
जिस दिन हमारे सामने नज़रे उठाओगे।
अक्सर “औक़ात” की बात वह किया करते है,
जो कायर झुण्ड में चला करते है।
अपनों ने कोशिश भी नही की और
दिल हमारा गैरों ने जीत लिया।
ख़ुद से कभी खुल कर नही मिले हम,
तुम क्या ख़ाक जानते हो हमें।
बादशाहत तो हमारी आज भी कायम है
दोस्त पहले लोगो की खौफ़ में था, अब दिलों में है।
मेरी बुराई जरा सम्हल कर करना,
तुम्हारे अपने भी मेरे चाहने वाले है।
तुम्हारी जिंदगी में हँसी से बुलबुले छोड़ जाएगे,
तुम्हे जो छेड़ेगा दोस्त उसकी खाल खींच लाएंगे।
ठुकरा दो अगर कोई दे ज़िल्लत से समंदर भी,
इज्ज़त से वो कतरा ही बहोत हैं।
मिलना है हमसे तो गहराई में आना होगा क्योंकि
क़ीमती हिरे किनारें पर नही मिलते।
चलो मुस्कुराने की कुछ वज़ह ढूंढते है,
तुम हमे ढूंढो हम तुम्हें ढूंढते है।
हमारे कुछ अलग से अंदाज है,
उनसे कोई रिश्ता नही जो हमारे ख़िलाफ़ है।
ध्यान से देखो सबके चेहरे बेनकाब है,
सरीफ कोई नही होता, सबके अपने अपने राज है।
सब्र रखना दोस्त…
समय सबको उनकी औक़ात दिखा देती है।
खौफ हमारा कुछ इस कदर फैल जाएगा,
सहर तुम खरीदोगे,
पर हुकूमत हमारा होगा।
BRANDED ATTITUDE STATUS IN HINDI
थोड़ी बहोत सराफत हमने भी सीख रख्खी हैं,
वरना बदमाशियाँ तो कूट कूट कर भरी है।
हम फिर से पहले जैसे बन जाते दोस्त
पर कुछ लोग अपनी आदत से बाज नही आते है।
मोहब्बत भी कर के देख ली,
ये सब बस धोखा है,
वक़्त वक़्त की बात है,
पर वक़्त पर कोई किसी का नही होता है।
ना तड़पाएगी, ना दिल को धड़कायेगी, अपनी वाली,
आने वाली ही होगी तो छप्पड़ फाड़ कर आएगी।
आँखे न फाड़ पगली दिल को आराम दे,
मुझे क्या देखती है अपने पर ध्यान दे।
वो साथ होते तो शायद सुधर भी जाते,
छोड़ कर उसने हमे आवारा बना दिया।
तुम्हारी अकड़ कुए में मेढ़क जितनी है,
समुन्दर की कल्पना भी तुम्हारे औक़ात में नही।
काश मैं लौट पाऊं बचपन की उन वादियों में
जहां न कोई जरूरत थी और न ही कोई जरूरी था।
KADAK ATTITUDE SHAYARI IN HINDI
#जुल्म की इस दुनियां में सर उठायेगा कौन??
हम भी चुप🤐 हो गए तो इन्हें सबक सिखाएगा कौन।
एक बात बोलू ऐसा मुझमे कुछ खास नही,
फिर भी मुझें छूने की किसी की औकात नही।
सुनो तुम लड़कियां अगर सबाब है,
तो हम लडके भी नवाब है।
DASU ATTITUDE STATUS HINDI
हमारी हैसियत का अंदाज तुम क्या लगाओगे,
हम उनके नहीं होते जो हर किसी के होते है।
चल माना की तुझसे कुछ दूरियां जरूर बढ़ गयी,
लेकिन तेरे हिस्से का वक्त आज भी अकेले ही गुजरता है।
अगर कोशिश करोगे तो
तुम्हारी उम्मीद को हौसला जरूर मिलेगा,
और अगर attitude में जिओगे,
तुम्हे देखकर सब जलेंगे।
नज़रें सब बता देती है, हसरत भी हैसियत भी।
पैसों को बचा कर रखने में नही बल्कि,
पैसो को बढ़ाने के बारे में सोचते है।
BAWAL ATTITUDE STATUS IN HINDI
आज हमे हँसी आयी उसे अपने सामने अकड़ते देखकर,
जिसकी बोलने तक कि औक़ात नही।
कितनी हैसियत है तेरी,
आ मैं तुझें बताऊ,
सुना तो बहोत होगा
आ ऊँट तुझें आज पहाड से मिलेउ।
जानते हो दोस्त अच्छे विचरों का
असर लोगो पर इसलिए नहीं होता,
क्योकि लोग उसे पढ़कर
सोचते है यह दूसरे लिए है।
वक्त ने आज थोड़ा साथ नही दिया
और लोग काबिलियत पर शक़ करने लगे।
याद रखना अगर आपको
कोई काम करने में डर लगता है
तो यकीनन उस काम को करने में
बहादुरी की जरूरत है।
दुःख, गम और परेशानी ये मंजिल की रुकावट नही है,
बल्कि।मंजिल के रास्ते ही इसी से बनते ह
बहोत करली तेरे हुस्न पर शायरी
अब तेरे करतूतों की पूरी किताब लिखूंगा।
बहुत अजीब होता है, कमबख्त इश्क का खेल,
कोई एक भी थक जाये तो दोनों हार जाते है।
मोहब्बत ही वह मोहरा है,
जिससे बड़े बड़ो को मात मिली है।
जिंदगी मुश्किल नही बहुत ही आसान है,
और हर कोई यहाँ बस चार दिन का मेहमान है।
आम बात है आज लोगो को भूल जाना,
और किसी को याद रखना हिम्मत की बात है।
जिंदगी के तूफ़ान में लोगो की कस्तियाँ
और घमंड में हस्तियां डूब जाती है।
ROYAL ATTITUDE STATUS IN HINDI FOR BOY
औकात नहीं है आँख से आँख मिलाने की,
और बात करते है हमारा नाम मिटाने की !!
हँसना आता है मुझे
इसलिए ग़म की कोई बात नही,
मेरी बातों में मजाक होता है
मगर मेरी हर बात मजाक नही।
बहोत अड़चने लायी है लोगों ने मेरे राह में,
लिखी हर एक कि हरकतें मेरे किताब में,
इंतजार कर जब तेरा पेज खुलेगा,
सारा हिसाब सुत समेत तुझे वापस मिलेगा।
BEST DHAKAD ATTITUDE STATUS HINDI: धाकड़ ऐटिटूड शायरी
दुनिया से दूर हटकर…
कभी खोज है खुद को,
तेरे अंदर भी छुपा एक बवंडर है,
बस जगा उसे तू भी सिकन्दर है…
HARAMI ATTITUDE SHAYARI IN HINDI
तू अपनी अच्छाई से हशहुर रहो….
हम बुरे है….
हमसें दूर रहो।
हम तो गिरे हुए पैसे भी नहीं उठाते
और वैसे भी तू मेरे चम्मंनी है।
दृढ़ विश्वास और खुद पर भरोशा ही
आपकी सफलता को सम्भव बना सकती है।
दोस्त काम ही है पर खास है
और हम अपने दुश्मनो के लिए उनके बाप है।
माँ की दुआ और सर पे बाप का प्यार,
फिर सारि दुनिया क़दमो में है यार।
हमे छेड़ना नही…
बड़े मुश्किल से सरीफ बना हुँ,
पर बदमाशियां तो अब भी अंदर छिपी है।
कब तक दिखावे का सरीफ बनु ऐ दोस्त,
ये दुनिया सारिफों की सुनती कहा है…
टूटे काँच से खिलवाड़ नही…
अग़र चुभा तो दर्द बहोत होगा।
सिर्फ सुनो मत सुना भी दो…
हद पार कर कोई तो उड़ा भी दो।