(TOP) Chai Par Shayari In Hindi: 65+ चाय शायरी

chai par shayari
नमस्कार दोस्तों यह पोस्ट खास कर चाय के दीवानो के लिए है, सुबह-सुबह चाय पिने का मजा ही कुछ और होता है, सरीर में एक ताजगी भर जाती है मन शांत हो,  पर चाय दमदार होनी चाहिए।  और अगर दोस्त साथ में हो तो बात ही कुछ और है, इस पोस्ट में हमने आपके लिए chai par shayari in hindichai ki chuski shayari,Quotes on tea, tea quotes in hindi का बेहतरीन कलेक्शन लाये है।
अपने दोस्तों और अपने परिवार के साथ चाय की चुस्की लेते होते हुए, कितना अच्छा लगता है और हमसे दूर होते है हम उन्हें विश जरूर करते है, आप उन्हें चाय के नए अंदाज में गूग मॉर्निंग चाय विश कर सकते है, sham ki chai shayari, chai ki pyali shayari. 
जब हम दोस्तों के साथ होते है तब वो देशी स्टाइल में chai dosti shayari, kulhad chai shayari, kulhad wali chai, और  अपने प्यार के लिए लव वाली चाय शायरी, chai ki talab shayari, उन्हें विश करने के लिए शायरी लिखी है। हमें आशा है की आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आएगी। अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले और अपनी रे हमें कमेंट में जरूर बताये। 

CHAI PAR SHAYARI IN HINDI 

 

होंगे तुम्हारे यहाँ बेड-टी और काफ़ी के दीवाने
सुबह-ए-बनारस की सुरुवात मस्त चाय से होती है।

 

 तुम्हे ज़रा भी अंदाज है अपनी चाहत का,
जिस दिन तुमसे बात नही होती,
अपनी चाय में भी कोई मिठास नही होती।

 

आ तुझें सुबह ए बनारसी शौक़ दिखाऊ,
पहले “कुल्हड़ वाली चाय” फिर इक मीठा पान खिलाऊँ।

 

मन तो अब भी करता है, 
पहले गर्म चाय फिर ठंडी चाय पीने का, 
पर अब न वो दोस्त रहे न वो बचपन।

 

हरकतें ज़रा ठंड़ी ही रखना जनाब, 
गर्म तो हमे बस चाय ही पसन्द है।

 

 ना इश्क़, मोहब्ब्त और प्यार, 
और ना ही किसी का दीदार, 
हमे तो पसन्द है अपने दोस्तों के साथ 
वो कुल्हड़ वाली चाय

 

KULHAD WALI CHAI | CHAI DOSTI SHAYARI 

kulhad chai shayari

 लगता है चाय और बिस्कुट सा  इश्क़ हो गया है हमारा,
 सोचता हूँ ज्यादा डूबे तो टूट न जाये कहीं ।

 

चाय गाँव की याद दिलाती है जनाब
जब छोटे कप से जी नहीं भरता हमारा।

 सायद नही भुला अब भी तेरी यादें,
 हर सुबह चाय की चुस्की के साथ तेरी कमी महसूस होती है।

यह भी देखे:-

 

 फिर भी ख्याल रखना अपना, 
मेरे चले जाने के बाद, 
कौन चाय पिलायेगा तुझे यू हमसे बिछड़ने के बाद।

 नहीं जाएगी याद तेरी यूं दिल से मेरे, 
जब जब चाय बनेगी तब तब तेरी याद आएगी।  

 

 नही आता हमे 
अपने दर्द का दिखावा करना, 
अब तो अकेले चाय पीने की आदत सी हो गयी है।

 

एक कप चाय के साथ
कहीं आराम तलाशता है…
ये दिल उसके साथ एक शाम तलाशता है।

 

SHAM KI CHAI SHAYARI

chai pe shayari in hindi

 ठान ली थी हमने भी 
ना पिएंगे चाय कभी उनके हाथों की, 
फिर उन्हें देखा तो खुद से ही बगावत कर बैठे। 

 

तुम्हारी हाथों की चाय ने हमे दीवाना बना दिया,
इश्क़ तो था ही तुमसे,
तेरी इश्क़ ने चाय में मिठास ला दिया।

 CHAI PE SHAYARI IN HINDI | चाय की चुस्की शायरी 

 

 एक सुबह की चाय तुम्हारी,
और इक चाय हमारी भी….
कुछ बातें दिल में तुम्हारे भी,
और कुछ जज्बात हमारे भी….

 

 हर सुबह तेरी याद आती है, 
तेरी खुशबू दिल मे उतर जाती है, 
ये मोहब्ब्त नही है जनाब “हम दीवाने है चाय के”
बस अपने चाय की याद आती है।

 

महफ़िल में रंग बिखेज जाती है 
वो चाय ही है जनाब….
जो लोगों को एक साथ बैठती है।

 

CHAI KE UPAR SHAYARI 

chai ke upar shayari

 सुबह अपने हाथों से पिला देना, 
साम को मै बना दिया करूँगा, 
“चाय “

कुछ अल्फाज तू कहना…
कुछ अपनी मैं भी सुना दिया करूँगा। 

 

 मौसम आज का बड़ा ही सुहाना है, 
मुझे तेरे हाथ की चाय और पकौड़े खाना है।

 

 थोड़ा नशा तू भी करने लगी, 
मिली हो जब से चाय और भी मीठी लगाने लगी।

 

CHAI KE DEEWANE SHAYARI: CHAI KE UPAR SHAYARI 

वो तेरे शहरी कप के चाय, 
उसमे क्या स्वाद आएगी।  
कुल्हड़ में पी  के देख कभी 
उसी चाय की स्वाद दिल को छू जाएगी।

 

 सुना है चाय पिलाना बड़े पुन्य का काम है, 
यार मेरे कभी तो कुछ पुन्य कर लो।  

 

मिलाना कभी तुम्हे देशी चाय पिलायेंगे, 
थोड़ी अदरक ज्यादा और उसे कुल्हड़ में  पिलायेंगे।

 

 CHAI PE SHAYARI IN HINDI चाय के दीवाने 

उन्होंने कहा हमसे, 
आप चाय में सक्कर कितनी लीजियेगा,
हमने भी कह दिया बस होठों से लगाकर हमें दे दीजियेगा।

 

आ जाओ इस कोहरे में मिलाने हमसे कौन तुम्हे देखेगा,
चाय पिलाऊ तुम्हे इक अच्छी सी फिर love you भी कह दीजियेगा।

 

CHAI PAR SHAYARI 2 LINE: TEA QUOTES 2 LINE

बैठे हम चाय की प्याली लेकर,
पुराने किस्से याद करने…
चाय ठंडी होती रही और 
पुराने किस्से गरम। 

 

जिसके हक़ में है बस उसी का रहेगा,
मोहब्बत चाय नहीं है जबान जो हर की पियेगा। 

 

पहली मुलाकात थी उनसे 
और अपने इश्क़ के इजहार को,
चाय की दीवाने निकले हम दोनों 
क्या कहें इस इस्तेफ़ाक़ को। 

 

i#गम इश्क़ का हम कुुछ इसकदर भूला आया,
मैं पुराने दोस्तों के साथ #अदरक वाली चाय पी आया। 

 

गर्म चाय के साथ थोड़ा गम भी पीता हुँ,
थोडी मिठास कम है जिंदगी में मगर सान से जिता हू। 

 

ठिठुरते ठंड में कड़क अदरक वाली चाय का मजा,
वो सराबी ही क्या जिसने ना किया इस चाय का नशा। 

 

CHAI PAR SHAYARI IN HINDI / QUOTES ON TEA 

तेरे इश्क का ही सब एहसास है 
फीकी चाय में भी क्या गजब की मिठास है। 

 

काफी में वो इश्क नजर ही नहीं आता 
और एक चाय है…
जो दिल में उतर जाता है। 

 

तेरे सरे गुनाहों की सजा बाकि है 
अगर चाय पिला देता तो सब माफ़ी है। 

 

तेरे इश्क का गम…
मेरे चाय गरम के आगे फीकी पड़ जाती है। 

 

कोई और तरीका आज़मा ए जिंदगी  
मुझे रुलाने का…
“मेरे पास चाय है” वो जरिया 
तेरे सरे गम भुलाने का। 

 

आदत से मजबूर हैं जनाब 
इसमे चाय का क्या कसूर है जनाब। 

 

महक दूर से आती है 
दिल में सुकून भर जाती है। 

 

सारी दुनियां खुदगर्ज है…
चाय हर जख्म का मर्ज है। 

 

थके हारे लोगों को तब राहत नजर आती है 
जब रस्ते में चाय की दुकान दिख जाती है। 

 

मेरे दोस्त कमीने पुराने है 
सुट्टे के साथ चाय के दीवाने है। 

 

तेरे हाथ से बनी वो चाय की एक घूंट पि लूँ ,
बस चंद पालो में सारी खुशियां जी लूँ। 

 

हम चाय के पास गए थे अपने इश्क का गम भुलाने
चाय बोली हमसे…
चल किसी दूसरी को आजमाने। 

 

उजाले जुगनुओं से, और फूलों से ताज़ी महक चुराई है 
वक्त चुराया जिंदगी से….
फिर ये सुकून की दो धूंट बनायीं है। 

 

chai par shayari in hindi

 चाय की हर घूँट में सुकून की तलास है ,
सारे गम भूल जाता हु चाय में वो बात है।

 

आपको हमारी यह चाय पर शायरी हिंदी पोस्ट कैसी लगी चाय के शौकीनों  लिए यहाँ Quotes on tea, Chai Par Shayari In Hindi, Chay par shayari लिखी है हमे अपने विचार कमेंट में बताये।

 

यह भी पढ़िए:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top