Hello friends हेलो फ्रेंड्स आज इस पोस्ट में हम आपके लिए फ्रेंडशिप और आपकी दोस्ती के लिए एक बेहतरीन दोस्ती की शायरी, my best friend quotes, Dosto ki shayari hindi Mai, Dosto ki yaad shayari in hindi, best friendship quotes hindi, कलेक्शंस लेकर आए हैं जिसे आप अपने सोशल मीडिया पर अपने फ्रेंड ग्रुप फोटोस के साथ शेयर कर सकते हैं।
दोस्ती का रिश्ता सभी रिश्तो में खास होता है, हमे हर हाल में अपने दोस्ती निभानी चाहिए, Dosti nibhane ki shayari hindi mai और या हर किसी से नहीं होता इस जमाने में सच्ची दोस्ती हर किसी को नसीब नहीं होती सच्चे दोस्त एक दूसरे के लिए कुछ भी कर सकते हैं सच्चे दोस्त यु राह चलते नहीं मिल जाते उन्हें कमाया जाता है दोस्ती का रिश्ता बड़ा ही अनमोल होता है दोस्ती तो हर राह चलती के साथ की जा सकती है पर सच्ची दोस्ती (JIGRI YAAR) बहुत कम लोगों को नसीब होती है हमें ऐसी दोस्ती को कभी छोड़ना नहीं चाहिए आज के जमाने में फ्रेंडशिप पैसे देखकर होती है अगर आपके पास एक सच्ची फ्रेंडशिप है तो आप बहुत भाग्यशाली हैं।
DOSTO KI SHAYARI HINDI ME:
◆ दोस्ती का रिस्ता सबसे खास होता है
जब सब दूर होते है तब दोस्त ही पास होता है।
◆ हम फालतू के इश्क में दिमाग नहीं लगते,
हम सिंगल है यार… कम, पर बेहतरीन दोस्त बनाते है।
◆ हाथ थामा है तो भरोशा रखना दोस्त
खुद डूब जायेगे पर तुम्हे नही डूबने देगे।
◆ दोस्ती तो सबसे हो ही जाती है
बस कुछ लोग होते है जो भाई बन जाते है।
◆दोस्ती बराबरी में नहीं बल्कि
दोस्ती में सब बराबर होता है।
◆ हर कोशिश रही ज़माने की,
पर किसी मे हिम्मत नही हमें हराने की।
Dosti nibhane ki shayari hindi:
◆दोस्ती भी दो तरह की होती है
एक जो हम सिर्फ जताते है,
दूसरा हम दिल से निभाते है।
◆ बचपन के दिन भी गज़ब के थे,
न दोस्ती का मतलब पता था,
और ना मतलब की दोस्ती थी।
◆ ये दुनियां बड़ी अजीब है दोस्त,
यहाँ हर कोई आपको समझ जाएं,
ये मुमकिन नही।
◆ ये दोस्ती का रिस्ता हम दिल से निभाते है
हम दोस्तों को दिल में बसते है।
HINDI SHAYARI DOSTI KE LIYE:
◆ हमें तो बस बुरा ही बने रहने दो दोस्त,
ये दुनियां अच्छों की क़दर करना नही जानती।
◆ मैं सबकी हा में हा नही मिलता दोस्त
सायद इसलिए मैं मतलबी हूँ।
HINDI SHAYARI ON DOSTI KI YA: दोस्तों की शायरी हिंदी
◆ सच्चे दोस्त हर तकलीफ़ को मुस्कुरा कर हल कर दिया करते है,
इसलिए तो दोस्ती को सबसे अच्छे रिस्तो में दर्ज किया करते है।
◆ जीवन मे ये महत्वपूर्ण नही की आप कितने ख़श है,
जीवन मे ये महत्वपूर्ण है की,
आपकी वजह से कितने ख़श है।
◆ खुदा अगर दोस्ती का रिस्ता ना बनता
तो इंसान कभी यकीं ना करता की,
कोई अजनभी अपनो जैसा प्यारा हो सकता है।
◆ हम दोस्ती में मिशाल कमाते है,
क्योकि हम दोस्त नहीं भाई बनाते है।
◆ वो इक दोस्त है जो धड़कनो सा लगता है,
बहुत पास है दिल के फिर भी जुदा सा लगता है,
नहीं आया है पैगाम उसका बहुत दिनों से
किसी बात से खफा लगता है।
◆ कभी मिलें तो नजरें चुरा मत लेना,
दोस्त बनाकर दुश्मन बना मत लेना,
माना की दूर रहते हो हमसे
पर ये बहाना बनाकर हमें भुला मत देना।
यह भी देखे:-
◆ अपने वो नहीं होते जो तस्वीर में साथ होते है,
अपने तो वो होने है जो तकलीफ में साथ होते है।
DOSTO PAR SHAYARI HINDI MAI:
◆ साथ देना हमारा हम ऐसे ही जिंदगी भर मुस्कराएगे
तुम कभी दुखी न होना दोस्त वरना हम सह नहीं पाएंगें।
◆ ये दोस्ती का रिस्ता भी अजीब होता है
मिल जाये तो बातें लम्बी,
और बिछड़ जाये तो यादें लम्बी।
◆ दर्द होता है मगर सिकवा नहीं करते
कौन कहता है हम वफ़ा नहीं करते
आखिर क्यों नहीं बदलती तक़दीर मेरी
क्या मेरे दोस्त मेरे लिए दुआ नहीं करते।
◆ अपने दर्द किसी से बयां नहीं हो पता है,
एक दोस्त ही है,
जो खामोशियो से तकलीफ समझ जाता है।
◆ हमारी दोस्ती भी क्या कमाल है,
अपने कमीनों दोस्त के साथ
हर एक पल बेमिशाल है।
◆ कौन कहत है वो वफ़ा नहीं करते
सच्चे दोस्त कभी दगा नहीं करते
वो जान भी लुटा देते है दोस्ती में
पर ऐसे कीमती दोस्त जल्दी मिला नहीं करते।
◆ दोस्ती उसकी सच्ची होती है
जो बुरा वक्त आने पर दोस्ती निभाए
न की अनजान बन जाये।
◆ एक दोस्त ही है जो सब कुछ बोल देते है
बाकि जमाना तो अपनी तारीफ
सुनना ही पसंद करता है।
◆ कमीने दोस्तों हमेशा मेरे साथ हो तुम
दोस्ती की हर एहसास हो तुम
सायद इसलिए दिल के करीब और कुछ ख़ास हो तुम।
◆ ज़िन्दगी के दो रास्ते एक इश्क़
और दूसरा दोस्ती तक जाते है,
एक पर दगा और इल्जाम मिला
और दूसरे पर खुशियों का का जाम मिला।
दोस्तों की शायरी इन हिंदी | Jigri Yaar Shayari In Hindi:
◆ तेरे इश्क़ में वो तेरा साथ निभाएंगे
मेरे दोस्त है और ये दोस्ती में कुछ भी कर जायेंगे।
◆ दोस्तों से दूर होकर एक एहसास हुआ
वो कमीने थे पर ज़िन्दगी रौनक भी उन्ही से हुआ।
◆ दोस्त के दिलों मे रहने की
इजाजत नहीं मांगी जाती
यहाँ तो कब्ज़ा खुद ब खुद है।
◆ जानते हो या सुना है
सच्ची दोस्ती रिश्तों से बड़ा है।
बचपन के दोस्त पर शायरी: Dosto ki shayari hindi Me:
◆ हो सके तो बचपन के दोस्त को कभी मत भूलना
साथ छोड़ देते है तब यही काम आते है
◆ चाहे जितने कमा लो पैसों से मतलब की दोस्ती
बचपन की दोस्ती की कोई कीमत नहीं होती।
◆ किटनी भी हो लड़ाई झगड़े
पर साम तक हो जाता था प्यार
याद आती यारी और बचपन का प्यार।
◆ बचपन की दोस्ती में ये बात ख़ास थी
लड़ते जरूर थे हम अपने में
पर बाहर वाले के बोले की औकात ना थी।
यह पोस्ट आपकी यारी पर कुछ शायरियां लिखे हैं जो आपके जरूर पसंद आएँगी, अपनी राय हमें कमेंट करे आपको हमारी शायरी कैसी लगी हमें जरूर बताये।जो आपको जरूर पसंद आयी होगी, अपने विचार हमें कमेंट करे, और ऐसी ही बेहतरीन शायरी के विजिट करते रहे।इसे भी पढ़िए:-