![]() |
फ्रेंड्स स्वागत है आपका एक नए पोस्ट में नयी और बेहतरीन शायरी के साथ इस पोस्ट में आपको अपने टूटे दिल पर शायरी, प्यार में गम भरी शायरी और आपके गम की शायरी लिखी है, अपने दिल के गम को दूसरों के साथ बाटने से कम होता है एसा कहा जाता है, इस पोस्ट में आपके लिए Gam Bhari Shayari Likhi Hui, Pyar me gam ki shayari, pyar me gam bhari shayari in hindi, pyar ki dard bhari shayari, pyar me mila dhokha shayari,लिखी है, जिसे आप अपने सोशल मीडिया पर अपने इमेज के साथ शेयर कर सकते है जो आपके मन के भाव को व्यक करेगा। जो आपको जरुर पसंद आएगी अपना एक प्यारा सा कमेंट हमें जरुर लिखे।
अपनी नई दुनिया मे खुश हो
ये बात भी अच्छी है,
पर मेरा दिल 💘तो लौटा दो
जो अपने पास रखी है।
वो उसकी बातें, कुछ साथ बिताए पल
कौंन कहता है, इश्क़ ❣ने हमे ठग लिया,
हमने अपना दिल 💔 तोड़कर
कुछ हसीन यादे खरीद लिया।
तेरे बिन दिल में एक उदाशी है
तू जरूर आएगी,
इसकी बस एक आश बाकि है,
न जाने कब तू मेरे प्यार को समझ पायेगी
सब कुछ भूल कर मुझसे मिलाने आएगी।
इश्क़ किया था तुमसे
तभी अपनी गलती बताई है,
हाँ मैन झूठ बोला था
तुमने बेवफाई भी ईमानदारी से निभाई है।
GAM BHARI SHAYARI LIKHI HUI
एक वक्त बाद बिखर जाते है लोग
बदल जाती है उनकी बातें,
रह जाते है कुछ ग़म
और बच जाती है उनकी यादें।
PYAR KI DARD BHARI SHAYARI
दिले नादान तुझे हुआ क्या है,
आखिर इस दर्द की दवा क्या है…
हमको है उनसे वफ़ा की उम्मीद
जो नही जानते की वफ़ा क्या है ।
DARD BHARI SHAYARI NEW 2020
सपनो को टूटते देखा है
बर्बादी का मंजर देखा है,
और गैरो से क्या गिला करूँ अपने कत्ल का
हमने अपनो के हाथों में ख़ंजर देखा है।
झगड़ा तभी होता है
जब दर्द होता है
और दर्द तभी होता है
जब इश्क़ होता है।
दिखावे का प्यार ही शोर करता है
सच्चा प्यार तो इशारो और
एकतरफे में ही सिमट कर रह जाता है।
PYAR ME GAM KI SHAYARI:
रोज तुम्हारी याद आती है,
एक झूठ दिल को बता देता हूँ
तुम भी मुझे याद करती होगी
यह कहकर दिल को यु ही बहला लेता हु।
प्यार तो बस दुसरो को दिखाना होता है
खुद हसकर दुसरो को रुलाना होता है,
क्या बताये…
जख्म खाये आशिकों के दिल का दर्द
छिपकर होठो से मुस्कुराना होता है।
PYAR ME GAM BHARI SHAYARI:
वो तेरी प्यार वाली झूठी बातें
झूठी हंशी और झूठे वादें,
कब तक ये झूठा प्यार दिखाओगी
मेरे छोडो और कितनो को बेवकूफ बनाओगी।
अब दिल टूटने का डर ही नहीं रहता
जब तेरे पास होकर तेरा नहीं हो सका
तो तुझसे दूर होकर तेरे कैसे हो सकूंगा।
तेरी हंशी सुने एक वक्त बीत गया,
चहरे पर उदासी छायी है,
आप हमें अपना नहीं पाए
या किसी और की छवि दिल में बसायी है।
जब मन में कोई उदासी आती है
पेड़ों की छाव में बैठ जाता हु,
वहां एक सुकून की हवा आती है।
- एक तरफा मोहब्बत हिंदी शायरी
- 45+ लाजवाब अंश पंडित शायरी
- गुलज़ार की बेहतरीन लव शायरी
- प्यार में धोखा शायरी हिंदी