“धोखा” दअसल हम जिससे ज्यादा लगाव रखते है उससे दूर हो जाने या बिछड़ जाने से जो मन में दुःख और शोक का भाव उत्पन होता है। जिंदगी में हमें आगे बढ़ाते रहना चाहिए, क्योकि इंसान का जन्म बड़े भाग्य से मिलता है ” दुनिया किसी की नहीं , यहाँ सब अपने मतलब से याद आते है, कुछ ऐसा करो की लोग तुम्हारे पीछे भागे ” अगर आप कामयाब हो जायेंगे तो लोग आपके पीछे भागेंगे।
PYAR ME DHOKHA SHAYARI HINDI: DHOKA QUOTES HINDI:
तेरी यादों के नशे में हूँ
अब सब भूल रहा हूँ
बस तुझे ही लिखता रहता हूँ
और मशहूर हो रहा हूँ।
◆ हम इश्क़ निभाते रहे,
वो पीठ पीछे मजाक उड़ाते रहे,
जब तक ज़रूरत थी हमारी उन्हें,
तब तक साथ होने का ठोंगा दिखातें रहे।
◆ फिर से उसी शक्श से प्यार की उम्मीद करता है,
ऐ दिल तुझें इज्ज़त रास नही आती क्या?
◆ बस जीने की कुछ वज़ह होनी चाहिए,
वादे ना सही, साथ ना सही,
यादे तो होनी चाहिए।
◆ दिल हज़ार बार चीखे उसे चिल्लाने दीजिए,
जो आपका नही हो सकता उसे जाने दीजिए।
◆ भूलने की तुझे हमनें न जाने क्या क्या जुगाङ किये,
जिस वक़्त थी तो मेरी ज़िंदगी मे,
उस वक़्त के पन्ने भी हमने फाड़ दिये।
◆ कमबख्त दिल को अग़र इश्क़ में लगाओगे,
लिख के ले लो धोखा जरूर पाओगे ।
यह भी पढ़िए:-
◆ हमे लगा हमे देख कर मुस्कुराना सीखा है उन्होंने,
पर वो तो पैसों से मुस्कुराया करते थे।
◆ मोहब्ब्त भी करके देखी है,
ये सब धोखा है।
वक़्त की बात है,
वक़्त पर कोई किसी का नही होता है।
◆क़िस्मत की भी मेरे साथ अजीब ठिठोली,
जिसे चाहा दिल से, वो भी वक्त के साथ किसी
और कि हो ली।
APNO KA DHOKA | PYAR ME DHOKHA SHAYARI HINDI
◆ समय ने खुशियों को कुछ यु रोका मुझे मिला अपनों का धोखा
अब बस अपने में ही रहते है
अपने गम को अपने ही सहते है।
◆ काश मिलता कोई ऐसा जो मुझपर मरता हो,
कोई ऐसा शक्श दे ख़ुदा जो मुझे खोने से डरता हो।
◆ आंखों से आँशु भी नही निकल पाते है दोस्त,
जब लोग धोखा अपनों से खाते है।
◆ हमेशा से नो न रहा होगा इतना शख्त ए दिल,
जरूर किसी ने तेरी मासूमियत के साथ खेला होगा।
◆ तजुर्बे ने फिर एक ही बात बताई,
नया दर्द ही है पुराने दर्द की दवाई।
TUNE DHOKA DIYA SHAYARI | प्यार में धोखा शायरी
◆ प्यार में मैंने वो सब कुछ किया
पर तूने धोखा दिया तू भी प्यार में रोयेगी
जब किसी अपने को खोयेगी।
◆ हमे खोकर तुम इस कदर तड़पा करोगे,
नींद में क्या आंखे खोलकर मेरे सपने देखा करोगे।
◆ एक बात याद रखना ढूंढने से वही मिलेंगे जो खो गए है,
वो नही जो बदल गए है।
◆ बस जीने की कुछ वज़ह होनी चाहिए,
वादे ना सही, साथ ना सही,
यादे तो होनी चाहिए।
◆ दिल हज़ार बार चीखे उसे चिल्लाने दीजिए,
जो आपका नही हो सकता उसे जाने दीजिए।
◆अनजाने में दिल लगा बैठे,
इस प्यार में धोखा खा बैठे,
उनसे क्या गिला करे, भूल तो हमारी थी….
जो बिना दिल वालों से दिल लगा बैठे।
PYAR ME DHOKHA WALI SHAYARI
◆क़िस्मत की भी मेरे साथ अजीब ठिठोली,
जिसे चाहा दिल से, वो भी वक्त के साथ किसी
और कि हो ली।
◆ मिलेगा कोई ऐसा जो मुझपर मरता हो,
कोई ऐसा शक्श दे ख़ुदा जो मुझे खोने से डरता हो।
◆ हमेशा से नो न रहा होगा इतना शख्त ए दिल,
जरूर किसी ने तेरी मासूमियत के साथ खेला होगा।
◆ दिल तोड़ने वाले से दिल जोड़ने की उम्मीद न रखना
ए दोस्त इसे लोगो से वफ़ा की उम्मीद न रखना।
◆ आज रात को फिर तेरी याद आई,
तब टूटे दिल ने आवाज लगाई, बहोत दर्द सहा है
उसकी यादों से,
अब तो रहने दे भाई।
◆सिर्फ हम ही हैं उनके दिल में,
ये गलतफहमी हमें ही ले डूबी।
◆कितनी मोहब्बत है तुझसे कोई सफाई नही देंगे,
हमेशा साये की तरह रहेंगे तेरे साथ पर तुझें दिखाई नही देंगे।
◆ चेहरों के लिए आईने कुर्बान कर दिया,
इस शौक में बहोत नुकसान कर दिया
महफ़िल में मुझे गालियाँ देकर वो बहुत खुश थे,
जिस शख्स पर मैंने सब कुर्बान कर दिया।
PYAR ME DHOKHA MILA SHAYARI :BEWAFA QUOTES IN HINDI
◆ हमे मोहब्बत थी उनसे पर
वो हमें आजमाया करते थे,
इश्क़ से नहीं बीएस
मतलब से याद आया थे।
◆ मैंने प्यार किया बड़े जोश के साथ!
मैंने प्यार किया बड़े होश के साथ!
पर हम अब प्यार करेंगे बड़ी सोच के साथ!
क्योंकि कल उसे देखा मैंने किसी और के साथ!
◆ इश्क़ है प्यार है
इसमें जिंदगी बेकार है
यू सजा मिली हमे मोहब्बत में
अब पलट कर किसी देखना भी बेकार समझते है।
◆ कहते है प्यार एक नशा है ,
हमने भी किया है प्यार, शायद इसलिए हमे भी पता है!
मिलती है थोड़ी खुशियाँ ज्यादा गम!
पर इसमें ठोकर खाने का भी कुछ अलग ही मज़ा है!
PYAR ME DHOKHA SHAYARI IN HINDI
◆ न जाने उनकी क्या मजबूरी थी;
जो छोड़ गए हमें;
किस्मत ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं;
ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी।
◆ अगर मिले प्यार में बेवफाई तो गम ना करना,
आँखे अपनी किसी के लिए नम न करना;
करने दो लाख नफरते उसे तुमसे;
पर तुम अपना प्यार कभी उसके लिए कम न करना।
◆ हम तो आये दिल की महफ़िल सजाने,
तेरी कसम तुझे अपना बनाने,
किस बात की सजा दी तुने हमको बेवफा;
हम तो तेरे दर्द को अपना बनाने आए थे।
◆ प्यार मोहब्बत में कभी दिल ना लगाना
उसके झूठे इश्क़ में ना फस जाना
ये कम्बख्त इश्क़ तुझे डूबा देगा
आखिर तुझे ये रुला ही देगा।
◆ न जाने हमसे क्या खता हुयी
सारी खुशियाँ हमसे जुदा हुयी
अनजाने में बेवफा से दिल लगा बैठे
वही सजा धोखा का बैठे।
दोस्त इस पोस्ट में आपके दिल से जुडी Pyar Main Dhoka shayari, Apno ka dhoka लिखे है, जिसे आप अपने सोशल मीडिया पर अपने फोटो के साथ आया स्टोरी पर लगा सकते है। अगर आपको हमारी शायरी पसंद आये तो अपने दो शब्द हमें नीचे कमेंट में जरूर लिखे।
इसे भी पढ़े:-
Good
Aapne bhut ache status likha hai kuch status dil ko chu gaye Mai V Status Likhta hu Hindi Mai Ek bar Jarur Read Kare – पीठ पीछे धोखा शायरी !! Behind the back cheating Shayari