फासलों में दूर है तू,
पर दिल के पास है
चहरे की हसी भी तू है
पर तेरे बिन दिल उदास है
इस दिल में सुकून है पर
बेचैनी भी साथ है,
हर लफ्ज में तेरा नाम
और पल बस तेरा ही ख्याल है,
ये बस मेरा एहसास है
या तेरे मोहब्बत का कमाल है।
तलाश दिल को बस सुकून की होती है
रिश्तों के नाम चाहे जो हों
और इस दिल को सुकून तेरे पास होने से मिलता है।
लम्बी है मंजिल ना पास है किनारा
कहते सब है, पर ना कोई सहारा
क्या अब याद नहीं आता ये बेचारा
या कोई और मिल गया हमसे भी प्यारा।
जो इन्सान आपसे सबसे ज्यादा प्यार करता है
वही आपकी गलतियों पर सबसे ज्यादा गुस्सा करता है।
तुझे पाने की जिद थी, और अब भुलाने का ख्वाब
न जिद पूरी हुई और ना ही ख़्वाब।
वो कह कह कर थक गए हमें भूल जाने को
पर मुझे उनकी यादें सोने कहाँ देती है,
मैं कोशिस करता हु उन्हें भूल जाने की
पर मोहब्बत उनकी ऐसा होने कहाँ देती है।
सोचता हु तुझे हर नजर से बचा लूँ,
कोई चुरा न ले तुझे मुझसे इसलिए तुझे अपनी धड़कनों में छुपा लू।
न जाने भगवान से कौन सी बात हुई
दुआ मेरी कुबूल इक रात हुई,
बस तू आई मेरे खव्बो में, व्ही तुझसे मेरी मुलाकात हुई।
तू हीरो सी चमकतीं रहे तेरी मुस्कान क़भी कम ना हो,
मरता हैं जिस चेहरे पे मरता ये दिल उसका उजाला कभी कम ना हो।
नशा कुछ यूं चढ़ गया मुझपे,
किसी और नशे की जरूरत नही पड़ी तेरे इश्क़ में।
न किसी का दिल और ना किसी की जान
जो मेरे दिल का हाल समझे वो इन्सान चाहिए।
आपकी बाँहों में रहत है हमारी
आपकी मुस्कुराहट चाहत है हमारी,
आपकी हर खुसी साँसे है हमारी
आपकी मोहब्बत जिन्दगी है हमारी।
REad more Quote here:-
SACHE PYAR KI DARD BHARI SHAYARI:
एक दिन हमनें सोचा उनको भी
ऐसी तकलीफ़ का एहसास हो,
एक बूँद आंशू भी ना गिरे उनकी आंखों से,
पर दिल मे गहरे घाव हो।
ना जाने क्यों भूलने लगता हूँ सब कुछ,
तेरा ये चेहरा जब सामने होता है !
मैं तुझें याद नही करता..बस तू मुझे याद हो गयी है।
भूल नहीं सकता तुझे मेरे दिल में तेरी याद जो बस गई है!
कुछ सूझता नही है तेरे सिवा…
और तू पूछती है हुआ क्या है,
ये इश्क है चल बता इसकी दवा क्या है।
मैं इश्क़ हु, मेरा जहान हो तुम
मै तब तक हूँ जब तक मेरे साथ हो तुम।
बात जहां इज्ज़त की होती है
वहां मोहब्बत की क्या औकात होती है।
रब से आपकी खुशियां मांगी है
दुवाओ में आपकी हसीं,
साथ रहना यूं ही मेरे साथ
यही मेरी जिंदगी है।
तू धड़कन है मेरी,
फिर पूछती है क्या रिस्ता है मेरा
ये मोह्हबत सिर्फ लब्ज नहीं है मेरा,
तेरी रूह से रूह तक का रिस्ता है मेरा।
मोहब्बत करती है तू भी ये जनता है मेरा दिल,
पर इजहार करने डरती है ऐसा मनाता है मेरा दिल।
हर मोहब्बत जुबाँ से बयां हो ऐसी कोई बात नहीं,
असली मोहब्बत तो आँखों से होती है,
इस इश्क़ में बातों की कोई औकात नहीं।
True Pyar Shayari: दो प्यार करने वालों की शायरी
जब पास नहीं रहता
तब उसकी कदर समझ आती है,
पूछता ही कौन है पिजड़े के पंछियों को
याद तो उड़ जाने के बाद आती है।
ख्वाबों में सोचकर तुझे हमे नींद ही नही आती है,
नींद हमे सोने से नही तेरे पास होने से आती है!
ना जानता हूं तुझें ना ही देखा कभी क़रीब से
फिर भी ये दिल न जाने क्यों धड़कता है अजीब से।
गम ने हँसाने न दिया , ज़माने ने रोने न दिया
देखा भी तुझे तो ख्वाबो में, तेरी यादो ने सोने न दिया।
दिल में कितना सुकून आता है बता नहीं पता
जब कोई कहता है, “कोई बात नहीं ‘ मै हूँ न तुम्हारे साथ
न जाने कैसे मोहब्बत हुई तुझसे,
यू दिल मेरा बेकरार हुआ,
देखकर पहली ही दफ़ा तुझें,
अपना बनाने का ख्वाब उठा।
कैसे भूल जाउ तुझें ये कहने की बात नही,
प्यार किया है तुझसे, ये कोई ख़्वाब नही।
उतार दो कर्ज मेरी मोहब्बत का लेकर अपनी बाहों में,
वरना मर जायेंगे हम बस तेरी ही यादों में।
SACHA PYAR KARNE WALI SHAYARI:
मेरे जिंदगी में खुशियां बस तेरे बहाने से आयी है,
कुछ तुझे सताने आयी है
कुछ तुझे मानाने आयी है।
तुम हंसो तो खुसी मुझे होती है
तुम रूठो तो आंखे मेरी रोती है,
तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे होती है, महसूस करके देखो
मोहब्बत ऐसी ही होती है।
सारे राज खुल जाते है अक्सर नाजुक से इक इशारों में,
मुबब्बत की जुबान कितनी खामोश होती है।
मैंने कब कहा तू मुझे कोई गुलाब दे…
या अपनी मोहब्बत से नवाज दे,
आज दिल बहुत उदाश है,
गैर बनकर ही सही तू मुझे आवाज दे।
एक बेचैनी सी है दिल में, क्या वो ग़लती दुहरा बैठा हूँ,
इश्क़ में दिल लगा बैठा हूँ।
आज भी कितना नादान है दिल
कुछ समझता ही नहीं,
बहुत दिनों बाद देखा उन्हें फिर भी दुवाएं मांग बैठे।
आज तुम्हारी याद हमें हर इक सांसों में आ रही है
बस बता दो तुम्हारी यादें रोकूं या अपनी सांसें।
हर पल में बस तेरी ही याद आने लगी,
सुबह खिल उठी, साम भी मुस्कुराने लगी…
कहते है लोग मोहब्बत है हमें तुमसे,
जरा बता क्या तुझे भी मेरी बात सताने लगी।
इस दिल को प्यार था कितना
वो जान लेते तो क्या बात थी,
हमने माँगा था खुदा से उन्हें…
वो भी मांग लेते तो क्या बात होती।
कुछ कहना था उससे पर कह न पता,
रोज देखता उसे और बस दिल को थोड़ा सुकून मिल जाता।
SACHE PYAR KI KADAR SHAYARI: प्यार की एहमियत शायरी
एक ही चहरे की एहमियत हर नजर में अलग सी क्यूँ है,
उसी चहरे पर कोई खफा,
तो कोई फ़िदा क्यूँ है।
बस इक बार हमारी मोह्हबत पर भरोषा करके देखो हम जान देंगे
लेकिन धोखा नहीं देंगे।
कुछ बातें है दिल मे, जो सिर्फ तुम्हे बताना चाहता है ये दिल
तुम्हे अपना बनाना चाहता है ये दिल।
पता नही तुमसे दिल का क्या रिश्ता है,
दर्द कोई भी हो याद
तुम्हारी ही आती है।
ये दिल बड़ा पागल है, इससे तन्हाई सही नही जाती,
और ये आंखे है, तुझे देखें बीना रही नही जाती।
SACHA PYAR SHAYARI 2 LINES:
धड़कनों को कुछ तो काबू कर ऐ मेरे दिल,
अभी तो बस पलकें झुकाई है,
अभी मुस्कुराना बाकि है उनका।
कुछ तो बता दे तूने क्या जादू कर डाला है,
मेरे ही दिल को मुझसे छीनकर बेक़ाबू कर डाला है।
बड़ी अजीब निकली यार वो, मेरा दिल चुराकर यु ही जाने लगी।
पर जब मैंने उसे रोका वो मुस्कुराने लगी।
एक बात है दिल मे न जानेे उसे कब बताऊगा,
वो पगली समझेेेगी भी या मैं
अपना ही दिल तोड़ कर चला आऊँगा।
अगर मैं रूठ जाऊ तुमसे तो
मुझे मन लेना, कुछ और न करना बस
गले से लगा लेना।
क्यों चाह कर भी मुस्कुरा नहीं पाते है हम
जब पास नहीं
होते हो तुम…
पागल नहीं थे हम जो तेरी हर बात मानते थे,
बस तेरी खुशी से ज्यादा
कुछ और अच्छा ही नहीं लगा मुझे।
आप आसमान में चाँद ढूंढते रह गए
हमने चाँद खिड़कियों पर देखा है..
कुछ और नही बस इतनी सी है अपनी मोहब्बत…!!
हर रात का आखरी खयाल और
हर सुबह की पहली सोच हो तुम.
देख ज़माने ने कैसी इल्जाम लगाई है,
आखें नशीली तेरी,
और शराबी हमें कहते है..
SACHCHA PYAR KARNE WALO KI SHAYARI:
कोई नहीं याद करता वफ़ा करने
वालो को…
मेरी मानो बेवफा हो जाओ जमाना
याद रखोगा।
जिद उसकी थी चांद का दीदार करने की,
हुनर मेरा की उसे आइने के सामने कर दिया !!
मेरी खुशी तेरी खुशी में ही है
तुझको अगर मोह्ह्बत्त नहीं तो
तेरे एहशान की हमे भी जरुरत नहीं।
हज़ारों लोग मिले, मौज़ों की रवानी में,
तुम ही बस याद रहे, ज़िन्दगी की कहानी में !!
कुछ तो बात होगी उस पगली में,
जो मेरा दिल उसपे आ गया था
वरना में तो इतना सेल्फिश हू
अपने जीने की भी दुआ नही करता..
तुम्हारा जिक्र हूआ तो महफिल तक छोड़ आए हम,
गैरो के लबों पर हमे तो तुम्हारा नाम तक अच्छा नही लगता !!
उसकी ये मासूम अदा मुझको बेहद भाती है…
वो मुझसे नाराज़ होती है और गुस्सा सबको दिखाती है..
एक बात सुन
इतना LIKE तो खुद को भी नहीं करता
जितना तुझे करने लगा हूं।
Pahala Pyar Shayari Hindi: सच्चा प्यार
आपकों प्यार करने से डर लगता है
आपको खोने से डर लगता है कही
आँखों से गुम ना हो जाये आपकी यादें अब तो रात
में सोने से डर लगता है।
तुम्हे खुश देखकर ही
खुश हो जाता हूँ ,
और अब तू ही बता सच्ची
मोहब्बत क्या होती है !!
तुम्हारे चाँद से चेहरे की अगर दीदार हो जाए,
कसम से, हमारी लिए ईद हो जाए !!
शान से हम तेरे दिल में रहेंगे,
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे,
देख के जलेगी हमे दुनियाँ सारी,
इस कदर बे-पनाह प्यार तुझे करेंगे.
तेरी नज़रो मे इतनी कशिश ना थी की गिरा दे हमको,
वो तो मेरी बेइंतहा मोहब्बत थी की झुक गये हम !!
भूल सकती हो तो भूल जाओ, इजाज़त है तुम्हे,
न भूल पाओ तो लौट आना,
एक और भूल की इजाज़त है तुम्हे !!
SACHE PYAR KI SHAYARI FOR TRUE LOVE:
वो आपका पलके झुका के मुस्कुराना
वो आपका नजरे झुका के शर्मना वैसे
आपको पता है या नहीं हमे पता नहीं
पर इस दिल को मिल गया है उसका
नजराना।
है आरजू की एक रात तुम आओ ख्वाबो में,
बस दुआ है उस रात की कभी सुबह न हो !!
तेरी प्यारी आँखों ने मुझपे ऐसा जादू किया,
की दिल ने सबको छोड़ के तुझको ही अपने दिल में बसा लिया।
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है
दिल ना चाह कर भी खामोश रह जाता
है….
कोई सब कुछ कहकर प्यार जताता है,
कोई कुछ ना कहकर भी सब बोल
जाता है।
जरा सी जगह छोड देना अपनी नींदों में,
क्योकि आज रात तेरे ख्बाबो मै मेरा ही बसेरा होगा.
आज भी तुझे झूठे दिल की तलाश है
जिस दिल में तू रानी है
वो दिल मेरे पास है .
● चलो दुनिया से हट कर एक घर बनायेेना तुम वापस जाओ ना हम वापस जाएं।
हमने आपके लिए इस पोस्ट में बेस्ट लव वाली शायरी Sachcha Pyar Wali Shayari hindi, love quotes, true love, ar ki dard bhari shayari, लिखी है जो आपको जरूर पसंद आयी होगी, ऐसे ही बिंदास पोस्ट के लिए विजिट करे।
यह भी पढ़िए:-
All nice shayari thanks for sharing
nice post.
I really like your all post
Nice shayari, i like it
I read you article “saccha pyar wali shayari” and i like it.
thank you sandy
perfect shayari
Nice post bro
Tech Riju
Excellent blog!