ना जाने ये इश्क कैसी बीमारी है
दिन भर तेरे ख्याल में खोया रहता हु
तुझसे बात करते रहना ही बस एक दवाई है
तू इश्क़ नुमा साम है
मैं हूँ दिप अंधियारे का,खुदा भी गवाह है मेरे इश्क़ काकी तेरे बिना कोई वजूद नही इस नाचीज़ का।
SACHE PYAR KI SHAYARI HINDI:
तेरे इश्क़ में फीका रंग भी अच्छा लगता है,
हर पल हर लम्हा सच्चा लगता है,
तेरी अदा एक माशूम बच्चा लगता है
तुझे यू प्यार से धुरते रहना मुझे अच्छा लगता है।
तेरे इश्क़ में कुछ यूं गुमनाम हुँ,
तू सुनहरी धूप, मैं अंधियारी साम हुँ,
खो जाऊ तुझमे इस तरह
तेरे इश्क़ में कुछ यूं बदनाम होउ।
SACHE PYAR KI SHAYARI FOR TRUE LOVE:
तेरे जुल्फों के घने साये में दिन रात बिताना चाहता हूँ,
अपनी आशिकी तुझे इस कदर दिखाना चाहता हु…
याद रहे वो लम्हा सालो साल
ऐसा दो पल तेरे साथ बिताना चाहता हूँ।
पहली बार अनजाने से मिलते है लोग
दूसरी बार नियति से मिल जाते है..
अगर बस जाती है उनकी यादे दिल में
फिर बार-बार मोहब्बत से मिलते है लोग।
मेरा हर दिन प्यारा बना देती है,मुझे पसंद हैं तेरीवो बकवास वाली बातेंऔर प्यारी सी मुस्कान मुझे दीवाना बना देती है।
तू यूं ही हँस-हँस कर बोलती रहेमैं तुझे निहारना रहूं,तू कभी मुझसे दूर ना होहर पल यही दुआ मांगता हूँ।
तुझसे लड़ना मुझसे पसंद हैपर तुझसे ज्यादा देर नाराज रहना मेरे बस में नहीं।
जब तू हंस कर बोलती हैतेरी कोई बात मुझे समझ नहीं आती,तेरे मुस्कुराते चेहरे को देखने मेंखो सा जाता हूँ।
READ MORE QUOTES HERE:-