इस पोस्ट में आपके जिगरी दोस्तों के लिए और आपके सोशल मीडिया पोस्ट के साथ शेयर करने के लिए कुछ बेहतरीन शायरी और स्टेटस लेकर आये है बिलकुल यूनिक और मस्त स्टेटस है Jigri Yaar Attitude Status In Hindi, best jigri yaar status in hindi, best friend shayari jigri yaar, jigari yaar status images, जो आपको जरुर पसंद आएगी।
Jigri Yaar ki shayari: Pakki Dosti status
◆◆◆आज फिर वो चाय की दुकान
बदनाम हो गयी,
कुछ पुराने दोस्त मिले
फिर क्या… वाहीं साम हो गयी।
सच्ची दोस्ती वो एहसास है जो मिटाये नहीं मिटती,
दोस्ती वो पर्वत है जो झुकता नही,
इसकी कीमत तुम क्या लगाओगे,
ये तो अनमोल हिरा है जो पैसो में नहीं बिकती।
ना छोरियो का चक्कर है,
न बुलट की सवारी,
चार कमीने दोस्त है,
यही है अपनी मोहब्बत यही अपनी यारी।
सच्चे दोस्त औकात नहीं देखा करते
साथ निभाने वाले कभी हालत नहीं देखा करते।
अपनी अपनी फ़र्क की बात है,
दोस्ती भी किसी मोहब्ब्त से कम थोड़ी न होती है।
लोग क्या समझेंगे ,
हमारी गाली में भी प्यार है
हम कम दोस्त ही सही, पर हमारी दोस्ती बेमिसाल है।
यादों के सहारे दुनिया नही चलती,
सायर के बिना महफ़िल नही जमती,
एक बार पुकारो तो चले आते है
क्योकि दोस्तो के बिना धड़कने नही चलती।
एक जैसा मैं हूं,
ऐसे ही मेरे दो चार यार है,
सब कुछ यही है मेरे बाकी दुनियां बेकार है।
वो सब समझ जाते है, हर पल साथ निभाते है..
ऐसे दोस्त किसी किस्मतवाले को ही मिल पाते है।
ये जिंदगी यु ही हमपर एहसान करती रहे,
अपनी दोस्ती में हमेशा मुस्कान भरती रहे।
हमारी पागल जैसे दोस्तों से यारी इसलिए है,
क्योकि हमे पता है बुरे वक्त में कोई समझदार काम नहीं आता।
किसी ने क्या खूब कहा है,
सारी उम्र बस एक ही सबक याद रखना,
दोस्ती और दुवा में बस नियत साफ़ रखना।
इसे भी देखे:-
मोहब्बत को धोखा, और दोस्ती को प्यार मानते है,
जो भी दिल से भाई बोल दे हम उसे जिगरी यार मानते है।
रिश्तो से बड़ी चाहत क्या होगी
दोत्ती से बड़ी इबादत क्या होगी
मिल जाये अगर तुम जैसे दोस्त
फिर जिंदगी से शिकायत क्या होगी।
आज की चाय में कुछ ज्यादा ही मिठास मिल गयी,
जब पुराने दोस्तों में आज भी वही अंदाज मिल गए।
अपनी दोस्ती भी क्या कमल है,
कमीने गली भी देते है और गले भी लगते है।
चलो माना मोहब्बत इक जाम है,
और वफ़ा पूरी बोतल के समान है,
अब दोस्ती को क्या कहे,
पूरा ठेका ही उनके नाम है।
अपनी दोस्ती का तो इक ही वसूल है,
दोस्ती के लिए सरे दर्द कुबूल है।
याद रखना जो दोस्त ज्यादा तंग करते है
वो उतनी ही आपकी परवाह करते है।
दोस्ती की मिशाल देने हर बार अल्फाज कम ही पड़ जाते है,
ये तो खूबसूरत सजा है जो हर किसी को नसीब नहीं होती।
ऐसे दोस्त लोगों के ख्वाब में होते हैं
जब हम साथ होते है,
तब बाकि लोग हिसाब में होते है।
दोस्ती तो एक झोका है हवा का
दोस्ती एक नाम है वफा का
औरों के लिए चाहे जो भी हो
हमारे लिए तो एक तोह्फा है खुदा का।
Dosti Shayari Hindi (Jigri Yaar)
तुम्हे कहने की जरुरत नहीं, हम दुनिया हिला देंगे,
जहाँ मिलेंगे चार दोस्त अपने, हम तो वही धूम मचा देंगे।
कुछ दोस्त तो इतने अच्छे होते है,
जब तक उनको गाली ना दो तब तक मैसेज का रीपलाई नही आता।
हमारे कुछ दोस्त इतने कमीने है,
कोई हमें कुछ बोलकर अपने पैरो पर चला जाय यह मुमकिन नहीं।
कुछ दोस्ती अपनो के रिस्तो से भी बढाकर होती है,
ऐसी दोस्ती बहोत कम होती है।
दोस्ती नाम है, सुख-दुख की कहानी का,
दोस्ती नाम है सदा मुस्कुराने का,
यह कोई पल भर की पहचान नही,
दोस्ती नाम है सदा साथ निभाने का।
जरूर कुछ अच्छे काम हमने भी किये होंगे,
तभी तो तेरे जैसा दोस्त मिला।
अपनी हँसी छिपाना ये गवारा नही होता,
मिला राह का हर मुसाफिर ज़िंदगी का सहारा नही होता,
मिलते हैं लोग इस तन्हा ज़िंदगी में बहोत से पर,
हर कोई दोस्त तुमसा प्यारा नहीं होता।
दोस्ती में किये गलतियों का हिसाब नहीं होता,
जो तूने किया वो मैंने किया।
इश्क नहीं करना दोस्तों,
वो जिंदगी बर्बाद करता है,
करना है तो दोस्ती करो,
वो आपके लिए जान भी कुर्बान कर सकता है ।
कोई क्या समझेगा दोस्ती को,
#Dosti अपनो के लिए नहीं जो जान देती है,
दोस्ती आपको इक मुस्कान देती है,
सच्ची दोस्ती तो पानी में गिरा आँशु भी पहचान लेती है।
तुम्हारी आँखों में आंसू आये दोस्त ये हमसे बर्दाश नहीं होता,
धुल में मिला देंगे उसे जो तुझे छूकर भी जायेगा।
हमारी दोस्ती देखकर दुसमन भी सोचते है,
चल काश मेरा दोस्त बन जाता।
चाय सक्कर बीना और जिंदगी दोस्ती के बीना अधूरी होती है।
JIGRI YAAR KI SHAYARI IN HINDI:
हर पल की दोस्ती का वादा है
तेरी फिकर तुझसे ज्यादा है दोस्त
ये ना सोचना की भुल जायेगे हम
तेरे गम में तुझसे आगे खड़े हो जायेंगे ।
जितनी दोस्ती पायी है उससे ज्यादा पाने का दिल चाहता है,
न जाने कौन सी खूबी है दोस्त तुझमे जो,
हर जनम में तुझे ही दोस्त बनाने का दिल चाहता है।
कितने खुबसूरत हुआ करते थे, दोस्ती के वो दिन,
दो अंगुलियाँ जोड़कर दोस्ती हो जाया करती थी।
Quotes For friends in hindi
जबान थोड़ी कड़वी है मेरीपर बाते सच्ची किया करता हूँ..बस कुछ सच्चे दोस्त हैं मेरेउन्ही पर विश्वास किया करता हूँ।
दोस्ती तो जिंदगी का खूबसूरत लम्हा हैये सब रिश्तों में अलबेला हैजिसे मिल गया वो तन्हाई में भी खुशजिसे ना मिला वि भीड़ में भी अकेला है।
महक दोस्ती की किसी इश्क़ से कम नहीं होतीये दुनिया बस इश्क़ पे ख़तम नहीं होती,अगर साथ हो जिगरी दोस्त का जिंदगी मेंये जिंदगी भी किसी जन्नत से कम नहीं होती।
इक अच्छा दोस्त सिर्फ दोस्त ही नहींआपका मार्गदर्शक भी होता है।
Nice
bhut acchi shayari hai
Hero
bro kamal kar diya