क्या कहे भगवान ये कोई बुरा ख्वाब है या
हमारी ही गलतियों का इन्साफ है !!
इन्सान ने कुदरत को प्लास्टिक से ढक दियाकुदरत ने इंसान को ढकने पर मजबुर कर दिया !
दुनिया खत्म होती दिख रही है,हमारे वक्त में हवा भी बिक रही है…
हवा में जहर क्या कोरोना का डर
गरीब तो भूख से मरे जा रहे हैं साहब !
गुजर रही है जिंदगी कुछ ऐसे मुकाम से..कि
अपने ही दूर हो जा रहे ज़रा सी जुकाम से !
सारे बम और दुनिया की ताकत धरी पड़ी है
बेबस इंसान छुपा बैठा है
एक वायरस से सबकी फटी पड़ी है !!
सलाम है उन्हें जो हमेशा तैनात रहते है
परवाह नहीं कितने भी मुश्किल हालत रहते हो
खुद की फ़िक्र छोड़कर हमरी हिफाजत करते है
ऐसे कोरोना योध्धाओ को दिल से सलाम करते है।
जहर घोलकर दुनिया में
इंसान मुह छिपाए बैठा है।
shayari for corona warriors
ना बनाओ बाहर घूमने का इरादा
पुलिस बजा देगी तुम्हारा बाजा।
अगर जाओगे बहार मुह खोलकर
कोरोना पड़ जायेगा तुम्हारे पीछे
नहां धोकर।
Stay home be safe, corona alert
खुद मत बचो अपने परिवार को बचा लो
बाहर जाने से पहले मास्क लगा लो।
लगा कोरोना की वजह से
सड़क खाली होगी,
सब अपने मौज में है
जैसे कल ही दीवाली है।
अगर आप चहरे पर मास्क
और लोगों से दुरी बना रहे हो
तो आप भी योद्धा हो
जो लोगों को बचा रहे हो।
हर सहर उजड़ा-बिखरा सा लगता है
इंसान की गलतियों पर
कुदरत का कहर लगता है,
कैसी तरक्की कर ली इंसानो ने
आज एक दूसरे से मिलने से दर लगता है।
Corona shayari in hindi
खुद को शहंशाह मत समझिये ज़नाब,
“मास्क लगा लीजिये”
आज शहंशाह ख़ुद अस्पताल में हैं।
इस कोरोना से युद्ध में आप ही जीत दिला सकते हो,
ख़ुद को बचा कर आप दुनिया को बचा सकते हो।
अब सहरो में संन्नाटा है
मजदूरों का शोर…
कुछ न कर सका इंसान
काल पर किसका जोर।
Corona shayari in hindi
बेबस है जिंदगी
डरा है इंसान,
एक छोटे से वायरस से सारी दुनिया है परेशान
थोड़ी सी मदत थोड़ा सा ध्यान,
बच सकते हो इंसान।
sad shayari for corona
जिंदगी और मौत की दिख रही दौड़
हर तरफ है, खौफ जाये किस ओर
खतरा तो यहाँ हर शख्स से है जनाब
चेहरा नहीं बताता किससे मिले किसे दे छोड़।
हमे बस अपने आप को सुरक्षित रखना है सभी नियनों का पालन करना है हमे आशा है जल्द ही इसका कोई बढ़िया उपचार आ जाएगा, अपने घर के बुजुर्गो का खास ख्याल रखे।
हम स्टूडेंट्स की पढ़ाई का भी नुकसान हो रहा है, पर ह,म घर बैठकर कुछ नया सिख सकते है,, टेक्नोलॉजी की दुनिया में हम,खाली समय को सीखने में क्यो न लगाए, या किसी क्षेत्र में रुचि रखने वाले स्टूडेंट अपनी तैयारी कर सकते है अपने विचार हमे कमेंट में लिखे। धन्यवाद।