दोस्त इस पोस्ट में आपके लिए बेस्ट शायरी कोट्स लेकर आये है, सैड दिल के लिए Dil Tuta shayari, sad love quotes in hindi, dil tutne ka dard shayari, shayari on sad quotes, quotes by heart, heartbroken quotes in hindi for lovers. अगर आप भी अपने प्यार से नाराज है, अपने दिल के जजबात को बयां करने के लिए बेहतरीन स्टेटस लिखे है जिसे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैआपके टूटे दिल के लिए प्यार में सैड वाली बेहतरीन शायरी जिसे आपको अपने दिल की बात मिलेगी।
◆लोग कहते है दिल टूटने की आवाज नहीं होतीपर ऐसी बात नहीं होती,
जब आशिकों के दिल टूट जाते है
वो गम चेहरे से साफ़ नजर आते है।
◆ आज हम उन्हें एकअंदाज दिखा आए ,उन्हें सामने से नजरअंदाज कर आए।
◆ किसने कहा जिंदगी क्या देती है,हर कदम पर बस दगा देती है…किसकी कीमत हो जान से भी ज्यादाउससे दूर रहने की सजा देती है।
DIL TUTA SHAYARI(प्यार में दर्द )
◆ दिल तोड़कर वो हमारा यूं मुस्कुरारे रहे,
और हम उनकी याद में तड़पते जा रहे है
वो दूसरे के दिलों से भी खेलने लगे
और इधर हम खुद को सम्हाल नहीं पा रहे।
◆ इस टूटे दिल को कैसे सम्हाले
किसे दिल ऐ दर्द बयां करे…
उससे प्यार करने की खुद को सजा दिया
जिसे समझा था सबकुछ अपना
उसने ही हमसे दगा किया
◆यु हमें देखकर मुस्कुराया न करइश्क़ करना है तो…इश्क़ कर,तड़पाया ना कर…
◆जरूर होगा अफशोष जब हम नहीं होंगेतेरी आँखों से आँशु कभी काम नहीं होंगे…हित मिलेंगे तेरे अरमानों से खेलने वालेपर उस वक्त तेरी परवाह करने वालेहम नहीं होंगे।
DIL TUTANE KA DARD SHAYARI-{गम भरी शायरी }
◆ गलतियां सुधरी जा सकती है,गलतफैमियाँ सुधरी जा सकती है,मगर गलत सोच…कभी नहीं सुधारि जा सकती..
◆ उनके गम में मेरी आँखें नम हो जाती हैं,लेकिन फिर भी होटों पेहंसी लानी पड़ती है…मोहब्बत तो हमने बस एक से की थी,लेकिन ये मोहब्बत सारे जमाने से छुपानी पड़ती है
◆इस ज़माने में वफ़ा ढूंढरहे हो….या जहर की सीसी मेंदवा ढूंढ रहे हो…
◆ हमेशा उस इंसान के करीब रहो,जो तुम्हें खुश रखे…लेकिन उस इंसान से कभी दूर मत जाना जो,तुम्हारे बगैर खुश ना रहे पाए…
◆ आँधियों में जलता हुआ जो मिल जाएगा..उस दिये से पूछना,मेरा पता मिल जाएगा…
◆ उनकी मोहब्बत के भी निशान बाकि हैनाम लबों पर है… और जान बाकि है,क्या हुआ अगर हमें देखकरमुँह फेर लेते है,तसल्ली तो है की अभी सकल की पहचान बाकि है।
◆ वक्त बदला फिर हालत बदल गए,यही सब देखकर दिल के जज्बात बदल गएये कुछ और नहीं बस वक्त का खेल है यारोंपहले वो बदले,और फिर हम भी बदल गए।
◆ भरोसा ना करना इस दुनिया के लोगों पे,मुझे तबाह करने वही मोहब्बत बहोत अज़ीज़ थी…उसे लगा हम उसकी चालाकी समझा नहीं पाए,हम ख़ामोशी से देखते रहे…उसे अपनी नज़रों में गिरते हुए।
PYAR BHARI DARD BHARI SHAYARI-{तड़प शायरी }
◆ अक्सर मोहब्बत में ऐसा होता है,एक रने के लिए तड़पता हैऔर दूसरा सुकून की नींद सोता है…
◆ मैं इस काबिल तो नहीं,कि कोई मुझे अपना समझे…मगर इतना यकीन है,कि कोई अफसोस जरुर करेगामुझे खो देने के बाद।
◆ उदाश हूँ… पर तुझसे नाराज नहीं,तेरे दिल में हूँ, पर तेरे पास नहीं,झूठ कहूं तो सब कुछ है मेरे पास…और सच कहूं तो तेरे सिवा और कुछ खाश नहीं।
◆ अपने तक़दीर के ही कुछ ऐसे सिलसिले है,किसी को वक्त गुजारने के लिएअपना बनाया, और वो अपना बताकरवक्त गुजार गए।
◆ बेपनाह मोहब्ब्त के बाद भी अगर कोईआपको धोखा दे दे तोयकीन मानो वो इंसान इसदुनिया मे किसी का नही होता।
◆ मेरे जिंदगी की किताब में,हर इक ख्वाब तुम्हारा था…कहानी मेरी थी पर किरदार तुम्हारा थामेरे जिंदगी के अफ़साने में लोग तो बहुत थे,पर मुझे जिसकी चाहत थी,वो नाम तुम्हारा था।
◆ काश कोई होता,जो गले लगाकर कहता …पागल रोया ना कर मुझे भी तेरे दर्द से दर्द होता है।
◆ होठों ने सब बातें छुपा कर रखीं,दिल में खुश बातें दबा रख्खी है,आँखों को ये हुनर…कभी सामने आया ही नहीं…
DIL TODNE WALE STATUS IN HINDI-
◆ कितना दर्द है इस दिल मेंउन्हें इसका एहसास नहीं होता…रो देता है कभी कभी दिल जब वो पास नहीं होताऔर वो कहते हैइस कदर प्यार नहीं होता।
◆ इस मोहब्बत की बस दो बातें अधूरी रह गयी,इक मै कह नहीं पायाऔर दूसरा तू समझ नहीं पायी।
◆ आज परछाई से पूछ ही लिया कीक्यों चलती है मेरे साथ…उसने भी हंसकर कहा“दूसरा कौन है तेरे साथ..
◆ हालात ने तोड़ दिया हमें,कच्चे धागे की तरह…वरना हमारे वादे भी कभी ज़ंजीर हुआ करते थे…
◆ यह मतलब की दुनिया है यारों,यहां कौन किसी का होता है !धोखा वही देता है…जिस पर भरोसा खुद से ज्यादा होता है !!
◆ मुझे बस खुदा नेहम तन्हाई में बैठे रोते हैं,और लोगो ने हमेमहफ़िल में हँसते देखा है।
◆ तोङ दिये हैं मैनेअपने घर के सभी आईने,नफरत है मुझे उनसे जो तुझसे मोहब्बत करते हैं।
◆ अपना बनाकर फिरकुछ दिनों में बेगाना बना दिया,भर गया दिल हमसे,और मजबूरी का बहाना बना दिया…
◆ शायरों की महफ़िलों में हम इसलिए भी जाते हैं,हम से बिछड़ कर शायद वो भी शायर हो गयी हो।
◆ दिल को कागज समझ रख्खा है,आते हो, जलाते हो…और चले जाते हो।
◆ तकलीफ ये नहीं की किस्मत ने मुझेधोखा दिया,तकलीफ इस बात की है, मेरा भरोशा तुमपरथा किस्मत पर नहीं।
◆ अब शिकायत तुमसे नहीं खुद से है,माना सारे झूठ तुम्हारे थेमगर उसपर यकीं तो मैंने ही किया…
◆ उसकी मोहब्बत भी अजीब थी,अपना भी नहीं बनाया…और किसी और का भी नहीं होने दिया।
◆ तुम्हारी ख़ामोशी हमारी आदत है,इन दूरियों में भी हमारी चाहत है…ये जो हमारी जिंदगी की खूबसूरती हैइसकी वजह भी आपकी मुस्कराहट है।
◆ मेर आँखों में भी इक हाशिन ख्वाब जगा दे,कभी देखकर मझे…यु शरमाकर मुस्कुरा दे,कितना खुसनसीब होता मै अगर खुदा तुझे मेरी जान बना दे।
◆ बहोत छोटी लिस्ट थी,मेरे ख्वाहिशों की…पहली ख्वाहिश भी तू और आखिरीभी तू ही थी।
इस पोस्ट में फ्रेंड्स आपके लिए आपके बेचैन मन के लिए टूटे दिल के लिए शायरी लिखी है, प्यार में गम भरी शायरी और प्यार में धोखा मिला शायरी, Dil tuta shayari, Dil Tutne Ka Dard Shayari, Dil TUtne ka status, और pyar bhari dard bhari shayari लिखी है जिसे आप अपने व्हाट्सऐप और फेसबुक पर अपने फोटो के साथ लगाकर अपने मन के भाव को व्यक्त कर सकते है। आशा है आपको हमारी यह शायरी पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी अपने विचार हमें कमेंट करे। इस साइट पर आपके लिए रोज नयी और बेहतरीन शायरी पोस्ट लिखते है जो आपको अच्छी लगेंगी।
यह भी पढ़िए:-