(BEST) 31+ रावण शायरी Ravan Attitue Status In Hindi:

ravan attitude status in hindi

महाकाल भगवन शिव का प्रचंड भक्त रावण के बारे में शायरी।  इस पोस्ट में हम आपके लिए रावण के कुछ अच्छे विचार और अच्छी बातों को शेयर करेंगे, रावण के बारे में कुछ भावनाये शायरी के माद्यम सेBest ravan status in hindi, Ravan attitude status in hindi, Ravan Shayari In hindiरावण की bestravanshayariin hindi, ravan vani shayari in hindi लिखी है।

रावण के बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं है, रावण भले ही अभिमानी था परन्तु वह भोलेनाथ का भक्त भी था।
परम ज्ञानी और विद्वान् रावण पंडित कुल में जन्म लिया था,  इस नाते वह पंडित हुआ, आज भी लंका में लोग रावण को आदर्श मानते है दशानन रावण की पूजा भी की जाती है, ब्राह्मण के लिए shiv bhakt ravan status in hindi,Dada Ravan Status, ravan par shayari पढ़कर आपको रावण की कुछ अच्छी भी मिलेगी। रावण त्रिलोक विजयी था महा पराक्रमी था, उसके भय से सरे देवता भी कापते थे। आपको यह रावण पर शायरी जरूर पसंद आएगी। हमे कमेंट में बताये। रावण भक्त स्टेटस इन हिंदी

RAVAN ATTITUDE STATUS IN HINDI | रावण की शायरी

 

रावण अपनो से हारा था
ये बात दिल से लगाए बैठा हूँ
मैं अपने राज अपनो से ही
छुपाये बैठा हूँ।

 

ravan status

 

रावण को हरा पाना तेरे बस की बात नहीं
क्योकि यहाँ ऐसा कोई राम नहीं।

 

अधर्म के नाश के लिए
ये पुतले जला रहे हो
तेरे अंदर जो रावण है
उसे क्यों पाल रहे हो।

 

दशहरे में जलता रावण
एक बात पूछता है,
सच बता क्या यहाँ कोई राम भी खड़ा है।

 

 बेहाल इतने रहे है की
आज खुद के अपने हाल भूल गए है,
ये उची उड़ान भरने वाले परिंदे
लगता है गुलेल की मार भूल गए।

 

रावण सब जानता था फिर भी अनजान था
रण नहीं छोड़ सकता था यह उसका स्वाभिमान था।

एक वक्त तक
खामोस क्या बैठा रहा रावण
लगता है तुम दुनिय वाले
मेरे तलवार की धार भूल गए।

 

यह भी पढ़े:-

 

SHIV BHAKT RAVAN STATUS IN HINDI | 

महाकाल भक्त वह
जिसकी शक्ति अखंड था
काल भी जिसका दास था
वह त्रिलोक विजयी रावण ज्ञानी और प्रचंड था।

 

फिर चाहे भगवान हो या इन्सान
मैं सबके लिए एक बहुत बड़ी हानि था
मैं रावण-बचपन से ही प्रचंड और ज्ञानी था।

 

बे ढंग शिव तांडव सा हूँ
मेरी माँ की आशीर्वाद से मैं थोडा दानव सा हूँ,
जब दर्द में भी चीख चीख मैंने तांडव किया,
तब महाकाल ने मेरा नाम रावण दिया।

 

RAVAN ATTITUDE SHAYARI IN HINDI

 

महाकाल के दिये इस नाम को
कोई कैसे मिटा सकता है…
ना रावण कभी हरा था न कभी हार सकता है।

 

हाँ मैंने बुराई को जन्म दिया था
हाँ मैंने अपनी ताकत पर घमंड किया…
तुम मुझे एक नहीं हजार बार जला दो
अरे छोड़ो मुझ रावण की बातें ,
थोडा सा सही तुम, मुझे राम बन कर दिखा दो।

 

मेघनाथ के लिए मैंने
सरे ग्रहों को 11 वे स्थान पर बैठाया था
मुझ रावण ने यमराज और शनि को
अपना बंदी बनाया था।

 

मुझे बस विस्वास घात  के तिरो ने भेदा था
मुझ ज्ञानी से ज्ञान लेने खुद राम ने लक्छिमण को भेजा था।

 

सोचो तुमने अभी तक क्या किया और
आगे क्या कर पाओगे,
राम बनाना तो दूर तुम
रावण भी नहीं बन पाओगे।

 

घमंड मुझमे मैं का होना जरुरी है
और रावण होना बच्चो का खेल थोड़ी है।

 

जमी धुल मेरे नाम से हट जाएगी
जब मेरे वक्त की आधी चल जाएगी
ये जो आज नफरत नफरत करते है,
ये भी आज रावण रंग में रंग जायेगे
एक वक्त बाद ये भी भीड़ का हिस्सा बन जायेगे।

 

BEST RAVAN STATUS IN HINDI | रावण पर शायरी हिंदी 

 

लिबास कला आवाज काली
मैं अन्देरे का प्रतिक हूँ…
तुम सब “राम”ॐ बन जाओ मैं “रावण” ही ठीक हु।

 

रावण की जिंदगी ने हमें
एक बात यह भी सिखाई
छुपा के रखना अपने राज हर किसी से
चाहे वो अपने दोस्त हो या भाई।

 

कद आसमान का पेड़ ताड नापता नहीं है
जो मेरे पास है मैंने #खुद #कमाया है,
किसी के बाप का नहीं है।

 

RAVAN SAMRAJYA STATUS HINDI 

रावण है हम यह साम्राज्य
अपने दम पर कमाए है,
और धमंड है अपनी ताकत का जो
जो हमने अपने तप से पाए है।

 

बुरा हमे सिर्फ हमारे हालात बनाते है
अनजाने में ही सही पर
वो आज भी #हमारी बात करते है,
कुछ वक्त पहले इस नाम से नफरत थी उन्हें,
और आज वो पागल बैठ के
#रावण नाम का जाप करते है।

 

कुछ के लिए #बुरा कुछ के लिए
#ताकत और छमता हूँ,
हाँ मैं वही #रामण हु,
जो आज भी उपनी बहन की सुनाता हूँ।

 

की अपने झूठे अभिमान का सम्मान
लोग सतायुग्ग से करते आ रहे है…
जो खुद अपने हाथों से इज्जत उतारते है
वो खड़े होकर मेरे #पुतले जला रहे है।

 

उन्हें बात दु मेरे पूतले जलने से क्या होगा
हर तरफ राख और धुआ होगा।
झाक कर देख गिरेबान में अपने जरा,
यह रावण तुझसे अच्छा कई गुना होगा।

 

ना मैं मरा था न मैं हारा था,
मुझे मेरे विस्वाश और भरोशे ने मारा था।

 

RAVAN SHAYARI TEXT IN HINDI रावण भक्त स्टेटस इन हिंदी

 

रावण था हम अपने वसूलों का पक्का
घमंड था उसे अपने शक्ति का
पर था तुम इंसानो से अच्छा।

 

क्यू सतयुग से लेकर आज कलयुग तक
बार-बार सीता को अग्निपरीक्षा से गुजरना पड़ता है,
कभी अपनो में तो कभी परायों में
उसे खुद को साबित करना पड़ता है।

 

की हा किया मैंने गलत एक औरत की इज्ज्जत
के लिए दुसरी को उठा लाया था,
तो बता दू आपको राम ने सीता जी को
कुरान सा साफ और गीता सा पाक ही पाया था।

 

बुरा मैं नही
बुरा यह संसार है
तुम मुझे रावण कहते हो…
तुममे भी बुराई हजार है।

 

ravan status image

RAVAN BEST ATTITUDE STATUS SHAYARI

ढूंढो रावण को हर जगह पाओगे
वो तो तेरे अंदर भी बैठा है
उसे कैसे जलाओगे।

 

 हा मैं घमंडी हा मैं पापी
हा मैं ताकत का प्रतिक हूँ।
और मैं वही दशानन जिद्दी
और थोडा सा ढीठ हूँ…
सुन लो सारी दुनियां वालो
तुम राम बन जाओ
मैं रावण ही ठीक हूँ।

 

अगर आपको शायरी पढ़ना और अपने सोशल मीडिया पर फोटोज के साथ बेहतरीन शेयर और स्टेटस लगाना अच्छा लगता है तो आप बिलकुल सही साइट आये है यहाँ आपके लिए बेस्ट और स्पेशल शायरी कलेक्शंस मिलेंगे।
हमें पता है दोस्त आपको यह शायरी जरूर पसंद आयी होगी, Ravan attitude status in hindi इनमे कुछ  शायरी है, अपने विचार हमें कमेंट में बताये, Best ravan status in hindi, Ravan shayari in hindi अगर आपको ऐसे ही शायरी पसंद है तो हमें कमेंट करे और इस साइट पर विजिट करते रहे। राव

भक्त स्टेटस इन हिदी

इसे भी पढ़े आपको जरूर पसंद आएंगे:-

16 thoughts on “(BEST) 31+ रावण शायरी Ravan Attitue Status In Hindi:”

  1. Bura nhi tha ravan

    Sahi kha h

    रावण अपनो से हारा था
    ये बात दिल से लगाए बैठा हूँ
    मैं अपने राज अपनो से ही
    छुपाये बैठा हूँ।

    Jai lankesh

  2. राम बना ना सब को पसंद है
    रावण बन ना पसंद करे ना कोई
    रावण जैसा योद्धा ना ज्ञानी कोई
    रावण भी हम है राम भी हम है हिंदू

  3. राम बना ना सब को पसंद है
    रावण बन ना पसंद करे ना कोई
    रावण जैसा योद्धा ना ज्ञानी कोई
    रावण भी हम है राम भी हम है हिंदू ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top