यहाँ आपको हिंदी शायरी के बेहतरीन लफ्ज में, जिदगी पर शायरी लिखी है, लाइफ की कुछ तकलीफ और कुछ लोगो के विचार और व्यवहार duniya ki haqeeqat shayari, zindagi ki haqeeqat shayari in hindi, zindagi ki asliyat shayari, Life quotes hindi, motivational thoughts, positive quotes. जिंदगी की असलियत शायरी, यहाँ जिंदगी shayari की बेहतरीन लफ्ज प्रस्तुत किये गए है जिसे आप अपने दोस्तों के साथ फेसबुक और व्हाट्सप्प पर शेयर कर सकते है अपने भावनाओ को shayari के माद्यम से व्यक्त कर सकते है।
हमें आशा है आपको यह zindagi ki hakikat shayari, udas zindagi shayari in hindi जरुर पसंद आएगी अपने विचार अपनी बाते हमे कमेंट जरुर करे।
ZINDAGI KI HAQEEQAT SHAYARI IN HINDI:
जिंदगी (वक़्त) किसी की गुलाम नहीं
वो किसी के आगे झुकाती है
सांसे रुक जाए लोगो की
पर वो रुकती नहीं।
ज़िन्दगी की सीखा यही
यही हकीकत है सारा
ना तुम किसी के
न कोई तुम्हारा।
एक नन्ही सी जान ने हाथ फ़ैलाकर
कुछ रुपये क्या मंगर,
मैं अपनी जिंदगी से सभी शिकायते भूल गया।
यह भी पढ़िए:-
इक छोटी सी जिंदगी है ,
उसमे अरमान भी बहुत है,
लेकिन हमदर्द यहाँ कोई नहीं पर इंसान बहुत है।
DUNIYA KI HAQEEQAT SHAYARI:दुनिया की असलियत
यही जिंदगी की हकीकत है जनाब,
लोग रिश्ते छोड़ देते है,
पर अपनी जिद नहीं।
जिंदगी की हकीकत को बस इतना जाना है
ये दुनिया एक जंग है
जिसमे तुझे अकेले ही जीत पाना है।
अगर लोग चुप रहना सिख ले
तो कुछ सवालों के जवाब
खुद ब खुद मिल जाते है।
उदास जिंदगी UDAS ZINDAGI SHAYARI IN HINDI
कौन खुद को बदलना चाहता है साहब,
किसी को ‘प्यार’
किसी को ‘नफ़रत’ बदल देती है।
ये बात जिंदगी की हकीकत बता रही है
आज दिल तमासे कर रहा है
और ज़िन्दगी तालियां बजा रही है।
एक ज़माने था
जब पडोसी भी परिवार का हिस्सा थे,
आज तो इक ही परिवार में
कई पड़ोसी हो गए है।
इक नाम बदनामी से भी होती है,
और लोग बदनामी के किस्से
कान लगाकर सुनते है।
ZINDAGI KI HAQEEQAT SHAYARI HINDI MAIN
पहले लोगो से इक बात सुनी थी,
की वक्त बदलता है,
पर वक्त ने बताया…
लोग भी बदलते है।
क्या करे लोगो को तमीज़ सीखने के लिए,
बत्तमिज बनना पड़ता है।
जुबान के कच्चे लोग,
अकसर नज़रों में गिर जाते है।
जिंदगी में एक वक़्त ऐसा भी आता है दोस्त,
जब आपके पास सब कुछ होता है
बस वक़्त नही।
अगर आप भी अपने
सही वक़्त का इंतज़ार कर रहे है,
इसका मतलब है
आपको ख़ुद पर भरोशा नही है।
अपनी झूठी तारीफ़ सुनना हमे बिकुल पसंद नही,
क्योंकि यह आपको आगे कुछ भी करने से रोक देती है
DUNIYA KI HAQEEQAT SHAYARI HINDI ME
ये दुनिया बड़ी ही ज़ालिम है दोस्त,
आप सादगी से झुकोगे
लोग आपको गिरा हुआ समझ लेंगे।
लोग हमें नीचा दिखाने मे
कोई कसर नही छोड़ते है,
बस वहाँ हमें ख़ुद को बुरे वक्त में सम्हालना आना चाहिए।
ZINDAGI KI ASLIYAT SHAYARI IN HINDI
जिंदगी की असलियत जान कर भी परेशान है
अजीब है वो लोग जो खुद से सी अनजान है।
हमें लगता है हम वक़्त के साथ चल रहे है,
पर सच तो ये है दोस्त,
वक़्त हमे अपने पीछे दौड़ा रहा है।
हम बहोत बुरे है दोस्त
लोग ऐसा ही कहा करते है,
पर अपने बुरे वक्त में वो लोग
हमें ही यद् किया करते है।
हर वक़्त हम ग़लत नही होते,
बस उस वक़्त साबित करने के लिए
कुछ शब्द नही होते।
जिन्दगी सब्र का नाम है दोस्त,
हमनें हर किसी को यहाँ खुशियों का बस इंतजार करते देखा है
चलो थोड़ा सुकून से रहा जाय,
जो दिल दुखाते थे उनसे थोड़ा दूर रहा जाय।
दुःख को चुपके-चुपके सहने वाले लोग,
अक्सर दुसरों के सामने ज्यादा ख़ुसी बयाँ करते है
Thoughts for positive life quotes:
हम भी परवाह करते है
पर बोलते है
क्योकि हम रिश्ते निभाते है
तौलते नही।
क्या फर्क पड़ता है
हम कैसे है,
बस थोड़ी किस्मत रूठी है, वक़्त रूठा है,
बाकी हम वैसे ही है।
कैसा होता अग़र हम भी कुछ जादू कर पाते,
बस कुछ अपने रूठे को मना पाते,
नही चाहिए हमे कुछ भी उनसे,
पर काश सही बात उन्हें समझ पाते।
इसे भी पढ़िए:-
- Quotes for true life {positive thoughts}
- Gulzar Shayari गुलज़ार के लफ्ज़
- धाकड़ ऐटिटूड हिंदी शायरी
- Friendship quotes for life (jigri yaar)
Nice beautiful
Nice shayri
Nice post for life