50+ Zindagi Ki Sikh Shayari In Hindi: (BEST) जिंदगी शायरी.

hello friends  स्वागत है आपका एक नए पोस्ट में, दोस्तों हर सफलता की सुरुवात खुद के मेहनत और बदलाव से सुरु होती है। अगर आपको खुद पर भरोषा है तो आपके लिए कोई भी मंजिल दूर नहीं है, अक्सर हम थोड़ी मेहनत के बाद हार मानकर बैठ जाते क्या पता सफलता थोड़ी ही दूर पर हमारा इंतजार कर रही हो। इस पोस्ट में Zindagi Ki Sikh Shayari In Hindi, jivan ki sikh in hindiऔर जिंदगी की सच्ची बात Zindagi ki sachai shayari in hindi, Emotional shayari in hindi on life. zindagi ki haqeeqat shayari in hindi, akeli zindagi shayari. हमें आशा है आपो यह जरूर पसंद आएगी।   

हमें इक बार सफलता मिलने के बाद खुश होकर बैठना नहीं चाहिए,
हमें निरंतर मेहनत करते रहना चाहिए,
वरना लोग कहेंगे यह तो उसकी किस्मत थी।

                                              __A.P.J kalam



◆ अपने आँशुओ को पोछकर कब तक सम्हलना सीखोगे,
निकाल दो उन्हें ही जिंदगी से जो इन आँशुओ की वज़ह है।


Zindagi Ki Sikh Shayari In Hindi:

◆ जितना चाहे रुला ले मुझे ए जिंदगी, 
हर लम्हा हँस कर गुजार दूँगा।


◆ तैयार रहो जिन्दगी और मौसम से दोस्त
 कब अपना रुख बदल दे क्या भरोशा।


◆ यही तो वक्त की नजाकत है 
इसी में छुपी इसकी कहानी है… 
जिसे समझ न पाया अभी तक कोई 
जिंदगी बस वही ठहरा हुआ पानी है। 


zindagi ki haqeeqat shayari in hindi



◆ कभी किसी अशहाय को तकलीफ न देना,
क्योकि वो अपना अपमान कभी नही भूलते।

◆ अपनी अच्छाई को साबित मत करो,
वक़्त आपकी अच्छाई को सबक के साथ साबित कर देगी।



◆  महान वो नहीं जो कभी गिरा नहीं, 
महान वो जो गिर कर समझल गया 
यु टूट जाते है जरा सी मार से लोग 
महान वो जो हर हालत में ढल गया। 


zindagi ki sikh shayari



Akeli zindagi shayari: जिंदगी की सीख शायरी


◆ टूट जाते है रिश्ते हालातों में भी अक्सर,
हर बार कुसूर इंसानों का ही नही होता।

◆ नादान आईने को क्या पता,
दो चेहरे लिए ये आदमी उसके सामने खड़ा है।


◆ ज़िन्दगी के पुराने पन्नो को पलट कर 
नए पन्नो से जिंदगी लिखना ही 
जिंदगी का राज़ है। 



यह भी जरूर देखे:-


◆ अपने लिए नही तो उसके लिए कामयाब बनो
 जोआपको नाकामयाब देखना चाहते है।

◆ जिंदगी की दौड़ में मुझें गिरकर दो पल की खुशी लेने वाले,
तुम मेरे हौसले कभी नही गिरा पाओगे।


◆खुद की तलाश में हम 
कुछ यु सफर किये जा रहे है… 
मंजिल का पता नहीं बस चले जा रहे है… 

akeli zindagi shayari




Zindagi ki haqeeqat shayari in hindi:


◆ मुश्किल हो जाता है उस माहौल में जीना,
 जहाँ लोगो को तुम्हारी कोई जरूरत न हो।



◆ दिल बड़ा हो तो दोस्त बनते है 
और अकल बड़ी हो तो दुश्मन।



◆ यु ही न काट जाये जिंदगी 
कुछ तो ख़ास करना 
रुकावट होंगी मंजिल की राह में 
बस  अपने हौसलों में जान रखना। 


Zindagi ki sachai shayari in hindi



◆ दुश्मन तो ख़ैरात में मिलते है,
बस थोड़ा सा कामयाब तो बन जाओ।

◆ उस इन्सान पर हमेशा भरोशा करना,
 जो आपके मुस्कुराहट के पीछे के दुख को जान लेता है।



Zindagi ki sachai shayari in hindi: 


◆ पहचान लोगो का पल भर में हो जाएगा,
जब कोई भरोशा तुम्हारा तोड़ जाएगा।


◆ चलता रहूंगा अपने लक्ष्य के पथ पर, 
चलना सीख जाऊंगा,या तो मंजिल मिलेगी 
मुझे या फिर अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा।


◆ किसी के साथ आप वक़्त भूल जाते हो,
तो कोई वक्त के साथ आपको भूल जाता है।


◆ जिंदगी की हर चीज़ ठोकर खाने से टूट जाती है,
बस कमयबी ही ठोकर खाने से मिलती है।



◆ जिंदगी हर कठिनाई में एक नयी सीख दे जाती है 
जो समझ जाता है जिंदगी के इसारे 
उसकी किस्मत चमक जाती है। 



jivan ki sikh in hindi


जिंदगी की सीख शायरी: JIVAN KI SIKH SHAYARI:


◆ कभी क़भी समस्याएं मजबूत होती है,
पर अंधेरे कभी सुबह होने से रोक नही पाते।



◆ हम इतने सफल सफ़ल होंगे एक दिन की तुम्हे,
माफ़ी मांगने के लिए लाइन में खड़े होना होगा।



◆ आपके कर्म से ही आपकी पहचान है,
वरना एक ही नाम के तो हजारों इन्सान है।



◆ नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपना फैसला बदल देते है,
और कामयाब अपने फैसले से दुनिया बदल देते है।



◆ रहने दो ऐसा प्यार मैं दूर रहूं उन यादों से,
दर्द भरा है दिलों में, अब ना खेलो जज्बातों से।

◆ उससे मोह्हबत करता भी तो कैसे, 
लोग पैसो पर बिकने लगे मई उन्हें खरीद न पाया। 



◆ जिन मिटटी के घरो के दरवाजे छोटे होते है,
उसके अंदर के लोग के दिल अक्सर बड़े होते है। 



इस दुनियां में सफल होने का एक मात्र राज ये है,
उस सलाह पर अमल करो…
जो आप दूसरों को देते हो।


लोग भी बदल जाएंगे,
लब्ज़ तेरे ही कह जाएंगे..
 कर खुद पे भरोसा ए दोस्त
 वक़्त भी तेरे लिए बदल जाएंगे।


◆ जब आपको अपनी तारीफ़ सुनकर मजा आये,
तो समझ लेना,
सफलता आप से बहुत दूर हैं।


जिंदगी दो चीजों पर टिकी हुई है…
 एक किस्मत और दूसरी मेहनत,
सफलता के लिए कम से कम
एक का पास होना बहुत जरूरी है।


ना पूछो मेरी मंज़िल कहाँ हैं,
अभी तो सफर का इरादा किया हैं,
ना हारूँगा हौसला उम्र भर,
ये किसी और से नही ख़ुद से वादा किया है।


तुम जिन्दगी से चाह कर भी
कुछ नही ले सकतें,
ज़िन्दगी तुम्हें वो देगी,
जिसके तुम क़ाबिल हो।


अग़र कुछ करना है जिंदगी में…
एक बात हमेशा याद रखना इश्क़,
मोहब्बत, प्यार की दुनियां से दूर रहना।


अग़र आप सच मे कामयाब बनना चाहते है…
 तो उस काम को करने का विचार करे,
जो काम लोगो को नामुमकिन लगती है।

 

अक्सर वही दीये हाथ को जला देते है
जिन्हे हम हवा से बचाते है।

तकदीर बदल जाती है जब जिंदगी का कोई मकसद होता
वार्ना उम्र निकल जाती है
तकदीर को कोसते कोसते।

दूसरों सा बनने सारा वक्त निकल गया
 कभी खुद की तलाश तो की ही नहीं।

ज़िन्दगी में दौड़ नहीं सकते
तो पैदल चलना चाहिए
हम इन रास्तों पे चल क्यू रहे है  
मंजिल जरूर होना चाहिए।


आपको हमरे पोस्ट में क्या अच्छा लगा अच्छा आपको हमरी पोस्ट पसंद आई,  Zindagi Ki Sikh Shayari In Hindi, इस पोस्ट में लिखे है, ज़िन्दगी की सच्चाई और उससे जुडी कुछ बातें Be positive motivational life quotes,  Yeh zindagi hindi shayari स्टेटस और और लोगों के मन से जुडी  शायरी लिखी है आपको इस पोस्ट में क्या अच्चा लगा हमें कमेंट में जरुर बताये एसी ही पोस्ट के लिए हमे सपोर्ट करे और विजिट करते है धन्यवाद।


इसे भी देखे:-

   

5 thoughts on “50+ Zindagi Ki Sikh Shayari In Hindi: (BEST) जिंदगी शायरी.”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top