खुशियों का नाम ही जिंदगी है, और जीवन में गम और उदास होना ये तो समय की बात है पर हमें उससे निकलने आना चाहिए हमेशा खुस रहने का रास्ता खोजना चाहिए। इस पोस्ट में दोस्त आपके लिए जिंदगी के उदासी की शायरी और हिंदी स्टेटस लेकर आया हु, यहाँ आपको Sad Life Quotes in hindi, Udas shayari 2 line, Zindagi se udas status in hindi, Udas Zindagi Shayari In Hindi, Meri udasi shayari, Zindagi se dukhi shayari, और कुछ मस्त स्टेटस जिसे आप अपने स्टेटस या फेसबुक फोटो के साथ शेयर भी कर सकते है।
UDAS ZINDAGI SHAYARI IN HINDI:
ऐ जिंदगी तेरे वशुलों से मैं उब गया हूँ।
◆ बस मेहनत और सोच से ही
सब कुछ नहीं बदलता,
किस्मत के आगे किसी और का नहीं चलता।
तू अपने कर्मो से बच रहा है,
इसलिए उदास है।
◆ उदास होकर क्यों
खुद को कोश रहा है,
जो इसकी वजह है
उन्हें अभी तक क्यों छोड़ रख्खा है।
◆ एक बात तू ठान ले
जो तेरी जिंदगी में गम लाएगा
तू पहले उसे सबका सिखाएगा,
ना की ज़िन्दगी से हारकर लटक जायेगा।
◆ उदास मन को और उदास मत कर
ये जिंदगी बड़े काम की है,
इसे बर्बाद मत कर।
SAD LIFE QUOTES IN HINDI:
ZINDAGI SE UDAS STATUS IN HINDI:
◆ दिल एक आईना है, यहाँ
हर कुछ छिपाना पड़ता है
दिल में हो लाखो गम फिर भी
महफ़िल में मुस्कुराना पड़ता है।
MERI UDASI SHAYARI:
◆ दूर हो जाने से रिश्ते नहीं टुटा करते
वक्त बदल जाता हैं, पर यादे नहीं छूता करते…
लोगों ने कहा मेरे सपने टूट गए !!
टूटते हो इरादे है जनाब,
सपने नहीं टूटा करते।
◆ कठिनाइयों को स्वीकार करो
ना किसी का इंतजार करो,
संकल्प बना लो अपने मन में
हर परिस्थिति के पार करो।
◆ ख्वाहिसों के दौर में सब मंजूर है,
अब तलब किसकी सब कुछ से दूर है।
अब खता किसकी करू इससे हैरान हूँ !!!
मिल गया जो तकदीर में सब मंजूर है।
◆ हर साम जिंदगी की ये बता कर जाती है,
खुश रहो दिन भर,
क्योकि जिंदगी की साम भी इक दिन
ढल जाती है।
◆ सारे सर्त कुबूल है तेरे ऐ जिंदगी
तेरे दिए सारे गम भी भूल जाऊंगा,
बस उसे मेरे हिस्से में ला दे
बस उसे मुझसे मिला दे।
◆ उम्मीद अब किसी से नहीं करते
सब मतलबी निकल गए है,
मोहब्बत अब खुद से करता हु
अब अपनी जिंदगी बदल रहे है।
SAD LIFE QUOTES: UDAS SHAYARI 2 LINE:
◆ जिंदगी के रास्तों पर अकेले चल रहा हूँ,
खुद गिरता हु ख़ुद सम्हाल रहा हूँ,
सफलता के रस्ते में कुछ गम है
कठिन है सफ़र मगर आगे बढ़ रहा हूँ।
◆ ना जाने मेरे दिन इतने क्यों उदास है,
ना कोई सफर है ना कोई पास है।
◆ ना हम उसके ना कोई हमारा नहीं,
तेरे सपनो से ज्यादा कुछ प्यारा नहीं।
◆ खुद मुस्कुराना है
अपनों को सम्हालना है,
लोगों का दर्द भी मिटाना है
अपनी मंजिल तक पहुचना है
हर सफ़र जारी रखना है।
◆ तुम हमसे मन बहलाने के लिए बात करोगे
उदास जरुर है आज-कल
पर फिजूल नहीं है हम।
◆ दिन गुजर जाते थे बात खत्म नहीं होती थी
दिन गुजर जाते है किसी सबात ही नहीं होती।
◆ एक सुकून की तलाश में
बेचैनियाँ पाल ली हैं
और लोग कहते है
हमने ज़िन्दगी सम्हाल ली है।
◆ वो अपने काम से हमें मिलाने आये
हमने सोचा हमारी दुआएं कुबूल हो गयी।
इस पोस्ट में अपने पढ़ा udas hai zindagi shayari, man udas hai hindi shayari, Zindagi se dukhi shayari,और sad quotes, sad life motivational quotesUdas Zindagi Shayari In Hindi, Dhokha Shayari अगर आपको हमरी पोस्ट पसंद आये तो हमें कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे, एसी ही मस्त पोस्ट के लिए विजिट करे||
Bari Harret Ki Baat Hai Murshad Bhari Janvani Mein Ek Larka Udass Rehta Hai
thank you dost.
nice line
Din gujar rha hai teri yaad me
Gum pidhal rha hai aashuo ki barsaat me ab to tu aa ja aiye mere maihbub hum mar rhe hai teri yaad me
Waah Kya khub likhi h aapne
Heart ❤️ Touching
Life me bhut tension hai
Bahut jada yaar
Bahut jada yaar