इस पोस्ट में आप जैसे भोले बाबा के भक्तों के लिए एक बेहतरीन पोस्ट लेकर आया हु, इस पोस्ट में आपकी भक्ति लिए एक से एक हिंदी स्टेटस और शायरी लिखे है, Bhole Baba Attitude Status आपके भगवान महादेव के अटूट भक्ति और विस्वाश से जुड़े भावनाओ को और मजबूत करेगा।
सभी देवो में सबसे महान और पूजनीय देव है इसलिए इन्हे देवो के देव महादेव कहते है। यहाँ आपको महादेव जी के कुछ श्रद्धा भाव को शायरी स्टेटस के रूप में प्रस्तुत किया है। bhole baba attitude status, mahadev ka status, har har mahadev status in hindi, baba mahakal status in hindi, bholenath attitude status in hindi.
महाकाल का नाम ही भयानक लगता है, और उनके भक्त और दीवानो के लिए baba mahakal atitude status से भरपूर शायरी और स्टेटस जरूरी होता है, mahadev status 2020 के नई लेटेस्ट स्टेटस।उज्जैन में ‘महाकालेश्वर जी‘ के रूप में विराजमान महाकाल भगवान शिव के ग्यारह रुद्र अवतारों में से पहले मने जाते है, महाकाल का स्वरूप भयानक और विकराल है जितना भगवान शिव भोले मने जाते है उतना ही महाकाल क्रोध और विकराल जाने जाते है, महादेव का यह स्वरूप दस्तों के संहार और संसार की रक्षा करने का प्रतीक है। भगवान शिव का यह रूप “रूद्र” माना जाता है, जिसका मतलब होता है भयानक । भगवान महाकाल को मृत्युन्जय कहा जाता है अर्थात “मृत्यू को जिताने वाला” ।महादेव का दरबार महाकाल के नाम से उज्जैन का महाकालेश्वर और बाबा भोलेनाथ के नाम से काशी विश्वनाथ जी है महादेव, महाकाल, शिव, रुद्र, संकर, भोलेनाथ, त्रिनेत्र धारी, भस्मकरी, महादेव के अनन्त नामों से जाना जाता है।
BHOLE BABA ATTITUDE STATUS: महादेव का स्टेटस
अद्भुत हैं ,अविनाशी हैं , शिव काशी के वाशी हैं ।।जय बाबा विश्वनाथ।
हर ओर शिवम सत्यम सुन्दरमहर दिशा में हर हर है!जड़ चेतन में अभिव्यक्त सततकण कण में शिव संकर हैं।
सावन क्यों पसंद है महादेव को ? SUBSCRIBE
आखिर में मिलाना है सिव में ही ये शरीर तो बस इक बहाना है
बस छूना है हर उस जमी को जहाँ मेरे महाकाल का आशियाना है।
# जय हो कालो के काल महाकाल
JAI MAHAKAL FACEBOOK STATUS:
तू महाकाल का भक्त है और इतना डरता है,
तोड़ दे हड्डियां दुश्मनों की जो तेरे खिलाफ रहता है।
अगर तू धुप में है तो महादेव जरूर तेरा छाया बनेंगे,
सच्चे दिल में रख महादेव को,
वो तेरे सारे कस्ट का सफाया करेंगे।
व्रह्म अनामय अज भगवंता।व्यापक अजित अनादि अनंताकण कण में महादेव।
तुझे परवाह किस बात की तू महादेव का भक्त है प्यारे,
परेशानियां भी तुझसे धबरायेंगी,
बस मेहनत करता है बाकि छोड़ दे महादेव के सहारे।
जन्म जन्म तेरे ही गुण गऊ
तेरी भक्ति से अपना जीवन सफल बनाऊ,
कर दे ये उपकार महादेव
बस भक्ति करता जाऊं ।
#जय जय भोलेनाथ
मेरी बराबरी न कर रस्ते में छूट जायेगा,
हम महादेव के भक्त है प्यारे हमसे दुश्मनी करेगा तो जल जायेगा।
ड़र उनको है मौत का जिनके कर्म ख़राब हैं,
हम दीवाने है महाकाल के हमारे खून में ही आग है।
वो शान्त रूप में भोला है और रुद्र रूप महाकाल है।।हर हर महादेव।।
कर्म अच्छे करो संसार में जाने जाओगे,
कृपा महादेव की होगी तो दुनियां जीत जाओगे,
भक्ति मिली है महादेव की बड़े पुण्यों के बाद,
छू लूंगा महादेव को भी शमशान में भस्म बनाने के बाद।
हे महादेव मैं आपका चेला हु,
तेरे सिवा मेरे कोई नहीं, मैं अकेला हूँ।
#हर हर महादेव
खुद को शिव से जोड़ दो,
बाकि सब शिव पर छोड़ दो।
#जय पालनहार महाकाल
BHOLE BABA WHATSAPP STATUS: भोलेबाबा स्टेटस हिंदी
हो शामिल मेरे भोलेनाथ मेरी हर इक कहानी में,
कभी होठों की हंसी में कभी
आँखों के पानी में।
#जय शिव संकर
यकींन रख बन्दे महादेव तेरे साथ हैं,
रहने दे बाकि दुनियां जो तेरे खिलाफ है।
#महाकाल का सहारा
गले में रुद्राक्ष और जुबां पर महाकाल का नाम हो,
‘हम दीवाने है महाकाल के’
हमारी तो महाकाल की भक्ति में ही सुबह और हो।
ये सरीर इक दिन माटी में मिल जायेगा,
ले शरण महादेव की जीवन सफल हो जायेगा।
#जय हो मेरे भोलेनाथ
खोखा देना तो इंसान की फितरत है,
साथ तो हमेशा मेरे महादेव मेरा देते है।
मेरे महादेव के लिए संसार की
साभी वस्तुए बेकार है,
उन्हें तो अपने भक्तो
की भक्ति से प्यार है।
छोड़ दी उम्मीद मैंने दुनियां से पर मेरा विश्वास मत तोड़ना,
मैं भक्त हूँ आपका मेरा साथ मत छोड़ना।
#JAI MAHAKAL
ये दुःख के आंसू नहीं महादेव बस किसी की कमी है,
वजह आप ही हो महादेव बस आपकी ही कमी है।
# जय बाबा महाकाल
शक्ति चाहिए तो ज्ञान हासिल करो
और सम्मान चाहिए तो
चरित्र अच्छा करो।
परेशान तो वो है जिन्हे इस जहाँ की दौलत चाहिए,
मेरे महादेव आपकी दी हुयी
जिंदगी से ही खुश है।
दुश्मनों की भीड़ में खौफ छा गया
जब ये महादेव का भक्त वहां आ गया।
#महाकाल का भक्त
BHOLENATH ATTITUDE STATUS IN HINDI: BHOLE BABA KE STATUS
कट जायेंगे सारे संकठ उनकी शरण में,
बैठ कर देखो कभी महादेव की चरण में।
#मृत्युंजय महादेव
मुझे नाम नहीं चाहिए, मुझे बेनाम रहने दो,
मुझे मेरे भोलेनाथ का गुलाम रहने दो।
#BHAKT OF MAHAKAL
महादेव अनादि अनंत और भाग्यविधाता है,
रही कृपा महादेव की, बन्दा सारे बंधनो से मुक्त हो जाता है।
#MAHADEV KA BHAKT
हे महादेव करता हूँ गुजारिश की
तेरी भक्ति के शिव कोई बंदिश न मिले,
जन्म मिले हिन्दू जैसे पवन धर्म में
वरना जिंदगी ना मिले।
मैं तो दास हूँ बाबा भोलेनाथ था, वही मेरे सरताज है,
मैं भक्ति करता हु महादेव की क्योकि वहि मेरे पालनहार है।
#MAHADEV KA CHELA STATUS
मुझे कहाँ फुरसत जो ये मौसम सुहाना देखु,
महादेव की यादों से निकलूं तो न जमाना देखु।
हर हर महादेव के जयकारे से आकास गूंजता और धरती थर्रा जाती है,
हम भकत है उस महाकाल के जिसके देखने मात्रा से सृस्टि भस्म हो जाती है।
BABA MAHAKAL STATUS IN HINDI:
जो व्यक्ति सत्य के साथ अड़ा है,
महादेव सदैव उनके साथ खड़ा है।
#सत्यम, शिवम, सुन्दरम।
परख से कब जाहिर हुयी सख्सियत किसी की
हम तो बस उन्ही के है जिन्हे हम पर यकीं है।
हमारी आँखों में क्या देखते हो साहब
हमारी आँखों और दिल दोनों में बस महाकाल ही बसते है।
छोड़ दी दुनियां टूट गए गम
क्योकि अब महादेव तेरे है हम।
BHOLE BABA ATTITUDE STATUS: MAHADEV KA STATUS
जहाँ हमेशा भक्ति का सबेरा है,
जहाँ मिट जाता पाप का अँधेरा है,
कैलाश कहते है उस जमी को
जहाँ मेरे महाकाल का बसेरा है।
जिन्हे देव भी पूजते, जो देवों को भी संकट से बचाये,
वही #देवों के देव महादेव कहलाए।
कब क्या आ जाये दिमाग में इसका न कोई वक्त है,
यु ही नहीं कहलाते पागल, हम महाकाल के भक्त है।
जिंदगी में उसके बदलाव हो गया,
जिसको महादेव से लगाव हो गया।
जुनून बेमिशाल भर जाएगा, सरीर में उमंग आ जाएगा,
लगा नारा हर हर महादेव का सारा काम सफल हो जाएगा।
हम भी कुछ प्यार के गीत गाने लगे,
जब महादेव अपने खाव्बों में आने लगे।
FAN MAHAKAL KA STATUS
तेरे इश्क़ में इस कदर नीलम हो जाऊ,
आखिरी हो तेरी बोली और मैं तेरे नाम हो जाऊ,
जय महाकाल।
जो जग को न भाया उसे महादेव अपने अपनाया
वो क्या लालच देंगे हमें, तुम ही मेरी मोह और माया।
कैसे कहूं महादेव आप मेरे लिए कितने खास हो
फासले तो कदमों में है आप तो मेरे दिल के पास हो।
बाबा की भक्ति से, दुनिया बदल जाती है
किस्मत की लकीरें बदल जाती है,
पूजता है जो महाकाल को,
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है।
वो सुकून नहीं मिलता किसी दवा या दुआ में,
जो सुकून मिलता है बनारस की आबो हवा में।
#MAHADEV KI NAGARI KASHI
MAHAKAL STATUS IN HINDI ATTITUDE:
पैसे रुपये और बैंक खाता है,
अपने तो महाकाल ही भाग्यविधाता है।
#जय भोलेनाथ
मंजिल मेरी आप ही हो महादेव, चाहे जन्म दे दो हजार,
हर जन्म में मैं मागूंगा महादेव आपके भक्ति का उपहार।
हर एक दर्द हसीन है तेरे चरणों की छाव में,
आसरा मिली मुझे बाबा बस तेरे ही दरबार में।
मेरा रोम रोम महादेव तेरे होने की गवाही देता है,
हर जगह महादेव मुझे आप ही की छवि दिखाई देता है।
यह भी देखिये आपको जरूर पसंद आएगा:-
जो समय से परे,
यह सृस्टि जिनके लिए कण मात्रा है,
वही शिव है वही अनादी है।
#हर हर महादेव
स्टेटस इन हिंदी इन हिंदी
हमारे आशिकी के किस्से सरेआम हो गए,
हमें इश्क़ था महादेव थे,
हम महादेव के नाम हो गए।
चाहता नहीं इस ज़माने में किसी
दिल का खास बनूँ
अभिलाषा यही है मेरी बस महादेव
का दास बनूँ।
रहने दो दुनियां को जो भी हमसे खता है,
हम महाकाल के भक्त है, हमे तो महाकाल का नशा है।
रिस्ता तेरे साथ भोले गहरा है
हक़ से कह सकता हु, तू मेरा है।
बदल देता है महादेव तू
इन हाथो की लकीरो को
बादशाह बनाते देखा है
तेरे दर पर फकीरो को।
BAM BAM BHOLE STATUS / BHOLE BABA STATUS IN HIDNI
ऊँचे कैलाश पर बैठे है महादेव
हर पर उनको याद करो,
सारि मुश्किल हल कर देंगे
बस दिल से फ़रियाद करो।
#जय बाबा भोले भंडारी
हम महादेव के पुजारी है,
और उनकी कृपा से हर संकट पे भरी है।
उजड़ जाती है वो बस्ती
जहाँ नहीं होती महादेव की भक्ति ।
जहाँ बरस रहा हो मेरे महकाल का प्यार
वो दरबार जन्नत से कम नहीं।
इतना मै इतना मै खुद को तुझमे तार दू
फिर तू भी कहे भोले आ पागल तुझे दर्सन बार बार दू।
रात रंगीन दिन उजाला है,
मुझे वक्त ने नहीं महादेव ने सम्हाला है।
जिसके भी महादेव के साथ रिश्ते गहरे होते है,
उसके आज और कल दोनों सुनहरे होते है।
मेरे जिंदगी में बस इक ही बात गहरी
मेरी जिंदगी बस महादेव में ठहरी है।
# SHIV SHANBHU
ये दुनिया झूठी है किसी के वादे पर एतबार ना कर,
महादेव तेरे है तू बस उनसे प्यार कर।
#JAI BHOLE BABA
महादेव मैंने अपना पहचान भुला दिया,
किसी में पूछ कौन हैं तू मैंने महाकाल का दीवाना बता दिया।
BHOLENATH KI SHAYARI HINDI | BHOLE BABA ATTITUDE STATUS
महादेव आपकी भक्ति ने मुझे जीने का अंदाज सीखा दिया,
ये मोह माया और संसार का सच समझा दिया।
#JAI SRI MAHAKAL
लोगों का प्यार इश्क़ तो बस दो दिनों की कहानी है,
मेरे महाकाल की तो पूरी कायनात दीवानी है।
#FAN MAHAKAL KA
हम आपके चेले है, बस मुझे आपका ही सहारा है,
महाकाल / महादेव का नाम सच्चा है, बाकी सब मोह माया है।
#JAI BABA MAHAKAL STATUS
आपके दरबार मे पहुँच कर ही एक अलग सुकून मिलता,
और महाकाल के जय जय कार से जुनून मिलता है।
तुमसा नही कोई महादेव सम्पूर्ण संसार मे,
थोड़ी जग़ह हमे भी दे दो कही अपने दरबार मे।
#MAHAKAL DIWANI STAUS
महाकाल दीवानी हु यह बात फक्र से कहती है,
फिक्र की बात नही मैं महाकाल के चरणों मे रहनी हु।
मैं आयी आपके दरबार मे यही की हो गयी,
दर्शन मिला महाकाल का मैं महाकाल की हो गयी।
सान से रहता हूँ, सब मेरे भोलेनाथ की मेहरबानी है
भक्त हु महादेव का यही मेरी कहानी है।
बस थोड़ी आशीर्वाद बनाये रखना महादेव,
खुद न आ पाना तो याद आते रहना महादेव।
महाकाल से प्रेम करने लग जाओगे,
जब एक बार #महाकाल का जयकारा लगाओगे।
SHAYARI ON SIV JI:
बनारस में बाबा विश्वनाथ की कृपा,
और माँ गंगा का निर्मल घाट हो,
मै सब भूल जाऊँ महादेव
बस तू याद हो।
#JAY BABA VISHVANATH
जय बाबा विश्वनाथ
ना अमीरों के साथ ना गरीबों के साथ,
महाकाल की कृपा तो बस नसीबों की बात है।
मेरे महादेव मेरी मन की बातों को समझ जाते है,
किसी न किसी रूप में मेरी मदत कर जाते है।
सब्दो को होठों पर रख कर दिल के
भेद न खोलो
मेरा महाकाल भस्म का दीवाना है
उसे सोने में न तोलो।
मैं तो अमीर उसी दिन से हो गया था,
जिस दिन महाकाल की भक्ति में खो गया था।
MAHADEV KA STATUS: BHOLE BABA ATTITUDE STATUS
कोई नहीं किसी का इस संसार में, यहाँ बस मतलब की यारी है,
हमने छोड़ दिया मतलब इस दुनियां से,
अब हम महाकाल के पुजारी है।
पूछो तो बताऊ मैं किस हाल में हुँ,
महाकाल का भक्त हूँ,बस उन्ही के ख्याल में हु।
हे शिव संकर आप ही मेरे कृपानिधान हो,
एक ही ख्वाइश है मेरी तेरे चरणों में मेरा स्थान हो।
#Jai baba Bholenath
उनके मस्तक पर चन्द्रमा और जटा में गंगा की धरा है,
वही महादेव अपना एकमात्र सहारा है।
#Jai jai Shiv sankar
तुम कुत्तो और गीदड़ों की फ़ौज साथ में लाना ,
ये महाकाल का भक्त अकेले आएगा।
मैं धनवान तो जन्म से ही हो गया जो जन्म हिन्दू धर्म में मिला
और भक्त महाकाल का बना।
Har har mahadev
HAR HAR MAHADEV
Jai bholenath
Best Bholenath status