दोस्त आपको इस पोस्ट में अपने इश्क़ प्यार के लिए बेहतरीन फीलिंग वाली शायरी शायरी मिलेगी, आपके एकतरफा प्यार के लिए दिल से शायरी लाये है, दिल छू जाने वाली शायरी, आपके दिल की फीलिंग और सच्चे प्यार की शायरी। Ek tarfa pyar shayari In hindi, Ek tarfa mohabbat shayari, ek tarfa pyar ki shayari, ek tarfa pyar shayari 2 line. One sided love Shayari आपके दिल से जुड़ी शायरी आपको हमारी शायरी कैसी लगी हमे कमेंट करे।
EK TARFA MOHABBAT SHAYARI:
● अकेले रहना कोई शौक नहीं है हमारा
एक मजबूरी लगाती है,
देख कर सुकुन मिल जाता है तुझे
वर्ना ये दुनिया अधूरी सी लगाती है।
● तेरे एकतरफा इश्क में कोई किताब लिख दू,
अगर तू साथ दे तो फिर,
पूरा इतिहास ही लिख दू।
● इश्क का मजा तो इन्तजार में है
उसकी एक झलक एक दीदार में है,
बेकरार होकर देखो प्यार में
सच्चा इश्क तो एकतरफा प्यार में है।
● जरा सी बात पर पत्तो सा बिखर ना जाना
उम्र गुजर जाती है,
किसी के दिल तक का रास्ता बनाने में।
● अचानक कुछ करामात हो गयी
उससे मिले और कुछ बात हो गयी,
बहोत दिनों से जिसे कुछ बोल ना सका
आज उसकी मुस्कराहट में सारी बात हो गयी।
● सायद अब दिल टूटने लगा है,
“मेरा इश्क टुटा नहीं है”
दिल की बात तुझसे कह नहीं पाए
“पर मेरा प्यार झूठा नहीं है”।
● कुछ प्यार में इजहार नहीं होता,
एसी बात नहीं की… वो सच्चा प्यार नहीं होता
ये प्यार एक तरफ़ा ही निभाए जाते है…
क्योकि हर किसी को हर किसी से प्यार नहीं होता।
● तेरे इश्क में ना जाने कहा- कहा,
क्या-क्या लिखते जा रहे है,
तेरा इश्क जंगल सा हो गया है
बहकते ही जा रहे है।
● वो प्यार में बेवफाई,
फिर बिछड़ने पर तन्हाई,
इस दुनिया में वो इश्क कहाँ रह गयी है
इनसे अच्चा मेरा एकतरफा प्यार ही सही है।
● कई आशिक होंगे उनके
सबका प्यार कबूल भी तो नहीं कर सकती,
उन्हें हमसे प्यार नहीं तो क्या हुआ
पर उन्हें बेवफा भी तो नहीं कह सकते।
EK TARFA PYAR SHAYARI 2 LINE
● हर आशिक जिस्म का भूखा हो जरुरी नहीं,
कुछ आशिकों को उनका प्या नसीब ही नहीं होता।
● खोये थे यादों में तेरी,
क्यों खोये थे कुछ याद नहीं
सब कुछ भूल गए तेरी याद में
क्या याद था वो भी याद नहीं
तुम ही याद हो बस
क्यों याद हो कुछ याद नहीं।
● वो मुझे देखकर भी नजरअंदाज बनती है
सब कुछ जानती है,
फिर भी अनजान बनती है।
● बेवफाई का गम हमे क्या पता साहब,
हम तो अपने इश्क़ में अकेले थे।
● तू मेरे किस्मत में भले कभी आ आयी,
पर मेरे दिल से कभी जा नही पाओगी।
ONE SIDE LOVE SHAYARI:
● हम तेरे इश्क़ में खुद ही नाराज होकर, खुद ही मान जाया करते है,
मुझे पता है तू कभी मुझे मनाने नही आएगी।
● ना तुझसे इश्क़ छोड़ सकता हूँ,
ना किसी और कि गलियों में रुख मोड़ सकता हूँ,
● तू मेरी नही ये सच्ची बात है,
पर तु किसी और कि भी नही ये अच्छी बात है।
● जा घूम आ अपने आशिकों की बस्ती में
मुझ जैसे कोई मिला तो आशिकी छोड़ दूंगा।
● इतना गुरुर भी अच्छा नही होता,
इश्क़ ना होता, तो तेरा गुरुर ख़ाक कर दिया होता।
● जी चाहता है, दुनियाँ की हर फिकर भुलाकर,
दिल की बात सुनाऊ, पास बैठकर।
● तू मेरी हो जाती ये सपनो की एक रात थी,
ये सच होता तो क्या बात थी ।
● बेवकूफ दिल को इश्क़ में खता होने से बचाया है,
तू जरूर मेरी होगी ये कहकर उसे समझाया है।
● जिंदगी की अकेले शायरी में
कास तू Collab कर लेती।
● मेरे दिल को अब सताया मत कर,
इश्क़ नही है तो मुस्कुराया भी मत कर।
● खुदा मुझे कैसा भी बनाये
पर मेरी वजह से किसी की जिंदगी खराब हो
ऐसा कभी ना बनाये।
● जब दर्द बताने पर मजाक बन जाये
तो खामोश रहो और मुस्कुरा दो।
● लोग नहो समझ पाएंगे इश्क़ की गहरायी
जो किनारे पर डूबने से डरते है।
● दिल से चाहो तो सजा देते है,
सच्चे इश्क़ को भी दगा देते है लोग,
क्या समझेंगे सच्चे इश्क़ की बातें,
साथ बैठे पंछियो को भी उड़ा देते है लोग।
● जो दिल के जज्बात नही समझती वो और क्या समझेगी,
ठुकरा सकती है बस तुम्हे,
किसी की किस्मत नही बदल सकती।
● उसे नही होना तुम्हारा
तो क्यो ख़ुद को सता रहे हो,
लोगों के सामने क्यो खुद को
नीचा दिखा रहे हो।
● इश्क़ में कोई बात नही अब
गम में भी कोई साथ नही है अब,
क्यो याद आती हो हर दफा
जब तुझसे मिलने की कोई आश नही है अब।
● प्यार वही नही जहाँ एजहार होता है,एक तरफा प्यार भी सच्चा प्यार होता है।
जिंदगी एक जंग है, डटे रहने का इरादा है…
कब रस्ते बदले, कब भटक जाओगे कुछ पता नहीं |
आखिर कब तक एकतरफा प्यार को अकेले निभाऊंगा,कब तक अपने नाम से पहले तेरा नाम लगाऊंगा ।
इस तरह की पोस्ट के लिए आप के अपने साइट पर विजिट करते रहे, यहां हम आपके लिए रोज नई और शानदार पोस्ट लेते रहते है इस पोस्ट में आपके लिए बेस्ट कलेक्शन One Sided Love shayari, Ek tarfa mohabbat shayari और Ek tarfa pyar shayari 2 line. है और भी शायरी के लिए नीचे क्लिक करे।
Awesome
Nice shayari mein bhi akella hu I heat love esturi
thank you friend.
सोने की कीमत लोहार के पास जाने से नहीं पता चलती…
वहा जाने से कोई फायदा नहीं जहा तुम्हारी कदर ना हो.
Nice
Very nice shyari
I am one side lover bhai
Use nhi pta ki m usse pyaar karta hu
Usse batane ki himat to chodo aankhe bhi nhi milti meri usse jab vo samne aati t to mere dil ki dhadkan tej ho jaati h
Mujhe pata h vo mujhe nhi milegi. But m use hamesa pyaar karta rahunga
Kya huwa jab use mujhse pyaar nhi h.Mujhe to h na
Ye jaroori to nhi ham jise chahe vo bhi hame chahe
I miss you JvS
be hard. ye sabke sath hota hai.
जिंदगी एक जंग है, डटे रहने का इरादा है…
कब रस्ते बदले, कब भटक जाओगे कुछ पता नहीं |
Eak tarfa mobhat
Bri Kamal ki hoti hai
Hm yaar
Sahi baat hai bhai Mera bhi wahi ek tarfa wala kahani hai main bhi ek pyar wala lover hoon jab wo same hoti hai toh dil ki dhadkan itni Tej ho jati ki jab tak samne Chale nahi jati tab tak jor jor dil dhadakta rahta hai aur aankhen toh mila nahi Pata ab ye pyar ka kya naam Du. Ab uski saadi bhi ho raha hai Lekin woh abhi bhi dur se dekhti hai lekin main kuch kar Pata hoon na woh ladki ab bahut Der ho chuki hai ab Jane DE hata jawo bewafa ja lekin ek baar phir se l love ❤️ youLalita
आखिर कब तक एकतरफा प्यार को अकेले निभाऊंगा, कब तक अपने नाम से पहले तेरा नाम लगाऊंगा ।
Read more at https://www.shayaritracks.com/2020/07/ek-tarfa-mohabbat-shayari.html
Hello friends mai ek ladki se bahut payar
Karta hu par O bhi krti hai par jitna mai
Karta hu utna nhi krti shayad kabhi
Na kabhi use bhi ho jaye ESI aas me chal
Rhi hai jindagi aur hoga jarur yaro har
Nhi mani chahiye