हेलो दोस्त स्वागत है आपका आपके इस पोस्ट में, दोस्त अपनो के जिंदगी की खुशियां दुगनी हो जाती है, जब हम उनसे दूर होते है तब उसका एहसास होता है, आज अपनो के साथ गुड मॉर्निंग wish करने के लिए कुछ good morning hindi msg / good morning shayari hindi mai इस पोस्ट में आपके लिए गुड मॉर्निंग थॉट्स और विचार good morning hindi 2 line, good morning hindi 2 line smg सकारात्मक सोच, सुबह का नमस्कार हिंदी स्टेटस good morning hindi wishes / good morning hindi स्वच्छ विचार… अपने सुबह को स्वच्छ कैसे बनाये, how to make our morning good
दोस्त सुबह का समय बहुत ही मनमोहक और सुहावना होता है, सुबह की ठंडी हवा में जैसे मन और सरीर दोनों को सुकून मिलता है, सुबह का समय इतना अच्छा होता है की लोग उसमे टहलने और डुमने के लिए जाते है क्योकि “स्वच्छ शरीर में ही स्वच्छ मस्तिष्क का वास होता है” और जब हमारा मन और मस्तिष्क शांत होता है तभी हम कोई फैसला ले सकते है और उसमे कामयाबी पा सकते है।
ऐसी ही कुछ अच्छे विचार हमने पोस्ट के माद्यम से आपके लिए लिखे है अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। सुबह-सुबह कुछ अच्छी good morning 2 line shayari / good morning shayari hindi me पढ़कर कुछ करने का मन में अच्छे विचार आते है। आपमें सकारात्मक ऊर्जा की वृद्धि होती है जिससे आप किसी काम को पूरी मन निष्ठा से करने में सक्षम होते है।
Good Morning hindi msg thoughts { सुप्रभात }
➤ लिंकन ने कहा है, “हमेशा याद रखिये सफलता के लिये किया गया आपका संकल्प,
किसी भी संकल्प से ज्यादा महत्व रखता है।”
__अब्राहम लिंकन
“गुड मॉर्निंग”
➤ अभी तक अपने क्या किया…
यह बात मायने नहीं रखती,
पर अब आपको नए विचारो के साथ
सफल होना है यह मायने रखती है।
“नयी सुबह स्वच्छ विचार सुप्रभात “
➤अपने अतीत पर ध्यान मत दो…
जो बीत गया वो भूल जाओ,
यह नई सुबह आपकी है,
अब कुछ नया ही कर दिखाओ…
सुबह का नमस्कार “सुप्रभात”
GOOD MORNING HINDI MSG:
➤ नाम और पहचान भले ही छोटी हो,
मगर खुद की होनी चाहिए,
दूसरों का सम्मान करना अच्छी बात है,
मगर जीना हमेशा अपने आत्मसम्मान के लिए चाहिए।
“सुप्रभात” आपका दिन मंगलमय हो।
➤ ये जो सुहावनी सुबह है ये दिलों में प्यार लाती है,
आपके जीवन में खुशियां भर गए,
यही ख्वाइश हर बार आती है।
“सुप्रभात” आपका दिन शुभ हो।
➤ ये सुबह की सुनहरी धुप कुछ याद दिलाती है,
ये ठंढी हवाएं दिल को छू जाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों न हो ये जिंदगी,
लेकिन आपकी याद जरूर आती है।
#GOOD WALA MORNING
➤ ये नई सुबह इतनी सुहावनी हो,
आपके सारे ग़मों को पीछे जाये,
आपके चहरे चहरे पर खुसी हमेशा रहे,
मुस्कान आपकी दीवानी हो।
happy good morning
➤ हम ऐसे नहीं जो मतलब से याद करे,
हम तो रस्तों को दिल से प्यार करते है,
हम आपको याद आते है यह पता नहीं,
पर हमे हमेशा याद आते हो।
“सुप्रभात”
➤ काली रातों को हटा कर सुनहरा सबेरा मांगता हु,
दौलत और सौहरत का मोह नहीं मुझे,
हर सुबह बस तेरा साथ मांगता हु।
सुप्रभात “GOOD MORNING”
➤ रात अलविदा कह गयी,
मंद हवाएं दस्तक दे रही,
ये प्यारी सुबह भी आपको जगा रही है,
और आपको अभी तक नींद आ रही है।
“GOOD MORNING MY LIFE”
➤ हर सुबह बस आपकी याद आती है,
हर सुबह आपको प्यार भरा सन्देश भेजता हु,
भगवन कभी आपको मुझसे अलग न करे यही दुआ है मेरी।
➤ हर सुबह जब आँखे खुल जाती है,
सबसे पहले आपकी याद हमें आती है,
जाये हम आपको आप ही तो हो जो दिल को छेड़ जाती हो।
“सुप्रभात” आपका दिन शुभ हो।
➤ क्यों छुपा रख्खा है अपने चाँद से चहरे को बिस्तर में,
सुबह तरस रही..! है तेरा दीदार..! करने को..!
“GOOD MORNING DEAR” सुप्रभात
➤ संसार को वही बदलता है संधर्ष की रह पर चलता है,
नयी सुबह बदलाव है,
कर्म तो करो बस सफलता आपकी है आप कामयब ,
आपका दिन शुभ हो।
➤ रातों के सपनों को भूल जाइये,
अपने कामयाबी के सपनो के सजाइये।
वक्त आपके हाथ से निकलने न पाए,
अपने लक्ष को पाने में लग जाइये।
“सुप्रभात” आपका दिन शुभ हो।
GOOD MORNING SHAYARI HINDI ME:
➤ आपके सारे दुःख सुख में बदल जायेंगे,
अगर निरंतर यु ही कदम बढ़ाएंगे रुकना नहीं है…
यह जान लो, चलते रहना है यह ठान लो।
“सुप्रभात” आपका दिन शुभ हो।
➤ जब नाम आपका ऊंचा होता है,
तब स्वभाव शांत रखना सीखिए…
क्योंकि आवाज हमेशा सिक्के ही करते है,
नोटों की गड्डियां कभी बजा नहीं करते…..
– जय श्री कृष्णा, Good Morning
➤ ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो,
जितनी भी खुशियां आज आपके पास हैं,
उससे भी ज्यादे खुशियां आपके आने वाले कल में हो।
“सुप्रभात” आपका दिन मंगलमय हो।
➤ एक बेहतरीन सोच – हमें हर एक की सुननी चाहिए,
मगर करना अपने मन से, हर कोई सब कुछ नहीं जानता !
लेकिन, हर एक कुछ न कुछ जानता है…
शुभ प्रभात – जय श्री राम-राम
➤ सुबह के प्यारे फूल खिल गए,
मंद मीठी हवाएं आपके दिल को छू रही,
नींद के स्वप्न को छोड़ो दोस्त और हकीकत के सपनो को साकार करो।
सुप्रभात आपका दिन मंगलमय हो…
GOOD MORNING 2 LINE SHAYARI:
➤ एक अच्छी मुस्कराहट से दिन की सुरुवात हो,
सुबह-सुबह अपनो की याद हो,
और आपकी मुस्कुराहट हमेशा बरकरार हो,
।। सदा मुस्कुराते रहें।। सुप्रभात ।।
➤ इन्सान तब समजदार नहीं होता,
जब वो बड़ी बड़ी बाते करने लगे,
बल्कि वह समजदार तब होता है,
जब वो छोटी-छोटी बातें समझने लगे..!!
सुबह का नमस्कार “सुप्रभात”
➤ हमें बात हमेशा ऐसी करनी चाहिए जिससे लोग हमें मौन होकर सुने,
न की नसीहत दे।
|| Good morning ||
➤ हवाओं से कहे दो कि, खुद को आजमा के दिखाये…
बहुत दीपक बुझाती है, कभी एक जला के तो दिखाये…
➤ बिना सावन बरसात नहीं होती,
सूरज डूबे बिना रात नहीं होती,
कुछ ऐसे हालत ही है हमारे की आप की याद बिना दिन की सुरुवात नहीं होती।
➤ अगर भरोसा उपरवाले पर है,
तो लिखा तक़दीर में है वही पाओगे,
मगर भरोसा अगर खुद पर है,
वाही पाओगे जो आप चाहते हो।
“सुप्रभात””सुबह का नमस्कार”
➤ देने के लिए दान, लेने के लिए ज्ञान,
और त्यागने के लिए अभिमान सर्वश्रेष्ठ है ।
➤सुबह तेरी दुनिया में रोशन कर दे…
रब तेरे गम को खुशियों में बदल दे,
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें,
खुद तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे!!
“सुबह का नमस्कार” सुप्रभात
➤ बादलो से सूरज निकल आया है,
आसमान मे नया रंग छाया है,
पंछियाँ भी बोल रही है, अब तक आप सो तो नही रहे ..
मेरा SMS आपको “Good Morning”कहने आया है!!
➤सुबह हुई अब जाग जाओ,
सपनो के जहाँ से अब लौट आओ,
चाँद तारो को अब कह कर अलविदा,
इस नये दिन की खुशियों मे खो जाओ!!
“सुप्रभात ” Good morning
आशा है दोस्त आपको हमारी यह पोस्ट good morning hindi msg / good morning shayari hindi mai पसंद आयी होगी अपनी रे हम नीचे कमेंट करे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले। धन्यवाद, सुबह को स्वच्छ कैसे बनाये अच्छे विचारों के साथ , how to make our morning is good
Nice costmaze site
Good work ,nice quotes image good job