दोस्त इस पोस्ट में हमने आपके मन से जुडी बाते लिखी है, कुछ आज कल के ज़माने के हिसाब से जहाँ प्यार का मतलब बस तन से होता है, आज कल का प्यार बस यही तक सिमट कर रह गया है और जिसे सच्चा प्यार होता है उसका मिलाना किस्मत में ही नहीं होता, इस पोस्ट में Jhoothe Ishq Par Shayari, jhootha pyar shayari in hindi, jhute pyar ki shayari, dikhawa pyar shayari, sad love quotes, लोगो के झूठे इश्क पर shayari, दिखावटी प्यार, दिखावटी दुनिया में सब अपने मतलब से आये है, और काम होने पर चले जाते है, सिर्फ खुद पर भरोसा कारन ही अच्छा होता है।
जहाँ सच्चा प्यार होता है वह एकतरफा ही सिमट कर रह जाता है इस पोस्ट में एकतरफा प्यार पर शायरी ek tarfa pyar shayari, ek tarfa pyar ka dard, ek tarfa pyar quotes 2 line.
JHOOTHE ISHQ PAR SHAYARI: sad love quotes:
सहर में इश्क़ नही नौटंकियाँ होती है ज़नाब...
मैं अपना दिल ❣ तो गाँव ही भूल आया।
हमारे चेहरे की मुस्कुराहट कुछ ख़ास है...
मन की बाते लिख देता हूं
और दिल 💔उदास है।
अगर किसी की जिंदगी का एक हिस्सा ना होतातो अपनी भी कोई कहानी होतीयूं छोटा सा किस्सा ना होता।
जिंदगी भी कमाल है, इश्क़ में हाल बेहाल है
क्यों लोग इश्क़ में इतना गम पाते है
वो तेरे झूठे वादे याद आते है,
तेरा ख्याल दिल से नहीं निकाल पाते है।
JHOOTHE PYAR KI SHAYARI:
ये कहानी एक रात होतीऔर तेरा इश्क़ इक सपना,सुबह होती और भूल जाता हर एक गम अपना।
जरुर किसी बात की कभी रही होगी मेरे इश्क में
जो इस कदर रूठी हो तुम ,
कही तुमने मेरी जगह मेरी शोहरत से इश्क तो नहीं किया।
यह भी देखे:-
क्यू ना बदलता मैं
तुम वही हो क्या
चलो मैं ही गलत हूँ
पर देखो तुम सही हो क्या।
EK TARAFA PYAR SHAYARI:
खोया हूँ एक तरफ़ा इश्क़ में,
खुद को ढूढ़ना चाहता हूँ...
उसे ही याद करता हूँ हर रोज
और उसे ही भूलना चाहता हूँ।
EK TARFA PYAR SHAYARI 2 LINE :
याद तुम्हारी आती है पर
आवाज नही देंगे,
लगाते है हर स्टेटस तुम्हारे नाम का
पर डरो मत तुम्हारा नाम नही लेंगे,
मेरी ख़्वाहिश भी अजीब है,
वो मुझसे नफ़रत करे ठीक है...
पर किसी और से प्यार भी ना करे।
इस दिल की बात खास तुझे समझा पाता
तेरे नाम की धड़कने तुझे सुना पाता
सूना है ये दिल तेरे बिना
कास तुझे वो दर्द दिखा पाता।
प्यार कर के कोई जताये ये जरुरी नहीं,
याद कर के कोई बताये ये जरुरी नहीं
रोने वाले तो दिल में ही रो लेते है अपने,
कभी आँख में आशु आये ये जरुरी नहीं।
ज़िन्दगी उदास है,
अब बचा नहीं कुछ खास है।
किसी इश्क ने मुझे यूं बेचैन किया,
मेरी हंसी मुझसे छीन लिया।
कुछ तो ख्याल किया होता,
कुछ मेरे हक में रहने दिया होता,
हँसाने लायक ना तो ना सही
जीने लायक तो छोड़ दिया होता।
तेरे इश्क का मैंने इस कदर इंतजार किया है
क्या बताऊ तुझे,
तुझे देख -देख कर मैंने अकेले ही प्यार किया है।
हर लम्हा तेरा इंतजार किया,
तुझे दिल-जान सा प्यार किया,
तू नहीं समझेगा मेरी मोहब्बत को..
तूने तो हम पल मुझे नजर अंदाज किया।
कुछ नफ़रत सी हो गयी थी उन में
कुछ दुरी सी हो गयी थी हम में,
सायद फिर ना मिले दोबारा
पर याद रहेंगे हर गम में।
कुछ और बेहतरीन शायरी जरुर पढ़िए:-
- प्यार में गम भरी शायरी
- दिल टूटने का गम क्या होता है...हिंदी शायरी
- 67+ धाकड़ ऐटिटूड हिंदी शायरी
- अंश पंडित शायरी इन हिंदी
0 Comments:
Post a comment