आपको जीवन की सच्ची बाते और सकारात्मक विचार इस पोस्ट में आपको पढ़ने को मिलेंगे Life changing thoughts in hindi / sachi baat hindi statusLife changing quotes in hindi, Sachi baat hindi status,hindi status on life 2020 sad life hindi status, positive thoughts in hindi. life quotes, new motivational quotes hindi दोस्त जिंदगी में संघर्ष करके आगें बढ़ने वाला जिंदगी जीने के असली मक़सद को समझ पाता है, कठिनाइयाँ का तो काम है आना और हम उनसे पीछे हट जाए ये गलत बात है। सकारात्मक सोच के साथ जिंदगी के हर मुश्किल से लड़ा जा सकता है, ज़िन्दगी ख़ुश होकर जीना ही सफलता है हमे हमेशा खुश रहना चाहिए और प्रयाश कभी नही छोड़ना चाहिए।
ज़िन्दगी की सच्चाई Life Motivational Quotes in hindi:
बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता दोस्तो,
ये कुदरत पंछीयों को खाना जरूर देता है, मगर घोसले में नहीं।
यु ही नहीं होती जनाजों में भीङ हर सक्श
अच्छा होता है लेकिन चले जाने के बाद।
गिरना अच्छा होता है अपनी औकात पता लगती है,
और कितने अपने साथ है, सबकी औकात पता चलती है।
न हराना जरुरी है न जितना जरुरी है,
ये जिंदगी खेल है दोस्त इसको बस खेलना जरुरी है।
आपकी आज गवाई हुई नींद
आपको काल अच्छे से सोने का मौक़ा देगी।
दुनिया में बहुत काम ही लोग होते है जो सच्चा प्यार करते है
वरना किसी को पैसे की भूख है या किसी को जिस्म की।
मिल सके आसानी से उसकी ख्वाइश किसे है,
जंग तो उसके लिए है जो किस्मत में लिखा ही नहीं है।
यहाँ हर किसी को दरारों में झाँकने की आदत है,
दरवाजा खोल दो तो कोई पूछने नही आता।
हमने मिट्टी की पकड़ मजबूत देखी है, तजुर्बा है
मेरा संगमरमर पर तो लोगों को फिसलते देखा है।
यह भी पढ़िए:-
POSITIVE THOUGHTS ON LIFE HINDI QUOTES:
काश ये बात सच हो जाती,किस्मत अपनी नींद की तरह हो जाती
सुबह-सुबह उसे भी जगा दिया करते।
खुद को बिखरने न देना दोस्त कभी भी,
लोग गिरे मकानों के ही ईट ले जाया करते है।
ज्यादा बोलकर खुद को बदनाम न करिये
बस चुपके से सफल हो जाइए लोग ख़ुद ही आपको जान जाएगे।
पहचान कहाँ हो पाती है अब इंसान की,गाड़ी,
जूते और कपड़े लोगो की औक़ात तय करते है।
जिंदगी के सर्कस में हम जोकर जैसे हो गए है,
वो लोगो को हंसा रहा था और दिल रोये जा रहा था।
एक सच्चा आदमी कभी दूसरों से नफरत नही करता
पास उनकी छोटी सोच पर हँस देता है।
कुछ करणे के लिए मौषम का इंतजार नही बस मन चाहिए,
साधन सभी जुट जाएगे बस संकल्प चाहिए।
लोग चाहे जो भी कहें,
आपको पता होना चाहिए कि आप कैसे है।
सम्हल कर रहिये उनसे जो दिल से उतर जाते है,
और सम्हाल क्र रखिये उन्हें जो दिल में उतर जाते है।
कभी किसी की बुराई करने से पहले सोच लेना दोस्त,
कही वो बुराई आप मे तो नही आ गई।
किसी को इतना महत्व नही देना चाहिए कि,
वह आपको तिनके जैसे समझने लगे.
लोग बुरे हैं उसको कोई मतलब नही है,
उन बुरे लोगो मे क्या अच्छाई है इससे मतलब है।
हर नई चीज के पीछे कभी मत भागना दोस्त,
कुछ रिश्ते पुराने ही अच्छे होते है,
नए रिश्तों में विश्वास नहीं होता।
यू तो आवाज़ देने वाले बहुत से लोग मिल जाएगे आपको,
पर बातें वहां होंगी जहाँ अपनेपन का ऐहसास हो।
क़भी आपसे प्यार करने वाले पर जुल्म न करना,
शायद वो आपके क़ाबिल न हो पर इंसान तो है।
प्यार दुनिया की सबसे अनमोल चीज है,
जिसे सिर्फ प्यार से ही हांसिल किया जा सकता है, जबरजस्ती नही
कोई नही देता बुरे वक्त में साथ हर कोई मिलता है आपसे अच्छे वक्त में हाथ।
वक़्त ने आपको बुरा बनाया या अपने
ख़ुद अपना वक़्त बुरा बना लिया ये सोचने की बात है।
बहोत करीब होते है वो लोग आपके दिल से,
जो आपकी आवाज से आपके ग़म का अंदाजा लगा लेते है।
आपको उस इंसान की तलाश है,
जो आपकी किस्मत बदल सकता है,
तो एक बार आईना जरूर देखें,
वो इंसान आप खुद ही है।
हम तो उसके पास बचपन की बातें करने गए थे,
पर वो तो अपनी हैसियत गिनाने लगे।
जो सच मे अपनी जिंदगी में कुछ करना चाहता है
वह मेहनत से कभी पीछे नही हटता है।
वक़्त तक साथ चले जहाँ तक साथ मुमकिन था,
हालात बदल गए वहाँ सब बदल जाते है
अग़र इज्जत और इंसानियत कामना चाहते हो तो दोस्त कमाओ,
क्योकि पैसे तो भिखारी भी कहीं न कहीं से पा ही लेते है।
बस एक बात ठान लो,कल जो किया उसका कोई गम नही,
पर अब जो करेगे वो किसी सुल्तान, और मिर्जा से कम नही।
हमारी तरफ भूल कर भी आँख ना उठाना,
हम सरीफ दिखते है,
पर बदमाशियां अभी भी कूट-कूट कर भरी है।
हर इक कर्म करते रह जाओगे
फिर भी माँ की अनमोल ममता का कर्ज नही चुका पाओगे।
बिना किसी की परवाह किये आगे बढते रहो,
ये समाज किसी को नही छोड़ता।
ख़ुद की तकलीफ़ को छुपाकर आपको खुश रखना,
ये कला संसार में सिर्फ माँ बाप के पास ही होती है।
हर मुश्किल डरेगी आपके पास आने से,
बस मंजिल पाने का जुनून होना चाहिए।
कुछ बुराइयाँ अंदर छिपा कर रखनी पड़ती है दोस्त,
कुछ अच्छे कामों में बुराई की मदत लेनी पड़ती है।
भीड़ में सब लोग अच्छे नही होते, पर सच तो ये है,
अच्छे लोग भीड़ में नही होते।
जो मुस्कुरा कर अपना दर्द छिपा लेते है,
उनकी आंखें सब बयाँ ककर देती है।
जब खुद को पहचाना तो हमारे होश ही उड़ गए,
खुद को तलाशने दूसरों के पीछे हम न जानें कहाँ पहुँच गए।
हर वक़्त बस दिखवे का खाश बनाया था,
जरुरत थी हमारी उन्हें इसलिए हमें हमराज़ बनाया था।
झूठ पर यू रिस्ते कब तक निभाओगे,
जब भी सच बताओगे तो धोखेबाज कहे जाओगे।
हम तो आज भी पहले जैसे ही हैं
दोस्त पर लोगो को अब दिखवे की ज्यादा जरूरत हैं।
माँ बाप के पास बैठने से दो फ़ायदे होते है,
आप कभी बड़े नही होते और माँ बाप कभी बूढ़े नही होते।
जब दिल मे दर्द भरा होता है दोस्त तब मुस्कान भी रो पड़ती हैं।
कल का दिन किसने देखा है,
फिर आज का दिन खोये क्यो,
जिन घड़ियों खुश रहना,
उन घड़ियों में रोये क्यो।
हमें आशा है आपको हमारी पोस्ट जरुर अच्छी लगी होगी अपने विचार हमें कमेंट में जरुर लिखे अगर आपके मन भी कोई विचार है तो आप हमे कमेंट में लिखकर जरुर बताये ऐसी ही पोस्ट के लिए विजिट करते रहिये हम यहाँ आपके लिए नयी और बेहतरीन शायरी लेकर आते है
यह भी जरुर देखिये:-