मस्त २ लाइन शायरी और स्टेटस, Bad Boy Attitude Status, Branded Boys Attitude Status, Dhakad Attitude Status Hindi आपके फेसबुक पोस्ट के लिए बेहतरीन स्टेटस जिसे आप अपने फेसबुक और instagram फोटो के साथ शेयर कर सकते है जो आपके पोस्ट को शानदार दृष्टीकोण देता है आपको और किस तरह की शायरी पसंद है अगर आपको पोस्ट पसंद आये तो आप अपनी राय हमे कमेंट में जरुर बताये .
BAD BOYS ATTITUDE STATUS:
ये ज़िन्दगी हमारी है… फैसले भी हमारे होंगे,
ये दुनिया वाले ना कोई किसी के हुए हैं , ना वो हमारे होंगे।
ये नौसिखिये बच्चे कुछ ज्यादा ही उछल रहे है
बताओ इन्हे ये अपने बाप से उलझ रहे है।
जिसका भी साथ देते है खुले आम देते है
विरोधी जरुर है मगर गद्दार नहीं।
वो हमे बदल जाने की नसीयत देने आये है
जो आज भी हमारी नक़ल किया करते है।
सीने में कभी खौफ ना आने देना छोटे
क्योकि जो झुका है वो गुलाम ही बना है।
जिनके इरादों में दम होता है
वो अक्सर खामोश नजर आते है।
जिनकी मेहनत दिन रात होती है
उन्ही की ऊची औकात होती है।
हम तो वही है
जिसका आज तक तू कुछ नहीं बिगड़ पाया।
सब जनता था लेकिन तुम्हारी
चालाकी देखने के लिए खामोश था।
सब की अश्लियत से वाकिफ हूँ मैं
खामोश जरूर हूँ लेकिन अनजान नहीं हूँ।
बुरे तो हम आज भी है जनाब
कही भूल से भी छेड़ ना देना हमको।
मतलबी दुनियां से हमें कोई मतलब नहीं
पर जो रौब दिखते है
उनसे मिलो अब वो मेरे नाम से भी खौफ कहते है।
सबका नकाब खुद ब खुद उतर जायेगा
जब इंसान का बुरा वक्त सामने आएगा।
दुश्मनो को पहले एक अच्छी सी सीख दिया करते है
जब वो नहीं समझते तो फिर कूट दिया करते है।
औकात की तु ना कर तो अच्छा है
सेर के सो जाने पर ही गीदड़ चिल्लाते हैं .!!
रास्ते मुश्किल हैं पर हम मंज़िल ज़रूर पायेंगे,
ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी हैं इसे भी ज़रूर हरायेंगे..!!
जंगल में खौफ का माहोल छा जाता
बस सेर के पंजो के निसान देखकर .!!