रक्षाबंधन शुभकामनाये: Raksha Bandhan Ki Shayari Hindi 2022

बहन भाई के अटूट बंधन को शब्दों में लिखना पर्याप्त नहीं, पर हमने इस पोस्ट में बहन भाई के प्रेम को रक्षाबंधन की शायरी और स्टेटस के जरिये आप तक पहुंचने का प्रयाश किया है। ये तो प्यार का बंधन शायरी होता है जिसका कोई मोल नहीं होता है।
इस पोस्ट में Raksha Bandhan Ki Shayari Hindi Mai, और Pyar Ka Bnadhan shayari, Raksha Bandhan Par Shayari, Raksha Bandhan Shayari For Sister In Hindi.हर बहन और भाई को इस दिन का इंतजार होता है बहन अपने पूजा की थाल सजाकर अपने भाई के कलाई को सजा देती है, एक धागे से ये अटूट प्रेम भाई को अपने बहन के प्रति हर कर्तब्यों का बोध कराती है।भाई बहन आपस में लड़ते झगड़ते जरूर है पर उसमे भी उनका प्यार होता है, बहुत बहनो को, और भाइयों को बहनो का प्यार भी नसीब नहीं होता, पर जरुरी नहीं ये रिस्ता खून का हो, ये रिस्ता तो दिलों  का होता है, हर भाई को अपनी बहन की तरह ही दूसरे की बहन का सम्मान करना चाहिए।  आप सभी को रक्षाबंधन की ढेर सारी सुभकामनाये। 
अगर आपको हमरी पोस्ट पसंद आये तो हमें अपने विचार कमेंट जरूर करे।  और अपने सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले।

 Raksha Bandhan Ki Shayari Hindi Mai:

 

माथे पर टिका, कलाई पर राखी,
मुंह पर मुस्कान, बहनों का प्यार,
कितना पावन त्यौहार है
भाई-बहन का प्यार है |
रक्षाबंधन की शुभकामनाये 
rakshabandhan par shayari
rakhi par hindi shayari 

प्यारी बहनों से हमेशा तकरार होता है
ये झगड़ा नहीं आपस का प्यार होता है,
हर कलाई पर बहन की राखी बंधे
हर भाई को इसका इन्तजार होता है।

 

Raksha Bandhan Ki Shayari Hindi Mai:
bhai-bahan shayari on raksha bandhan 

माँ की तरह प्यार दिखती है,
डाटती भी है, और दुलारती भी है,
और दोस्त बनकर समझती भी है
ऐसी बड़ी बहन और उसका प्यार
किस्मत वालों को ही मिल पाती है।
LOVE YOU DIDI
HAPPY RAKSHABANDHAN

 

किसी की बहनो पर अपनी
उन नजरों से कभी मत देखना,
अपने कलाई पर बंधी उस राखी
को एक बार देख लेना।

 

रक्षाबन्धन बस राखी बांधने से नहीं मनाया जाता,
ये बंधन भाई-बहन के प्रेम का होता है
जो दिल से निभाया जाता है।

 

हर भाई-बहन को इंतजार होता है
इस बंधन में अटूट प्यार होता है
यु ही ये साथ बना रहे
ईश्वर  से प्रार्थना बार-बार होता है।

 

rakshabandhan par shayari

Raksha Bandhan Par Shayari

जब बहन दूर होती है,
तो उसकी याद आती है
ये रक्षाबन्धन उन्हें पास ले आती है,
इस पतले धागे को कमजोर ना समझाना
ए अटूट धागा भाई को अपने कर्तब्य का याद दिलाती है।

 

इस दिन का बहनो को इंतजार होता है
भाई की कलाई को सजा देती है
वैसे ये बंधन किसी राखी की मोहताज नहीं
ये तो बहनो का भाई पर प्यार होता है।

 

ये अटूट बंधन का धागा है,
जिसे बहन ने प्यार से भाई के हाथ पर बाँधा है,
ये भाई का कर्तव्य है, और ईश्वर का आशीर्वाद।

Raksha Bandhan Ki Shayari Hindi Mai

बड़ी बहनों का प्यार सबके समझ में नहीं आता
उसका भाई ही उसके लिए
सबसे बड़ा गिफ्ट होता है।

 

भाई बहन का रिश्ता अनमोल होता है
खून के रिश्ते में हो ये जरुरी नहीं होता है,
एक धागे से बहन की आश जुड़ जाती है
और भाई को अपनी जिम्मेदारी याद दिलाती है।

 

खुश किस्मत होती है वो बहन,
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है..
हर परेशानी में उसके साथ होता है..
लडना झगडना तो प्यार की बातें हैं
ये भाई-बहनों का प्यार होता है
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई

 

किस्मत से बड़ी बहनों का प्यार मिलता है
डाटना मरना फिर प्यार जाताना
माँ से ज्यादा बहनों से प्यार मिलता है |
रक्षाबंधन की शुभकामनाये दीदी

 

Raksha Bandhan Shayari For Sister In Hindi

 

आज का दिन बहोत ही खास है
एक प्यारा तोफा मेरे पास है,
तू कभी फिकर ना करना मेरी बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है |

 

ये कच्चे धागे की राखी कभी टूटती नहीं है
बहनों की दुवाओं का मजबूत गांठ जो लगा होता है |

 

हर दुवाओं में उसकी खुशियों का जिकर करता है
भाई ही है जो खुद से ज्यादा अपने बहन की फिकर करता है |

 

Raksha Bandhan Shayari For Sister In Hindi

राखी की कीमत वो भाई तुम्हे बतायेगा
जिसकी कलाई हर साल सूनी रह जाती है |

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top