बनारस नगरी नाम सुनते ही जैसे मन में अलग ही आस्था उत्पन्न हो जाती है, यह पावन नगरी कितनी पुराणी और धार्मिक है जिसकी कल्पना हम कर सकते है हमारे आदि पुराणों में की गयी है, पहले काशी फिर बनारस और फिर वाराणसी और भी नामो में इसे जाना जाता है बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से यह नगरी महादेव की नगरी कही जाती है इस पोस्ट में हम बनारस पर कुछ शायरी और कविता पढेंगे जो आपकी बनारस के साथ आस्था को और बढ़ा देगा Shayari On Banaras, Banaras Ki Shayari In Hindi. Poem on varanasi in hindi, assi ghat quotes, Banaras, Ganga ghat quotes in hindi, kashi banaras shayari, baba kashi vishwanath shayari माँ गंगा का पावन मोक्ष्दयानी जल और शांत आनंदमयी धाटों का अनुभव कितना मनमोहक होता है सायद आप लोग जानते होगे, बनारस की कुछ अलग ही रहस्य है जो हर सहर से भिन्न है, बनारस की साड़ियाँ, यहाँ का प्रशिद्ध पान पुरानी विरासतों का सहर चार विस्व्प्रशिध विस्वविध्यालय और भी बहुत कुछ जो बनारस को ख़ास बनाता है।अगर आप भी बनारस से है तो हमें कमेंट करे अपनी राय हमें जरुर बताये आपको यह पोस्ट कैसी लगी।
BANARAS KI SHAYARI IN HINDI: (बनारसी इश्क़)
अपना हाल अपना मिजाज सब भूल जाते है
इ बनारस है गुरु
यहाँ सब ठेठ में ही बतियाते है।
होंगे तुम्हारे यहाँ बेड-टी और काफ़ी के दीवाने
सुबह-ए-बनारस की सुरुवात मस्त चाय से होती है।
तुम गंगा की अल्हड़ धारा
मैं सड़को पे लगता जाम प्रिये
तुम बाबा विश्वनाथ सी आस्था
मैं पत्थर पर पीसता भांग प्रिये।
हर ठाट – बाट बना_रसिया
सुकून की हर घाट बना_रसिया
मन में विस्वाश बना_रसिया
दिल के जज्बात बना_रसिया।
बनारस की साम में मैं अपने दिल को बहला लूंगा
धीरे-धीरे ही सही पर तेरी यादों को भुला दूंगा।
मैं बैठा रहूँ गलियों में
और तेरा दीदार हो जाय
डर है मुझे इस बात का
कही फिर ना मुझे प्यार हो जाय।
बनारस से आस्था है
बनारस से दिल का लगाव है,
हम बनारसी है गुरु हमपर बाबा का आशीर्वाद है।
- हमने तेरे सहर की रौनक भी देखि है पर बनारसी ठाट के आगे सब फीका है।
- तू साम बनारस की दृश्य मैं तुझे देखने को बेक़रार।
- काशी तेरी नगरी तू ही सबका नाथ, जय भोलेनाथ जय-जय भोलेनाथ।
यह भी पढ़िए:-
BANARAS KI SHAYARI: ASSI GHAT QUOTES
मोहब्बत ढूढने निकले थे जनाब
कुछ लम्हे याद आ गए
वो लम्हे फिर से बिताने हम
अस्सी घाट आ गए।
कैसे कोई किस्सा लिख दू…
बनारस तो अनंत कहानी है,
हम भी बनारस के है गुरु
हमारी खुद कई कहानी है।
आज बैठ गया गंगा के घाटों पर
बनारस की मस्ती में गुम गया,
ना तेरा इश्क़ यार रहा
इश्क़ के सारे किस्से भूल गया।
सब कुछ भूल कर यही के रह जाओगे
दिल का एक टुकड़ा बनारस ही छोड़ आओगे।
GANGA GHAT QUOTES IN HINDI:
अधर पर धर जिसे नर ने,
सहज बैकुंठ धारा है।
ये गंगा का किनार है
ये गंगा का किनारा है।
बनारस में बाबा विश्वनाथ की कृपा
माँ गंगा का निर्मल घाट हो
मैं सब भूल महादेव
बस तू याद हो।
गंगा के घाटों की रौनक
जैसे एक सपना सा लगता है,
अनजान कोई भी हो
बनारस सबको अपना सा ही है।
घाटों पर मस्ती से नहाना
पंडित जी से त्रिपुंड लगवाना
महादेव का जयकारा लगाना
अलग ही अहसास होता है।
बातों में गाली, मुँह में पान
अड्डा इनका पान की दुकान
ये अपने बनरसी चाचा की पहचान।
यहां सब गुरु हैं, ना कोई चेला
मस्तमौला अंदाज न कोई झमेला।
बाबा विश्वनाथ की कृपा और
माँ अन्नपूर्णा का आशीर्वाद है,
सबके चहरे पे हँसी और मस्ती भरा मिजाज है।
मैं बैठ गया अस्सी घाट पर
बनारस में यूं दिन गुजर गए
ना तेरा इश्क़ याद रहा, तेरी बातें भी भूल गए ।
SHAYARI ON BANARAS: [ASS GHAT QUOTES]
आ तुझे बनारसी इश्क़ की एक साम दिखाऊं,एक कड़क चाय और एक मीठा पान खिलाऊं।
ये बनारसी इश्क़ है गुरुघाटों पर बैठकर हमने सुबह से साम कर दिये है।
वो घुमाने का ज़िद करे उसे अस्सी घाट ले आना
जब बनारसी रंग में रंगे एक मीठा पानखिला देना।
BANARAS KI SHAYARI IN HINDI: POEM ON VARANASI IN HINDI
वो गलियों के भुलक्कड़ रास्ते
हर नुक्कड़ पर चाय और नाश्ते,
चाचा के राजनीति कि बाते
सड़कों से जाम के शोर है आते,
शाम की महफ़िल का मैं दीवाना
रोशन हैं सड़के,
गंगा आरती में वो भीड़ का आना
बाबा के दरबार की भक्ति
माँ अन्नपूर्णा की शक्ति,
संकटमोचन का आशीर्वाद
गंगा का पावन घाट
घंटो की आवाज से यहां सवेरा है
धाटों पर साधु संतों का बसेरा है।
यहाँ के लोगों का अलग ही व्यवहार है
अनजानों से भी दोस्तों जैसा प्यार है।
कितना कुछ लिख दू बनारस के प्यार में
कम पड़ जाते है शब्द इसके बखान में।
BANARASI BHAUKAL:
BANARAS SHAYARI: BANARASI LOG
लोगों का अकड़ और रौब धरा रह जाता है,
जब किसी बनारसी से पाला पड़ जाता है।
बनारसी भौकाल और ये मिजाज भी अजीब है
आशीर्वाद के साथ गली मिले ये आम से चीज है।
बनारसी गलियों को दिल पर ना लेना दोस्त
बिना गलियों के बात करने में मजा ही नहीं आता।
दुनियां की खबर से अनजान हो
चाय की दुकान पर चले जाना
राजनीती का लाइव शो मिलेगा।
यह भी पढ़िए:-
Bahut khub bhai ji…
दिन भर की थकान अब मिटा लीजिए,
हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए,
एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है,
बस पलकों का परदा गिरा लीजिए!!
बहोत बढ़िया
Bahut mast lava sir keep it up.
सबको जानें दो तारों के शहर में।
हम तुम्हारे साथ बनारस चलेंगे।।
गज़ब1
बहुते गज़ब लिखा है ����������
बहुत धन्यवाद !
ये भी सही है !
thanks,
बहोत खूब …
Waah
हम बनारसी है गुरू
हम पे सिर्फ़ पान का नासा है
Hui
Sab log taro ke sahar ja rhe hai hm Akele hi varansi jayenge
Ham banarasi hai guru apne hi magan me rhate hai mahadev ke chele hai guru
Ham bhi banaras ke hai ji aap kaha rahati h aaiye ghum le ham log sath me ham bhi ghum lenge yesi banane
महादेव के शरण में
Ham banarasi hai guru apne hi magan me rhate hai mahadev ke chele hai guru
har har mahadev bhai
Uff… Aaye haaye haaye❤
thank you
लोगो को जाने दो बड़े शहर में, तुम मेरे साथ बनारस घूमना ।।