Ravan Shayari In Hindi: मुझमे भी थोडा रावण है ||

दशानन रावण पर शायरी, इस पोस्ट में आपको रावण की बेहतरीन शायरी और कुछ विचार, हिंदी स्टेटस मिलेगी जो अपक जरुर पसंद आएगी, आज के समाज में कुछ दुस्कित्यो को देखकर रावण के कर्म ही अच्छे लगते है ऐसेबहुत से काम है जोलो को रावण के अच्छे लगते है श्री लंका में ही नहीं अपने भारत में भी बहुत से लोग रावण के आनुयाई है और रावण को मानते है। इस पोस्ट में Ravan Shayari In Hindi, Ravan Status, Dashanan ravan status. आपको मिलेगी।

तुम पुतले जलाकर खुश हो
हम पुतलो में नहीं रहा करते है,
तुम राम के कपड़ो में खड़े हो…
बेटा हम तेरे अन्दर बैठे है !!

तुम भी मुझे जला सकते हो मुझमे भी थोडा रावण है 
सर्त बस इतनी है कि
तुममे भी थोडा राम होना चाहिए।

 

 RAVAN SHAYARI IN HINDI: दशानन रावण पर शायरी

हम इस युग के रावण है
अपने राज किसी को नहीं बताते
किसी और से भय नहीं हमे 
विभीसन अपने ही बन जाते है।



रावण वो नहीं, जो अपना दश सर दिखता था 
रावण तो आज के लोग है,
कई चहरे छिपा रख्खे है।

 

यदि मुझमे रावण है 
तब भी तुम मुझे नहीं सकते,
क्योकि यहाँ कोई राम जैसा नहीं।



रावण को जलने से पहले उसके कुछ 
अच्छे कर्मो से सिख लेना क्या पता 
तुम्हारे अन्दर का रावण भी जल जाये।

तुम बस रावण के पुतले के को जला रहे हो 
नहीं मरेगा रावण कभी भी 
तुम उसे अपने अन्दर बैठा रहे हो। 


2 thoughts on “Ravan Shayari In Hindi: मुझमे भी थोडा रावण है ||”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top