दोस्त आपके लिए आज एड पोस्ट में बहुत ही मस्त शायरी और स्टेटस लेकर आया हूँ, आपके एकतरफा प्यार के लिए, अपने अकेले इश्क की कुछ मस्त बाते शायरी फॉर्म में जो आपको जरुर पसंद आएगी। अगर आपने भी कभी किसी से सच्चा प्यार किया होगा और वो आपको नहीं मिली होगी तो आप एकतरफा प्यार का दर्द जानते होंगे One side Love Shayari In Hindi, One Sided Love Shayari For Boys, Pain Of One Side Love In Hindi, one side love shayari image, One Side Love Sad Shayari, बस उसी फीलिंग्स को आपके लिए शायरी और स्टेटस लिखा है जो बिलकुल यूनिक है और आपको पसंद आएगी।
ONE SIDE LOVE SHAYARI IN HINDI (एकतरफा इश्क)
दिल मेरा भटक गया है तेरे ख्याल में
सुकून मिलता है दो लफ्ज लिखकर तेरे बारे में।
- तेरे इरादे कुछ नेक नहीं है, इश्क उधर, निगाहे इधर ये ठीक नहीं है।
- तुझसे इश्क करना शायद मुझे खल गया, मैं बुझ गया और ये दिल जल गया।
- उसे खोने से क्यू डरता है दिल, जो शायद अपना था ही नहीं।
- अब इश्क से डरता हु, तुझे ही याद करता हु और तुझे ही भूलना चाहता हूँ।
- एक अनकहा सा रिश्ता बना लेते है, दिल ही दिल उसे अपना मान लेते है, जानते है वो मेरी नहीं होगी, फिर भी उसे भूल नहीं पते है।
- तुझे जैसा पसंद शायद वैसा ना बन सका, छंद लम्हों के इश्क के लिए खुद को ना बदल सका।
- रेत के मैदान में पानी की अब तलाश नहीं, पर हमने कब कहा की हमें प्यास नहीं।
- दिल जरुर टुटा है पर मन अभी उदाश नहीं, रुला सके तेरी याद मुझे तू इतनी खास नहीं।
- इश्क के पन्ने जिंदगी में सबके खोलता है, एक तरफ़ा मोहब्बत है जनाब एक बार सबको होता है।
- अब तेरी आश में आखिर कब तक बैठे रहें, मिल जाये कोई हमसफ़र बस मंजिल की ओर चलते रहे।
● सुना है सारी ख्वाहिशे पूरी हो गयी उनकी
सारा जमाना आजमा कर इश्क़ तलाशने निकले है वो।
● ये तलब इश्क़ की है
या तुम्हे पाने का नशा है
जो भी है कमबख्त
सारा मन बस तेरी याद में लगा है।
● उसको भी हमसे मोहब्बत हो जरुरी तो नहीं,
इश्क ही इश्क की कीमत हो जरुरी तो नहीं।
● हक उनपर बस हमारा है,
जब हमने जताया था,
पक़र उन्होंने बता दिया हम आज भी अकेले है।
● कभी आखो में देख और
पढ़ इस दिल मे लिखा क्या है,
हर बात लफ्जो से कहूं
फिर इश्क़ में मजा क्या है।
● यकीन मनो अच्छे दिल वाले अक्सर
रिश्तों में अकेले जीया करते है।
● उन्हें हमसे बात भी करनी है,
बिना लफ्जो से कुछ कहे।
● इश्क में हमे भी बहोत तजुर्बा मिले,
मेरे कागज़ों पर खुद से ज्यादा तेरे नाम लिखे थे।
● Ishq me hame bhi bahut tajurba mile,
maine kaagzo par khud se jyada tere naam likhe the.
ONE SIDE LOVE SAD SHAYARI:
● जरूरी नही हर इश्क़ में
उनकी बाहों के सहारे ही मिले,
किसी को जी भर महसूस करना
भी इश्क़ है जनाब।
● उससे इश्क वो लम्हा कितना एहेम था,
वो इश्क नहीं मेरा वहम था।
● जब तुझे देखकर जब जब तड़पा था
प्यार क्या होता है एकतरफा इश्क में ही समझा था।
● तुझे पाने की ख्वाहिस हकीकत नहीं,
पर एक ख्वाहिश है की ये ख्वाब पूरा हो।
● तुझे कब अपना बना लूँ यही तलब होता है
एक तरफ़ा इश्क है जनाब, दर्द ही अलग होता है।
● तेरे सिवा हम किसी और के
कैसे हो जाते,
तेरे जैसा कोई और मिला ही नही।
● शायद तुमको इश्क नहीं हमसे
ये बात दिल को क़ुबूल हो गया,
तेरे बाद ये दिल मोहब्बत की राह से ही दूर हो गया।
● हर पल तू मेरे यादों में
मेरे लफ्जो में साथ होती है,
ये मेरी शायरी ही तो है
जिसमे तुझसे बात होती है।
ONE SIDE LOVE SHAYARI IMAGE
● तुझसे इश्क़ में रूसवा सरे आम हो गए,
तुझसे दिल लगाया और गुनेगार हो गए।
● हर जगह तुझे ढूढ़ता है
तेरी मुस्कुराहतो पर मरता है दिल
ना जाने तुझे पता भी है या नहीं
ये आशिक तुझे बेतहासा इश्क करता है।
● हरदम तेरा ही ख्याल आता है
क्या तुझे भी इश्क है ये सवाल आता है
थक ना जाऊं अकेले ही इश्क करने में
अब दिल तेरा साथ चाहता है ।
● बदले-बदले से दिखते हो जनाब
क्या बात हो गयी,
शिकायत हमसे है या फिर
किसी और से मुलाकात हो गयी।
● उनकी आवाज सुनकर ही हम
दिल में खिलते रहे
हमने आखों से इश्क कर लिया
वो लफ्जो के शब्द गिनाते रहे।
● मुस्कानों से भरी एक नजर काफी है जनाब
दिन तो उसी की सोच में निकल जाता है।
● काश ये इंतेज़ार पूरा होता
तुझे भी मुझसे प्यार होता
रहती है अब तो तेरे आने की उमीद,
कभी टूटने ना देना ये रिश्ता मोहब्बत का।
● कितना वक्त लगा दिया तुझे पाने की आश में
खुसनसीब होंगे जो तुझे मुफ्त में पाएंगे।
● सबके चेहरे में वो बात नहीं होती
मोहब्बत यूं खैरात नहीं होती,
कुछ लोग बड़े सच्चे होते है दिल के,
पर मोहब्बत उनके भी पास नहीं होती।
PAIN OF ONE SIDED LOVE IN HINDI:
● इश्क है तुझसे इजहार करने में थोडा कच्चा हूँ
देखो इन बारिश की बूंदों को,
तेरे प्यार में इतना ही सच्चा हूँ।
● दिल का हाल बताना नहीं आता…
किसी को ऐसे तड़पाना नहीं आता ….
सुनना चाहते हैं आपकी आवाज़ ….
मगर बात करने का बहाना नहीं आता।
● ज़िन्दगी प्यारी होती है इससे प्यार करो
हर सुबह नयी सुरुवात करो
सब कुछ मिल जायेगा थोडा इन्तजार करो।
● तुझसे प्यार और इजहार
इश्क से रूठ गए है हम
अकेले प्यार करते तुझसे
लगता है उब गए है हम।
● वो खुशनुमा रात होती है
जब तू सपनो में साथ होती है,
कैसे बयां करे दिल का हाल
मेरी ख़ुशी मेरे साथ होती है।
● सिर्फ महसूस किये जाते है जनाब
कुछ एहसास कभी लिखे नहीं जाते।
● खामोशियों में छुप जाती है दिल की उलझाने
शोर कभी मुश्किलों को आसन नहीं करती।
● तू मुझे चाहे ना चाहे
तू मेरे लिए खास होगी
मैं तुझे याद रहू ना रहूँ
तू हमेसा मेरे दिल के पास होगी।
●Tu mujhe chahe naa chahe
Tu mere liye khaas hogi
Mai tujhe yaad rahu naa rahu
Tu hmesha mere dil ke paas hogi.
● एक तरफ़ा इश्क का अलग ही हिसाब होता है
जो तुम्हारा हो नहीं सकता व
ही सबसे खास होता है।
● Ek Tarfa Ishq ka alag hi hisaab hota hai
Jo tumhara ho nahi sakta
Vahi sabse khas hota hai.
इस पोस्ट में हमने आपके लिए कुछ बेहतरीन शायरी कलेक्शन पोस्ट किया है, एकतरफा प्यार के लिए One sided love shayari आपकी फीलिंग को शायरी और स्टेटस में व्यक्त किया है जो आपको जरुर पसंद आया होगा एशे ही पोस्ट के लिए विजिट करते रहे।
यह भी पढ़िए:-