◆ दिसंबर के गुजरने से भी कुछ फर्क नहीं पड़ेगा
नए साल में भी तुम उतना ही याद आओगे।
नया साल मुबारक हो !
◆ नए साल में हमारे बीच फासला कम हो
मै और तुम नहीं !
बस हम हों।
◆ बेसुध सदियों से चल रहा
वाही हाल पुराना है,
सच में बदलना चाहो
हर दिन नया साल है।
नव वर्ष की मंगल शुभकामनाये !
◆ कुछ बड़ा करने के लिए दिन का इन्तजार नहीं होता,
खुशियाँ मानाने के लिए नए साल का इन्तजार नहीं होता।
HAPPY NEW YEAR MERE BHAI
◆ आलू हैं बड़े-बड़े
टमाटर हैं सड़े-सड़े
नया साल मुबारक हो
रजाई में पड़े पड़े।
◆ चलो टिकट बुक करते है.
दिसंबर को छोड़ कर जनवरी में चलते है।
◆ ना हालत अच्छे थेnaya saal ki shayari likha hua
ना ही किसी के हाल अच्छे थे,
किसी मेह्जबान ने कहा हमसे की
ये पुराने साल अच्छे थे।
पुराने साल के गम को भूलकर, नए साल की शुभकामनाये !
◆ कोई साल कभी नया नहीं होता
बस तारीख बदल जाती है,
खुशियाँ तो दिल की अपनी होती है
जब चाहोगे बाहर आती है।
BE ALWAYS HAPPY
HAPPY NEW YEAR 2021
◆ नयी उम्मीद लायी है
ये नए साल का सबेरा,
सफलता मिलती रहे आपको
यही रब से दुआ है मेरा।
आपको और आपके परिवार को
नए वर्ष की शुभकामनाये !
◆ पुराना साल गया पीछे
अब कुछ नया इख्तियार कर ले,
हौसले बुलंद रख अपने और
अपनी मंजिल से प्यार कर ले।
HAPPY NEW YEAR 2021
◆ नया सबेरा नयी खुशिया लाये
बिगड़े रिश्तों में भी मिठास आये,
ना हो कोई गम आपकी जिंदगी में
ये दुआ हम रब से कर आये।
◆ ढलती साम ने अलविदा कह दिया
खावाहिशों ने क़दमों को थम रख्खा था,
बढ़कर जश्न में सामिल हो गए हम भी
सामने तेरे नाम का जाम रख्खा था।
◆ सफ़र बुरा जरुर था पर
नया साल नयी उम्मीद लायी है,
गम से दूर खुशियों के करीब लायी है
नए वर्ष की मंगल शुभकामनाये।
naya saal ki shayari likha hua
0 Comments:
Post a comment