नया साल की शायरी हिंदी 2022 (QUOTES) & शुभकामनाये:

naye saal ki shayari

नए साल की धमाकेदार शुभकामनाये ! “वैसे तो हर दिन नया साल जैसा होना चाहिए खुश रहने के लिए किसी ख़ास दिन की जरुरत नहीं होनी चाहिए।”  दोस्तों जैसा की हम सब लोग जानते है पुराने दो साल बहुत ही ख़राब बिता हम आशा करते है यह साल बहुत ही मजेदार और बेहतरीन होगा । वैसे तो यह अंग्रेजी नया साल है पपर खुश होने के लिए कोई मौका छोड़ना नहीं चाहिए, Naye saal ki shayari, new year 2022 ki shayari, naya saal mubarak ho 2022 आपके लिए इस पोस्ट एम् कुछ स्टेटस औए कोट्स लिखे है जिसे आप अपने फॅमिली फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकते है। naya saal ki shayari likha hua

naye saal ki shayari

दिसंबर के गुजरने से भी कुछ फर्क नहीं पड़ेगा
नए साल में भी तुम उतना ही याद आओगे।
नया साल मुबारक हो !

 

नए साल में हमारे बीच फासला कम हो
मै और तुम नहीं !
बस हम हों। HAPPY NEW YEAR 2022

 

बेसुध सदियों से चल रहा
वाही हाल पुराना है,
सच में बदलना चाहो
हर दिन नया साल है।
नव वर्ष की मंगल शुभकामनाये !

कुछ बड़ा करने के लिए दिन का इन्तजार नहीं होता,
खुशियाँ मानाने के लिए नए साल का इन्तजार नहीं होता।
HAPPY NEW YEAR MERE BHAI

 

आलू हैं बड़े-बड़े
टमाटर हैं सड़े-सड़े
नया साल मुबारक हो
रजाई में पड़े पड़े।

DOSTI SHAYARI ON NEW YEAR: DOST KE LIYE SHAYARI HAPPY NEW YEAR 2022

वक्त बदलता रहेगा,
तारीखे बदलती रहेंगी
भरोशा रखना मेरे दोस्त
हमारी दोस्ती यूं ही चलती रहेगी ।

NAYE SAAL KI SHAYARI HINDI

चलो टिकट बुक करते है.
दिसंबर को छोड़ कर जनवरी में चलते है।

NAYE SAAL KI SHAYARI 2022

ना हालत अच्छे  थे
ना ही किसी के हाल अच्छे थे,
किसी मेह्जबान ने कहा हमसे की
ये पुराने साल अच्छे थे।
पुराने साल के गम को भूलकर, नए साल की शुभकामनाये !

 

कोई साल कभी नया नहीं होता
बस तारीख बदल जाती है,
खुशियाँ तो दिल की अपनी होती है
जब चाहोगे बाहर आती है।
BE ALWAYS HAPPY
HAPPY NEW YEAR 2022

 

नयी उम्मीद लायी है
ये नए साल का सबेरा,
सफलता मिलती रहे आपको
यही रब से दुआ है मेरा।
आपको और आपके परिवार को
नए वर्ष की शुभकामनाये !

 

पुराना साल गया पीछे
अब कुछ नया इख्तियार कर ले,
हौसले बुलंद रख अपने और
अपनी मंजिल से प्यार कर ले।
HAPPY NEW YEAR 2022

 

नया सबेरा नयी खुशिया लाये
बिगड़े रिश्तों में भी मिठास आये,
ना हो कोई गम आपकी जिंदगी में
ये दुआ हम रब से कर आये।

 

ढलती साम ने अलविदा कह दिया
खावाहिशों ने क़दमों को थम रख्खा था,
बढ़कर जश्न में सामिल हो गए हम भी
सामने तेरे नाम का जाम रख्खा था।

 

सफ़र बुरा जरुर था पर
नया साल नयी उम्मीद लायी है,
गम से दूर खुशियों के करीब लायी है
नए वर्ष की मंगल शुभकामनाये।

 

बीते साल की बातें भूल जाओ
अपनो से मिलकर उन्हें गले लगाओ,
आप हमारा साथ यू ही बनाये रखना
इस साल भी खुशियों की बरसात होगी

 

नया साल तो एक और बहाना है
असली मकसद आपके साथ समय बिताना है,
नया साल सारी खुशियों से भरा रहे
हमारा साथ हमेशा बना रहे
HAPPY NEW YEAR 2022

 

हम अपना दिन बेकार नहीं करते
दोस्तों को कभी नाराज नहीं करते
नए साल की शुभकामनाये दोस्तों
पार्टी के लिए नए साल का इतजार नहीं करते
HAPPY NEW YEAR PARTY

 

बस समय बदला है
तारीखें बदलीं है
ना आप बदले, ना हम बदले हैं
हमारी दोस्ती हमेशा बनी रहे
भगवन का आशीर्वाद हमारी दोस्ती पर बना रहे
HAPPY NEW YEAR MERE JIGARI YAAR

 

उदास लम्हों की न कोई याद रखना,
तूफ़ान में भी वजूद अपना संभाल रखना,
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम,
बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना।

 

नए साल पर कोई तकलीफ आ जाये
सारी मुश्किलें दूर हो जाये
खुश रहे आपका और आपका परिवार
कामयाबी आपकी दोस्त बन जाये
नव वर्ष की शुभकामनाये।।

 

चलता रहेगा ये ज़िन्दगी का कारवाँ
यूँ ही साल गुजरते जायेंगे
मगर वो लम्हे जो संग आपके बिताये है हमने
चाह कर भी ना भूल पाएंगे..
HAPPY NEW YEAR

 

सदा दूर रहे आपसे तन्हाई
सामना ना आये ग़म की परछाइ
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है भगवान से हमारी
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!

HAPPY NEW YEAR 2022 HINDI QUOTES

ये वक्त और तारीखें है दोस्त
जो अगले ही दिन बदल जाएँगी,
आप ऐसे कभी ना बदल जाना
वर्ना मेरी दुनिया ही बदल जाएगी

NAYE SAAL KI SHAYARI HINDI 

मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना हैं
की खुदको उनके लिए निसार करदू
करू बस तुझसे मैं मोहब्बत इतनी
और अपना ये साल तेरे नाम कर दू

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top