35+ Mast Shayari Hindi(बिंदास): मस्त शायरी हिंदी 2-लाइन

नमस्कार दोस्त इस पोस्ट में आपके लिए बहुत ही मस्त शायरी हिंदी में लेकर आये है, आपके Attitude, और दिल से शायरी, जिसे आप अपने फेसबुक या इन्स्ताग्राम पोस्ट स्टोरी के साथ पोस्ट कर सकते है | जिंदगी मस्ती का नाम है “जिंदगी एक बार मिली है इसे कुछ खास बना लो, मौका मिला है कुछ इतिहास बना लो ||”

अपना एक लक्ष तो रखना ही चाहिए जीवन का आधार होता है, पढ़िए इस पोस्ट में Mast shayari hindi, Mast shayari attitude, mast shayari in hindi 2 line, mast shayari for girlfriend in hindi, mast shayari hindi image, mast shayari for facebook. अगर आपको हमारो पोस्ट पसंद आती है तो अपने विचार हमे कमेंट में बताये |

लोगों से अलग मंजिल कुछ खास है,
सफर अकेला ही सही, पर इरादा बिंदास है।

पूछा उसने उदासी कैसी है
मैंने कहा मेरे जैसी है,
रोना आता है पर रोते नहीं
अपनी हालत कुछ ऐसी है!!

 

तुम्हारा साथ भी छुटा
और तुम अजनबी भी हुयी
पर जमाना आज भी तुझे मुझमे ढूंढता है।

 

वो दिन कुछ और ही थे
जो हमने मोहब्बत सिखा था
अब तो नफ़रत के सिवा कुछ आता ही नहीं।

 

ये इश्क की एक ऐसी बीमारी चल रही है
दोस्तों से दुरी और
अजनबियों से यारी चल रही है।

 

ध्यान से सुनना खामोशियों को उनमे भी आवाज होती है
दर्द को नज़रों से समझ लिया करो जनाब
ये भी कोई बताने की बात होती है!!

 

 

MAST SHAYARI ATTITUDE: मस्त ATTITUDE शायरी

हमारा इतिहास ऐसा होगा
तुम कहानियां लिखकर मशहूर हो जाओगे।

 

तेरे हर गुनाहों का हम हिसाब लेंगे
तू शोर मचाता रहेगा, हम ख़ामोशी से जवाब देंगे।

 

अफवाहें सुनकर बदमास ना समझ लेना
समझाना है तो मिलकर बात कर लेना।

 

सेर को अपना हुनर दिखाने की जरूरत नही
उसकी मौजूदगी ही जंगल को सुनसान बना देती है ।

 

हमे अपना हुनर दिखाने की जरूरत नही
कुत्तों की रेस में चीते नही दौड़ा करते…

 

खुद रूठे और खुद ही मान गए
ये हकीकत हम जान गए।

 

अभी तक पैसो की हवा थी…
अब हवा के पैसे है।

 

माना जीवन संघर्षो का समुन्द्र है
पर किनारे पर किनारे पर ही डूब जाना हमे मंजूर नहीं।

 

 

MAST SHAYARI FOR GIRLFRIEND IN HINDI:

लैला अब नहीं थामती किसी बेरोजगार का हाथ
मजनू को अगर इश्क है तो कमाना सीख ले..

 

मिजाज अपना ऐसा बना लिया मैंने
दिल में आग रखकर भी मुस्कुरा दिया मैंने।

 

जख्म से रूबरू होगा ये दिल
कुछ लोग बड़े प्यार से पास आये हैं।

 

  • पीछे मत हट मौके की तलाश कर, और बेहतरीन वार कर ।
  • ये जो मेरे अन्दर आग है, बाबा महादेव का मुझपर हाथ है ।
  • उलझी हुयी जिंदगी के अजीब फ़साने है, तीर भी चलानी है और परिंदे भी बचाने है।
  • मेरी बातो से लोगो का जल जाता है मतलब आग है मुझमे ।
  • इश्क के किताबों का एक ये भी वसूल है जनाब ! मुड़ कर देखी तो… मोहब्बत मानी जाएगी ।

 

हम अपने मिजाज लोगों से अलग रखते है
तभी सायद हम उन्हें गलत लगते है।

 

जब वो तेरी हुयी ही नहीं
तो अपनी जिंदगी बर्बाद करने का हक कैसे दे दिया।

 

वो कह गयी ढूंढ लेना मेरे जैसा कोई और
भला मई वैसा क्यू ढूढुगा जो मुझे छोड़ दे।

 

दुनिया में सब भ्रम और आडम्बर का जाल
मन में शिव की भक्ति
कण-कण में महाकाल।

 

दुनिया ख़ामोशी से भी डरेगी
पर पहले दहसत मचानी पड़ेगी।

 

दिल तोडा है किसी ने
किसी ने सपने भी तोड़े है,
दुसमन तो दूर की बात है
जलनेवालों में सबसे ज्यादा अपने थे।

 

वो बस पूछ लेते हाल मेरा
कितना आसन था इलाज मेरा।

 

टूट जाये दिल या
ग़मों की बरसात हो
हम तुम्हे हसते हुए मिलेंगे..
बस अपने जिगरी दोस्त साथ हों।

माफ़ी गलतियों की दी जाती है बेटे
गुनाहों की सजा मिलाती है।

 

हमारी ख़ामोशी लोगो को जला देती है
सोच हम बिगड़े तो तूफान आएगा।

 

यह भी जरुर पढ़े:-

7 thoughts on “35+ Mast Shayari Hindi(बिंदास): मस्त शायरी हिंदी 2-लाइन”

  1. I used to be suggested this web site by means of my cousin. I’m now not positive
    whether this submit is written through him as nobody else recognize such distinctive about my problem.
    You’re wonderful! Thanks!

    Reply
  2. Very nice article! I enjoyed the information you provided. It was just totally what I was looking for. I’ll definitely share it with everyone.

    Reply

Leave a Comment