35+Best Alone Depressed Quotes In Hindi: ( Life Alone)

Alone Depressed Quotes

Alone Depressed Quotes

life alone quotes, alone boy status hindi, Alone attitude status for boys. alone but happy life quotes.

Alone Depressed Quotes In Hindi: अकेलापन; 

 

मोहब्बत कातिलों की तरह पीछा करती जा रही है
वो नहीं पर… उसकी यादे दर्द बनकर सता रही है।।

 

इंसान सिर्फ एक कारण से अकेला पड़ जाता हैं,
जब उसके अपने ही उसे गलत समझने लगते हैं..

 

झूठे लोग और उनके साथ से अच्छा है
मैं अकेला हूँ ये तन्हाई अच्छा है।

 

जब रहना है तन्हा तो फिर रोना कैसा,
जो था ही नहीं अपना उसे खोना कैसा।

 

तन्हाई में बैठे एक रोज़ यह ख्याल किया हमनें,
क्या उसे मुझसे मोहब्बत थी खुदसे यह सवाल किया हमनें।।

 

एक चाहत होती है जनाब
अपनों के साथ जीने की,
वरना पता तो हमें भी है कि,
ऊपर अकेले ही जाना है।

 

खाली जेब लेकर निकालो कभी बाजार में जनाब..
वहम दूर हो जायेगा इज्जत कमाने का..

 

हर किसी को एक बार तो प्यार करना ही चाहिए
ताकि उसको पता चल सके की प्यार क्यों नहीं करना चाहिए ।

 

हमने अपना समझ कर दर्द उन्हें बता दिया
उन्होंने हमारे दर्द पर हमे ही हँसा दिया…

 

अधूरी कहानी का दर्द थोडा गहरा है,
नादान दिल धीरे-धीरे जख्म सह रहा रहा है ।।

 

तबसे बेइंतेहा मोहब्बत हो गयी खुद से
जब से उसने कहां “तुम गलत सख्स लगते हो मुझे”।

 

खली पेट
खाली जेब
और झूठा प्यार
इन्सान को सब सिखा देते हैं ।।

 

जुबान कड़वी है मगर दिल साफ़ है
कब, कौन, कैसे बदला सबका हिसाब है ।।

 

सह लिया जो सहना था,
अपना अंदाज बदलो और सबको नजरअंदाज करो ।

 

सिर्फ अपनों के होने से कुछ नहीं होता,
उन अपनों से अपनापन का एहसास होना चाहिए ।

 

हर सख्स का अपना अलग हिसाब रखता है,
ये दिल अपना अलग दिमाग रखता है ।

 

अगर दूसरों के जोर पर
खुद की उड़न अजमाओगे…
तो खुद के परों से उड़ाने का हुनर भूल जाओगे ।।

 

बड़े अजीब दुनिया के मेले है..
दिखाती भीड़ है पर चलते सब अकेले है ।।

 

दर्द दिल में रखकर सबसे मुस्कुरा कर मिलते है..
शब्दों में दर्द कोई नहीं समझ सकता ।।

 

“कर रहे हो जनाब” ये सवाल झूठे हैं..
लोग आपसे आपका औकात पूछते हैं ।

 

हर मर्ज की दवा जुबान पर लिए बैठे
तू दर्द बता सारे सलाह लिए बैठे हैं ।।

 

आप सबसे ज़्यादा अकेले तब होते है,
जब आप किसी का साथ पाने की कोशिश में होते है।

 

ना मैं अकेला हूँ ना कोई मेरे साथ है..
तेरी यादों का दर्द है मन में
दिल बहुत उदास है ।

 

हाल सुनाऊ मज़ाक बन जाउ बेहतर तो यह है,
कि थोड़ा सा मुस्कुराओ और खामोश हो जाओ।

 

ALONE ATTITUDE STATUS FOR BOYS:

 

झूठे प्यार, धोखे से अभी तक बचा हूँ
मैं जिंदगी में अकेले ही अच्छा हूँ ।

 

कुछ दर्द और जख्म सहना पड़ता है
कठिन मंजिल का रास्ता अकेले ही तय करना पड़ता है ।

 

लोग जिस हाल में “मरने-की-दुआ” करते हैं,
मैंने उस हाल में जीना सीख लिया ।

 

इस बार जख्म जरा गहरा है
सबको हँसाने वाला चेहरा
खुद उदास हुए बैठा है ।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top