ॐ बागेश्वराय नमः। जय श्री राम दोस्तों बागेश्वर धाम बालाजी सरकार का बहुत अद्भुत धाम है। यह मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के पन्ना रोड पर स्थित ग्राम गढ़ा गंज में स्थित है। यहाँ बालाजी सरकार का चमत्कारी दरबार आयोजित होता है इस दरबार के आयोजक स्वयं पूजनीय आचार्य पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज हैं ।
धीरेन्द्र शास्त्री जी महाराज अपने कथा और सनातन धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करते है। आज कल सोशल मीडिया पर बागेश्वर धाम बाबा की शायरी और स्टैटस, Bageshwar dham baba attitude status, Dheerendra shastri status, Bageshwar baba status shayari. Bageshwar dham sarkar status. balaji sarkar status, Bageshwar balaji sarkar status.
बागेश्वर धाम बालाजी के धाम मे श्रद्धालु अर्जी लगते है, बागेश्वर धाम सरकार के दरबार में आप महाराज के जो पूछना चाहेंगे महाराज आपके पूछने से पहले ही पर्ची पर आपके मन में उठने वाले प्रश्नों को लिख देते हैं, और उसका निवारण बताते है।
Bageshwar Baba Status Shayari:
सितारों को आखों मे महफूज रखना
क्योंकि बहुत देर तक रात ही रात होगी..
मुसाफिर हो तुम भी, मुसाफ़िर हैं हम भी
हनुमान जी ने चाहा तो फिर मुलाकात होगी ।
#जय बजरंग बली
दिखावे की दुनिया से मैं दूर रहता हूँ
इसलिए तो अपने बालाजी की मस्ती मे चूर रहता हूँ।
#जय बालाजी सरकार
काश मैं ऐसा जुल्म करू, यह सजा मिले हरजाने में
मेरा जीवन बीते वृंदावन मे..
और मौत मिले बरसने में ।।
#राधे राधे
जिससे ज्यादा मोहब्बत होती है उससे बात कम होती है
जवाब नहीं लड़ती, उससे तो अखियाँ लड़ती हैं ।
मैं अगर तड़पु तो तड़पु मगर तुम ना मेरे लिए तड़पना
तुम अगर तड़पे तो मशहूर हो जाऊंगा मैं
अगर देखूँ तो देखू तुम नया मुझको देखना
तुमने अगर देखा तो आखों से बहुत दूर हो जाऊंगा मैं
अगर चाहुं तो चाहुं मगर तुम ना मुझको चाहना
तुमने अगर चाहा तो मगरूर हो जाऊंगा मैं।।
Dheerendra shastri Hinduism status:
तुम मेरा साथ दो,
“हम हिंदुराष्ट्र बनायेंगे । ”
#Bageshwar dham sarkar status
दिल पर हमारे भगवा प्रेम छाया
लगता है राम राज्य फिर से आया
देख तागत इन हिंदुओं की यहाँ पर
पूरा संसार फिर से घबराया ।
#अखंड_भारत #हिंदुराष्ट्र
किसी से उनकी मजिल का पता पाया नहीं जाता
जहां वो है फरस्तों से वहाँ जाया नहीं जाता
खास किसी के लिए ये दिल मकसूद होता है
यह वो नगमा है, जो हर ससज पर गया नहीं जाता ।
इरादे इश्क इस तरह से आना मुशाफ़िर
ये वो महफ़िल जिसमे आया तो जाता है मगर जाया नहीं जाता ।
नजर नहीं है नजरों की बात करते है
जमी पर चंद सितारों की बात करते है
वो हाथ जोड़कर बस्ती को लूटने वाले
भरी सभा मे सुधरों की बात करते है ।
कलयुग मे कही ऐसे पुण्य धाम नहीं थे
भारत की तरह धर्म के आयाम नहीं थे
रावण के खानदान के होंगे वो लोग दोस्तों
जो लोग कह रहे है कभी राम नहीं थे ।
जब पुण्य है तो कैसे पाप नहीं थे
वरदान हैं तो कैसे कहें श्राप नहीं थे,
जब ये कहा की राम नहीं थे तो ये लगा
जैसे वो कह रहे हो उनके बाप नहीं थे ।
ना महात्मा चमत्कारी, ना संत हैं,
हम सनातन हिन्दू के रक्षक बालाजी सरकार के भक्त हैं ।
उस चाँद को बहुत गुरूर है
क्योंकि उसके पास नूर है
अब उसे भी कैसे मैं समझाऊँ
मेरे पास राम नाम का कोहिनूर है ।
#जय श्री राम
लगा के आग दौलत मे हमने ये सौक पालें हैं,
कोई पूछे तो कह देना हम बागेश्वर वाले हैं ।
# जय बागेश्वर धाम सरकार
मुझे कौन पूछता था तेरी बंदगी से पहले
मैं खुद को ढूँढता था तेरी बंदगी से पहले ।
# जय बजरंग बली
बहोत प्यारा वह दिन और वह रात होती है
जब आपकी मेरे सामने एक छोटी सी बात होती है ।
ख्वाबों की सजी थी महफ़िल
यहाँ हर गम नीलाम हो गई..
बालाजी की शरण मे बैठे सुबह से शाम हो गई ।
नया लोगों से भारी बस्ती चाहिए
नया हमे उची कोई हस्ती चाहिए
हमें तो राघव आपके नाम की दीवाने पान की मस्ती चाहिए।
# जय श्री राम
अरमान टूटें है उठ कर्म चल जाते है
वक्त के साथ-साथ इंसान बदल जाते है
वैसे तो मुर्दे भी बिना आग के नहीं जलते
पर ये जलाने वाले तो बिना आग के जल जाते हैं।
अजीब सा नशा है अजीब सा खुमारी है
वैसे मुझे कोई रोग नहीं है
बस कृष्ण से मिलने की बीमारी है।
अगर आप बालाजी बजरंग बली के भक्त है तो कमेन्ट मे जय श्री राम लिखे और बताए की आप धीरेन्द्र शास्त्री महाराज के साथ हैं। बनाए आपको Bageshwar dham vale baba attitude status, Dheerendra shastri status shayari कैसा लगता है।