पूरी पोस्ट पढे आपको समझ आ जाएगा क्या है सच्चाई प्रभु राम के AI generated फोटो की । हिन्दी इतने शाहिष्णु होते हैं की उन्हे कोई भी मूर्ख बना सकता है क्योंकि वो अपने धर्म से अनजान हैं ।
लोग कह रहे है की वाल्मीकि रामायण, रामचरितमानस सहित तमाम ग्रंथों में दिये विवरणों के अनुसार यह भगवान श्री रामचंद्र जी की AI जनरेटेड फोटो है, जब वो 21 वर्ष के थे। कहीं इस AI के चक्कर में कोई और खेल तो नही हो रहा ?
भगवान राम स्वर्ण रंग के थे ही नहीं देखिए प्रभु श्री राम के बारे मे हमारे पौराणीक ग्रंथ क्या कहते है। राम भगवान असली में कैसे दिखते थे?
वाल्मीकि रामायण में श्री राम जी को श्याम कांति का कहा गया है। इस तस्वीर में, न कानों में कुंडल है और न ही देह पर जनेऊ । प्रणाम मैं हिन्दू हूँ !।
श्री रामचरितमानस मे प्रभु राम की छवि का वर्णन:shree ram quotes in sanskrit
गोस्वामी तुलसीदास जी कहते है की संसार मे जीतने भी सुंदर पुरुष है वह कामदेव की सुंदरता का एक प्रतिशत भी नहीं है। और एसे सोभयमान हजारों कामदेव की सुंदर प्रभु के आगे फीकी पद जाती है।
और गोस्वामी जी लिखते है की संसार मे कोई नहीं जो प्रभु के छवि का वर्णन कर सके।
काम कोटि छबि स्याम सरीरा, नील कंज बारिद गंभीरा।
नअरुन चरन पंकज नख जोती, कमल दलन्हि बैठे जनु मोती ॥
अर्थात:-
प्रभु राम का शरीर नीलकमल और गंभीर मेघ के समान है, जिनपर करोड़ों कामदेवों की शोभा है। लाल-लाल चरण कमलों के नखों की ज्योति ऐसी मालूम होती है जैसे कमल के पत्तों पर मोती स्थिर हो गए हों।
- नीलाम्बुज श्यामल कोमलांगम्. ..
- नील सरोरुह स्याम तरुन अरुन बारिज नयन..
घने नीले बादल के समान श्याम रंग वाले प्रभु श्री राम की छवि बताई गई है। और जो नीलकमल के समान श्यामवर्ण हैं, पूर्ण खिले हुए लाल कमल के समान जिनके नेत्र हैं और जो सदा क्षीरसागर पर शयन करते हैं। बिना कुंडल, जनेऊ आदि के कैसे रामजी हो गए। एजेंडे का शिकार मत बनिए, और भावनाओं में ना बहे।
यह भी पढ़ें:-
क्या है 21 साल के राम जी की फोटो: (एजेंडे ? )
अभी 21 साल के राम जी की फोटो वायरल की गई, कुछ दिन में 21 साल के शिव जी, विष्णु जी, कृष्ण जी, हनुमान जी और न जाने किन किन भगवानों के कंप्यूटर से फोटो बनाकर वायरल किए जाएंगे।
आज यह फोटो सोशल मीडिया dp ल रही है कल इसी फोटो को मंदिरों मे लगाया जाएगा । आगे आने वाल पीढ़ी एसी स परिचीत होगी इसलिए अपने धर्म के साथ रहे, शासरों को पढे ।
हमे हमारे राम दरबार ही पसंद है, जिनकी हम नित्य पूजा करते है, नही चाहिए 21 साल के कोई भगवान,
SHREE RAM KI SUNDARATA; श्री राम स्तुति:bhagwan shree ram mantra
नवकंज-लोचन, कंजमुख, कर-कंज पद कंजारुणं।।
अर्थात:-
श्रीरामचन्द्रजी के चक्षु नये बने हुए पंकज पुष्प की तरह कोमल हैं, मुख-हस्त और उनके चरण भी लाल पंकज पुष्प के समान हैं।
कंदर्प अगणित अमित छबि, नवनील-नीरद सुंदरं।
पट पीत मानहु तड़ित रुचि शुचि नौमी जनक सुतावरं।।
अर्थात:-
श्रीरामचन्द्रजी के शरीर की सुंदरता की छवि अगणित सुंदर एवं आकर्षक मन को मोहित करने वाले कामदेवों से भी ज्यादा है। प्रभु राम जी का वर्ण आसमानी रंग के या नील कमल के पौधे के रंग के जल से पुरीपूर्ण बादल रूप के समान सुंदर रंग है। पीले आकाश मे बादल रूप शरीरों में मानों तड़ित के समान चमक रहा है, ऐसे पवित्र जानकी के पति श्रीरामजी को मैं नमस्कार करता हूँ।
SHREE RAM JI KE AI IMAGE KI SACHCHAI:
किसी instagram user ne related image search का उसे करके facial recognization से यह पता की यह फोटो किससे मिलती हैअप जानकार चौक जाएंगे यह आर्यन खान से कुछ कुछ मिलती है, आप देख सकते है । बाकी आप समझ सकते है।
आर्टिफिशियल इंजीनियरिंग के अंतर्गत जिस प्रकार के फेशियल फीचर्स का आप डाटा भरेंगे, या वह काही से रिलेटेड और परफेक्ट मैच दिखा देता है। बिल्कुल वैसा देवरूप या साधुरूप जैसा आपको चित्र बनाकर दे दिया है हमे वही राम दरबार स्वीकार है ।
अपना राय हमे कमेन्ट करे और अगर आप प्रभु राम के भक्त है तो कमेन्ट मे जय श्री राम लिखे और यह पोस्ट लोगों के साथ शेयर करे ।bhagwan shree ram mantrshree ram quotes in sanskrit
ऊपर अपने कई दोहों और श्लोक मे पढ़ महापुरुषों और ऋषियों ने किस प्रकार प्रभु राम का वर्णन किया है। आचार्य प्रशांत को तो आप सभी जानते ही होंगे कितने अद्भुत तरीके से वो किसी बात को हमें समझ देते हैं। उनकी यह पुस्तकें आपका नजरिया बदल देंगी एक बार जरूर देखे । जैसे श्रीराम से जुड़ी जो मूल आध्यात्मिक शिक्षा है, वह ‘योगवासिष्ठ सार’, मुनि भर्तृहरि बनने तक की यात्रा और उनकी रचनाओं में छिपी सीख और तुलसीदास जी के अभिव्यक्ति महानायक प्रभु राम ।