[ माँ की याद ] हिंदी शायरी: Maa Ke Liye Shayari

यहाँ मैंने माँ के बारे मेँ कुछ बातें लिखी हैं, बाहर रहकर समझ आता हैं माँ का प्यार, ज़ब मन का खाना ना मिले, शहर मेँ कही हम सब पढ़ने या कमाने निकाल जाते हैं। माँ के बारे मेँ हम क्या ही लिख सकते हैं माँ ने हमें ख़ुद लिखा हैं। अगर आपको पसंद आये तो कमेँट मेँ अपने विचार लिखें. Maa ki yaad shayari, maa ke liye shayari,  maa shayari status hindi,  maa ki yaad hindi shayari

माँ की याद शायरी: Maa ke liye Shayari Hindi: 

 

माँ का डाट याद आता है,
मन उन लोरियों मे खो जाता है माँ का डटना फिर, प्यार से मनाना, रोते रोते उन्ही की गोद में सो जाना…
ये बचपन की बातें है…
अब तो गम छुपा कर सो जाता हूँ , लोग कहते हैं बड़े कभी रोया करते…
दिन भर जो सहर की भीड़ मे खोया हूँ रात को माँ से बात करके कई बार रोया हूँ….
शहर ने बहुत कुछ सिखाया मुझे,
अब मुझे ये शहर रास नहीं आता…
पैसे कमाने की मज़बूरी हैं…
माँ को छोड़कर मैं कभी कही नहीं जाता
माँ के गोद मे सर रखकर सोने का मन करता हैं, शहर बहोत थका देता हैं मुझे…
ज्यादा कुछ लिख नहीं पता हूँ जब माँ की बात आती है…
आँखे नम हो जाती हैं, दिल भर आता हैं।
क्या लिखू माँ के बारे मे, मैं ख़ुद उनकी ही लिखावट हूँ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top