हिन्दी दिवस 2024 | Sanskrit Shlokas Hindi Diwas Quotation:

“हिन्दी जन-जन की भाषा है, यह भारत की पहचान है।” – अटल बिहारी वाजपेयी
कितनी भी बातें बना ले कितना भी डिबेट कर ले हमारे मन के भाव तो हिन्दी मे ही निकाल पाते है। हिन्दी बस हमारी मात्र भाषा नहीं देश का गौरव। हजारों कविताये और महाकाव्य सब हिन्दी की ही दें है । फिर भी आज भारत मे विदेशी भाषाओं पर जोर दिया जाता है ।
हर साल 14 सितंबर को हिन्दी दिवस मनाना, हमारी मातृभाषा को सम्मान देने का एक अनोखा अवसर है। हिन्दी, जो आज लाखों भारतीयों की आवाज है, सिर्फ एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, इतिहास, और राष्ट्रीय एकता की पहचान है। 1949 में इसी दिन, हिन्दी को भारतीय संविधान में राजभाषा का दर्जा मिला, जिसने इसे आधिकारिक रूप से देश की प्रमुख भाषा बना दिया। हिन्दी दिवस के इस मौके पर, हम महान विचारकों और लेखकों के प्रेरणादायक हिन्दी उद्धरण और विचारों के माध्यम से इस भाषा के महत्व को और भी गहराई से महसूस करते हैं। आइए, इस हिन्दी दिवस पर उन अनमोल हिन्दी वचनों को पढ़ें, जो हमें हिन्दी के प्रति प्रेम और गौरव से भर देते हैं। hindi diwas sanskrit quotes, hindi diwas quatation, hindi diwas shayari status, hindi diwas wishes images.

hindi diwas sanskrit shlok

भाषा बन्धनं न मन्यते, सा मुक्तये अस्ति।
हिन्दी वाणी सर्वेषां हृदयानां सेतु अस्ति।
Hindi Meaning:
भाषा कोई बंधन नहीं है, यह मुक्ति का मार्ग है। हिन्दी भाषा सभी हृदयों को जोड़ने का सेतु है।
हिन्दी दिवसस्य हार्दिकं शुभाशंसाः!

hindi diwas quotation

हिन्दी हमारे राष्ट्र की अभिव्यक्ति का सरलतम स्त्रोत है !
Hindi is the simplest source of expression in our nation.
— सुमित्रानंदन पंत

hindi diwas quotation

राष्ट्रभाषा के बिना राष्ट्र गूँगा है।
Hindi Translation:
Without a national language, the nation is mute.
— सुभाष चंद्र बोस

सरल है, सुबोध है, सुंदर अभिव्यक्ति है
हिन्दी ही सभ्यता, हिन्दी ही संस्कृति है।
आप सभी को #हिंदी_दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल, बिन निज भाषा ज्ञान के, मिटन न हिय के सूल ।।
— भारतेन्दु हरिश्चंद्र ( कविता ‘निज भाषा’ )
अर्थ: मातृभाषा की उन्नति (सम्मान ) होनी चाहिए, मातृभाषा ही समाज के विकास का मूल है । बिना अपनी भाषा के ज्ञान के मन की पीड़ा को दूर करना भी संभव नहीं है यही उसका भाव समझ नहीं जा सकता।

शुद्ध, सरल स्वभाव है हिन्दी ,
बातों मे व्यवहार है हिन्दी
मन से मन का भाव है हिन्दी,
भाषाओं का सार है हिन्दी ।

हिन्दी विचारों की भाषा है
संस्कृति मे मूल को समेटे हुए
हिन्दी मन से मन की और जन से जन की भाषा है ।
हिन्दी दिवस की शुभकामनाये ।।

हिन्दी शब्दों की धरा है , भावनाओं का सागर,
संस्कृति का आकाश और संस्कारों का मार्गदर्शक है हिन्दी ।
हिन्दी दिवसस्य शुभाशयाः!

भारते संस्कृतिः अमूल्या भवति।
हिन्दी भाषा अस्या धारिका अस्ति।
Hindi Meaning:
भारत में संस्कृति अमूल्य है, और हिन्दी भाषा इसकी वाहक है।

भाषा एव संस्कृतिः ध्वनिः भवति।
सा राष्ट्रस्य स्वरूपं दर्शयति।
Hindi Meaning:
भाषा ही संस्कृति की ध्वनि होती है, और वह राष्ट्र का स्वरूप दिखाती है।

भाषा जनानां साक्षात्कारस्य साधनं भवति।
हिन्दी अस्या प्रभावशाली साधिका अस्ति।
Hindi Meaning:
भाषा लोगों के आत्मज्ञान का साधन होती है, और हिन्दी इसका प्रभावशाली माध्यम है।
हिन्दी दिवसस्य अभिनन्दनानि!

हिन्दी स्वाधीनता की भाषा है।
Hindi Translation:
Hindi is the language of independence.
— प्रेमचंद

हिन्दी भारतीय संस्कृति का अमूल्य धरोहर है।
Hindi Translation:
Hindi is a priceless heritage of Indian culture.
— हजारी प्रसाद द्विवेदी

हिन्दी में अभिव्यक्ति का अपार सामर्थ्य है।
Hindi Translation:
Hindi has immense potential for expression.
— महादेवी वर्मा

हिंदी भाषा राष्ट्र की आवश्यकता और संस्कृति की वाहक है।
Hindi Translation:
Hindi is the need of the nation and the carrier of its culture.
— सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’

हिंदी से देश का स्वर गूंजता है।
Hindi Translation:
The nation’s voice resonates through Hindi.
— धर्मवीर भारती

हिंदी हमारी सांस्कृतिक धरोहर है।
Hindi Translation: Hindi is our cultural heritage.
— डॉ. रामविलास शर्मा

हिंदी जन-जन की भाषा है, यह भारत की पहचान है।
Hindi Translation:Hindi is the language of the masses, and it is India’s identity.
— अटल बिहारी वाजपेयी

हिन्दी हमारी संस्कृति की पूंजी है।
Hindi Translation:
Hindi is the treasure of our culture.
— सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’

हिन्दी के बिना भारत एक नहीं हो सकता।
Hindi Translation:
Without Hindi, India cannot be one.
— रवींद्रनाथ ठाकुर

जो देश अपनी भाषा को भूल जाता है, वह अपनी संस्कृति भी खो देता है।
Hindi Translation:
A nation that forgets its language loses its culture too.
— राहुल सांकृत्यायन

हिन्दी ही हमें राष्ट्र के रूप में एकसूत्र में बांधने वाली भाषा हो सकती है।
Hindi Translation:
Only Hindi can bind us together as a nation.
— डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

हिन्दी को राजभाषा का स्थान मिलना चाहिए। यह देश की आत्मा है।
Hindi Translation:
Hindi should be the official language; it is the soul of the nation.
— महात्मा गांधी

संविधान में एकमात्र भाषा हिंदी होनी चाहिए, जिससे देश को एकता मिल सके।
Hindi Translation:
The constitution should have Hindi as the sole language to bring unity.
— डॉ. भीमराव अंबेडकर

हिंदी को अपनाना मतलब देश के हर हिस्से को एकता की डोर में बांधना है।
Hindi Translation:
Adopting Hindi means binding the entire nation together with a thread of unity.
— राममनोहर लोहिया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top