वो मिली ऐसे जैसे कभी बिछड़ना ही नही,
वो गयी ऐसे जैसे कभी मिला ही नही।
Dil Tuta Shayari In Hindi
जो किया ही कभी मैंने
वो वादा निभा रहा हूँ
फिर वो बात कर रही है मुझसे
फिर से बैटन में आ रहा हूँ।
नहीं लिख पाता दिल के हर हालात को
शब्द ही नहीं मिल पाते जो बयां कर दे हर जज्बात को।
अब कुछ बचा ही नहीं
ना कोई बात बाकि है,
खामोश जरुर हूँ पर
दर्द की आग बाकि है।
दिल रोया बहोत जो जख्म दिल ने खायी है
रोक रख्खा हु हर आवाज जो दिल टूटने से आई है।
नफ़रत तो बहोत करता है उससे
पर नाम उसका आज भी दिल को बेचैन कर जाता है
हर बात का साबुत उन्हें देना पड़ रहा है
उनका दिल भरोशा जरुर किसी और पे कर रहा है।
ना जाने भूल किसकी थी
हमारी भूल हमें बता तो देती,
माना रूठ गए थे पर एक बार मना तो लेती।
Dil Tuta Shayari In Hindi
- बेपरवाह सो सकूँ एक सलीका खोज रहा हूँ, तुझे भूलने का तरीका खोज रहा हूँ।
- उनकी वजह से कुछ अपने रूठ गए, दिल से मोहब्बत किया था इसलिए टूट गए।
- एकतरफा इश्क में ही मजा होता है, ना टूटने का दर्द बस मोहब्बत ही मोहब्बत होता है।
- वो मेरे हर दुवाओं में आती थी अब हंसी आती है खुद पर।
- वो किसी और से इश्क आजमा रहे और हम अपना टुटा दिल सम्हाल रहे है।
- ऐसे ही बिखर जाऊ ये आसान नहीं, हरकतें तेरी भी पता है मुझे इतना भी अनजान नहीं।
ये इश्क की बात है क्या तुम्हे समझ आयेगी,
तुम नफरत भी मोहब्बत से करना
हमने तेरी वो अदा भी पसंद आएगी।
दिल बेचैन हो जाता है खुद से सवाल करके
क्या गलत किया मैंने तुमसे प्यार करके।
दबी है कई बाते आज भी इस ज़हन में
मत पूछना
एक दफ़ा बिखर गया था इस सहर में।
दिल टुटा है हमारा
ये मेरे दोस्तों तक को पता नहीं,
महफिल में सबसे हँस कर मिलता हु
इसमे उनकी कोई ख़ता नहीं है।
सच्चा इश्क हो और मुकम्मल !
सुनो जनाब वापस आ जाओ
ये ख्वाब नहीं हकीकत है।
हम अपना दर्द ही अब बयां नहीं करते
कुछ यादें ताजे हो जाते है।
यह भी जरुर देखे:-
0 Comments:
Post a comment