भगवान विश्वकर्मा से जुड़ी ये बातें आपको जरूर पता होनी ।
लोग अपने ही धर्म को जानने से हिचकिचाते है यही कारण है पूर्ण विज्ञान हमारा हिन्दू धर्म लोगों को मजाक लगता है ।
1
विश्वकर्मा शब्द विश्व (संसार या ब्रह्मांड) और कर्म (निर्माता) इसलिए, विश्वकर्मा शब्द का अर्थ है "दुनिया का निर्माता"।
2
भगवान ब्रह्मा के एक पौत्र थे उनका नाम वास्तु था। वास्तु ने अंगिरसी से विवाह किया और उनसे भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ।
3
4
भगवान विश्वकर्मा को सम्पूर्ण ब्रह्मण का शिल्पकार मन जाता है देवो के शस्त्र देव लोग सब एनहोने बनाए
5
श्री कृष्ण का द्वारिका नागरी
देवो के शस्त्र
रावण की सोने की लंका
सब एनहोने ने ही बनाए है
6
ॐ प्रजापतये विदमहे, पुरुषाय धीमहि । तन्नो विश्वकर्मा प्रचोदयात ।।
मंत्र:
* ॐ आधार शक्तपे नम: ।
* ॐ कूमयि नम: ।
* ॐ अनन्तम नम: ।
* ॐ पृथिव्यै नम:।
मंत्र:
7.
ॐ चतुर्भुजय विदमहे, हंसवाहनाय धीमहि । तन्नो विश्वकर्मा प्रचोदयात ।।
मंत्र:
8.