आपका कॉन्फिडेंस आपको आकर्षक बनाता है, यह टिप्स आपको बेहतर बनाने मे मदत करेंगे । 

Be Social:

1. 

आज कल के युवाओ मे यह समस्या आम हो गई है जिसका मुख्य कारण यही  सामाजिक ना होना । सोशल मीडिया मे face To Face बात करने का चलन खत्म सा कर दिया है । 

अपनी तुलना दूसरों से नहीं करें

2. 

जिससे हम अपना आत्मविश्वास कहते है, खुद को हमेशा बेहतर समझे। दूसरों से खुद की तुलना नया करे। 

खुद पर भरोसा रखें

जिंदगी मे कुछ भी हासिल करने के लिए खुद पर विश्वास रखना बहुत जरूरी है । हमेशा पाज़िटिव विचार के साथ रहे । 

3. 

अपनी कमियों पर काम करें

कभी घमंड नया करे, हमेशा अपनी कमियों को सुधारने के लिए काम करे। नई चीजें सीखे और खुद को अपडेट रखें । 

4 . 

सकारात्मक लोगों के बीच समय बिताएं

से लोगों की तलाश करें, जो सकारात्मक हों और आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद कर सकें।

अपने डर का सामना करें:

किसी से बात मे हिचकिचाए नहीं, खुलकर बात करें । लोगों से मिले नई बातें करें आप जैसे है वैसा ही रहें बनाने का प्रयास नया करें । 

6. 

फिट रहें: 

ऐसा कहते है की शवस्थ सरीर मे स्वस्थ मन का वास होता है। अपने मन को शांत रखे और आकर्षक दिखे । 

7.