8 बातें पर कभी किसी के सामने मत झुकना चाहिए 

Scribbled Underline 2

किसी से कितना भी प्यार हो कभी भी अपने शेल्फ रिस्पेक्ट से समझौता नहीं करना चाहिए । 

Scribbled Underline 2

आत्मसम्मान: 

हर रिश्तों की एक सीमा होती है, किसी का सम्मान तब तक करे जब तक आपका सम्मान हो रहा हो । 

Scribbled Underline 2

बाउंड्रीज:

दोस्ती हो या प्यार एक दूसरे को सुपोर्ट करने वाला होना चाहिए। 

Scribbled Underline 2

सपोर्ट:

सभी रिश्तों की एक मजबूत दीवार होती है भरोषा, रिश्तों मे अगर विश्वास ना हो तो वह से दूर हो जाना ही ठीक है ।

Scribbled Underline 2

भरोषा: 

अगर आपके प्यार मे किसी चीज की पाबंदी है, रिश्ते कभी कीमत नहीं मांगते , आपकी आजादी सबसे ऊपर है ।

Scribbled Underline 2

स्वतंत्रता:

क्या किसी कामको करने से पहले आपसे पूछा भी नहीं जाता, मतलब आपकी प्राथमिकता ज़ीरो है आपकी कोई हमीयत नहीं । 

Scribbled Underline 2

आपकी प्राथमिकता: 

अगर आपके प्यार मे आपका मन नहीं मिल पता, फैसलों पर विचार नहीं मिलता तो सायद आप ज्यादा लंबे समय तक ना निभा पाए । 

Scribbled Underline 2

फीलिंगस: