स्वामी जी की ये बाते आपके सफलता का रास्ता आसान कर देंगी । 

|

स्वामी विवेकानंद 

1. 

स्वामी विवेकानंद जी ने कई बातें बताई है जो काम मेहनत मे सफलता दिल सकती है । छोटी चोटी बातें आपको  आम से परफेक्ट बनती है । 

सफलता 

2. 

खुद को हमेशा बेहतर समझे। दूसरों से खुद की तुलना नया करे।  किसी काम को कठिन नया समझे पाज़िटिव रहें । 

लगातार लगे रहना:

अपने काम को लगातार करते रहे ताकि आपसे बेहतर उस काम मे और कोई नया हो सके ।  जो जरूरी नहीं उनका साथ छोड़ें । 

3. 

एकाग्रता 

अपने मन और शरीर को शुद्ध रखें, कसरत करें मन को एकाग्र रखें। फालतू चीजों मे टाइम बर्बाद नया करे ।  जो ज

4 . 

सकारात्मक लोगों के बीच समय बिताएं

से लोगों की तलाश करें, जो सकारात्मक हों और आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद कर सकें।

अनुभव:

अपने काम मे हमेशा परफेक्ट बने, कोई आपसे बड़िया उस काम को नया कर सके। हर काम का अनुभव ले । 

6. 

प्रतिज्ञा करना:

अपना एक नया एक लक्ष जरूर सेट करे और हमेशा उसको पाने के लिए मेहनत करे। जब तक लक्ष मिल नया जाए रुकें नहीं । 

7. 

घमंड:

अपने अंदर ज्ञान को संचित करें, काभी घमंड नया करे। जिस पेड़ पर ज्यादा फल होता है वो झुक कर रहता है। 

8.