क्या हम Father’s Day मनाए ? Papa ke liye shayari Quotes Hindi:

baap ke liye shayari

अधिकतर भारतीयों को पता ही नहीं है की वो Father’s Day और Mother’s Day मना क्यों रहे है। क्या हमें यह मानना चाहिए ? एसके पीछे की कहानी कुछ एशि है आइए जानते हैं.. baap ke liye shayari
फादर्स डे का इतिहास, इसके पीछे की कहानी…why we celebrate father’s day
पहली ज्ञात फादर्स डे सेवा 5 जुलाई, 1908 को वेस्ट वर्जीनिया में हुई, एक अमेरिकी खनन दुर्घटना में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी, तभी से सभी पिताओं को सम्मानित करने के लिए एक सेवा का प्रस्ताव रखा, विशेष रूप से जिनकी मृत्यु हो गई थी।

अमेरिकन महिला एना जॉर्विस को अपनी माँ से बहुत प्रभावित थी, अपनी मां की मृत्यु के बाद शादी न करने का फैसला लिया था. और अपना सारा जीवन अपनी मां को सम्मान देने के उद्देश्य से मदर्स डे की शुरूआत की.papa ke liye shayari in hindi

अपने मृत माँ और पिता की याद मे उनके प्यार और सम्मान मे यह मदर्स डे और father’s Day की सुरुवात की गई थी।यहाँ मैंने अपने खुद के शब्द / सम्मान पिता के लिये लिखे हैं आपसे साझा करता हूँ । father’s Day shayari in hindi, papa ke liye shayari hindi.

 

Unique Quotes For Father: (Vishwam Pandey):baap ke liye shayari

तुम्हारे नाम में,
खुद का नाम जुड़ा देखना चाहता है..
तुमको अपने पैरों पर खड़ा देखना चाहता है
एक बाप ही है दुनिया मे,
जो बेटे को खुद से बड़ा देखना चाहता है !!

 

papa ke liye shayari in hindi

PAPA KE LIYE SHAYARI IN HINDI:

 

पापा के नाम से सीना तान कर चलते है
उनके सम्मान के लिए कुछ भी कर सकते है
प्यार भी उनसे उतना ही करते है
फिर भी नया जाने क्यू….
उन्हे गले लगाने से डरते हैं!!

 




हर धूप मे वो छाया बनकर मेरे लिए खड़े हैं,
हर मुश्किलों मे पहाड़ से अड़े हैं..
कैसे बाटूँ कोई एक ही दिन पिता के लिए
मेरे पापा मेरे लिए भगवान से भी बड़े हैं।

 

BAAP KE LIYE SHAYARI HINDI STATUS:

मैं उस पिता के लिए क्या ही लिख सकता हूँ
जिसकी लेखनी मैं खुद हूँ।।

baap ke liye shayari

Manoj Muntashir shukla Quotes on father:

मैं डरता नहीं
किसी मुश्किल किसी चुनैती कैसी आफत से नहीं डरता
मैं जनता हूँ..

अगर मेरे पैर में दुःख का काटा गड जायेगा
अगर मेरा वक़्त बिगड़ जायेगा
तो कोई है जो मेरे लिए भगवान से भी लड़ जायेगा

जब तक वो झुडियो भरे हाथ मेरे सर पर हैं
मेरी सान जिन्दा हैं, मेरी रवाब जिन्दा है
क़यामत भी आ जाये तो मेरा क्या बिगाड़ेगी
अभी मेरा बाप ज़िन्दा है…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top